दोस्तों मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा में आसानी हेतु बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू की गई थी, जो कि इस साल भी लागू की गई थी l इस योजना के बारे में वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि सामान्यता कक्षा दसवीं में 6 विषयों के पेपर दिए जाते हैं, जिसमें बेस्ट ऑफ फाइव योजना के अंतर्गत मात्र पांच विषय में पास होना पड़ता है l किसी कारणवश यदि विद्यार्थी एक विषय में फेल हो ही जाता है तो उसे पास ही माना जाता है l यही इस योजना का मुख्य कारण है l
बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं 2024 mp
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं 2024 mp | दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू की गई थी, इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह था कि कक्षा दसवीं के फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम की जाए और वह विद्यार्थी जो एक विषय में फेल हो जाता है तो उसे भी बात ही माना जाए l ध्यान रहे कि वर्ष 2024 में इस योजना के लागू होने की कोई गारंटी नहीं है l

अब बात करें की वर्ष 2024 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना होगी या नहीं, तो दोस्तों में जितना हमें लोगों से मालूम चला है, तो पता तो यही चला है कि वर्ष 2024 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना बंद कर दी जाएगी l कहने का अर्थ है कि यह योजना वर्ष 2023 तक ही सीमित थी l मुमकिन है कि 2024 में इस योजना को लागू नहीं किया जाएगा, जिसके कारण कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को कुल 6 विषयों में पास होना अनिवार्य होगा और इससे फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या फिर से बढ़ जाएगी l
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
- Mobile number ko bank account se kaise link kare
- रुक जाना नहीं की मार्कशीट कहां मिलेगी
बेस्ट ऑफ फाइव योजना कक्षा बारहवीं
दोस्तों मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं आयोजित कराई जाती है l बता दें कि दोनों ही कक्षा में कुल 6 विषयों के पेपर संपन्न कराए जाते हैं l बेस्ट ऑफ 5 योजना के तहत कक्षा 10वीं वालों को मात्र पांच विषय में पास होना पड़ता था, लेकिन कक्षा बारहवीं वालों को छह के छह विषयों में पास होना अनिवार्य था l वर्ष 2024 में यह योजना बंद कर दी जाएगी जिसके कारण कक्षा 10वीं वालों को भी कक्षा बारहवीं वालों की तरह ही मेहनत करनी पड़ेगी l यह योजना कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए नहीं बनाई गई थी l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |