दोस्तों मध्यप्रदेश में जितने भी विद्यार्थी हैं उनमें से कई ऐसे विद्यार्थी जरूर है जो कि इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानकारी नहीं होती और वह यह तय नहीं कर पाते कि आखिर उन्हें इंजीनियरिंग करने के लिए कौन से कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए l यदि विद्यार्थियों को पहले ही पता चल जाएगी मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन-कौन से हैं और कौन से कॉलेज में के लिए बेस्ट होंगे, तो इसके बाद उन्हें कॉलेज सिलेक्शन करने में काफी आसानी होगी l
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे लें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे लें? दोस्तों यदि आप मध्यप्रदेश से हैं या फिर मध्यप्रदेश के बाहर से, और आपने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम सुना होगा l यह एक इंजीनियरिंग कॉलेज है जहां पर आपको बीटेक 9 Branch मिल जाती है l इसी के साथ आप यहां एमटेक, एमसीए, एमएससी इत्यादि बड़े-बड़े कोर्स भी कर सकते हैं l कुछ ही विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिन्हें की जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया पता होती है, यह नहीं मालूम उनके लिए ही आर्टिकल बनाया गया है l
JEE Main देना है जरूरी
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने की पहली शर्त यही है कि आपको JEE Main exam देना होगा l आप जेईई मेन में पास हो या ना हो, आपकी बेहतर Rank आए या ना आए, आपको यह एग्जाम देना ही होगा l जो लोग जेईई में नहीं देते, वे लोग इस कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकते l बता दें कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए JEE Main में 70-80 Percentile लाना जरूरी है, तभी आप एक बेहतर ब्रांच में प्रवेश ले पाएंगे l हालांकि हर साल कटऑफ में बदलाव होता रहता है l आप अपना पूरा फोकस अभी JEE Main में करें l
किस काउंसलिंग से मिलेगा जेईसी में एडमिशन
दोस्तों आपको बता दें कि आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए Jossa counselling मे रजिस्ट्रेशन करना होता है, लेकिन जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश देने के लिए आपको MP DTE counselling मैं रजिस्ट्रेशन करना होगा l MP DTE काउंसलिंग के द्वारा मध्य प्रदेश के बड़े बड़े और छोटे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है l जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए भी आपको MP DTE counselling से होकर गुजरना पड़ेगा l
किस ब्रांच में मिलेगा एडमिशन
दोस्तों एमपीडीटीई काउंसलिंग में पहले आप का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा , उसके बाद Choice filling process से गुजरना होगा l जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा कॉलेज एवं उनकी ब्रांच का चयन करेंगे, इसके बाद रिपोर्ट निकलेगी और रिपोर्ट आपके रैंक के आधार पर बनाई जाती है l यदि आपके रैंक अच्छी होती है तो आपको जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस ब्रांच मिल जाएगी, और यदि आपकी रैंक मध्यम है तो आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच मिल जाएगी और यदि आपकी बैंक बहुत ही कम है तब आपको इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग ब्रांच मिल जाएगी l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |