10th Duplicate Marksheet Download : ओरिजिनल अंकसूची की अब नहीं ज़रुरत, अभी करें PDF डाउनलोड

10th Duplicate Marksheet Download | 12th Duplicate Marksheet Download | 10th Duplicate Marksheet PDF | 10th Duplicate Marksheet Print online

दोस्तों बहुत से विद्यार्थी जिनके पास कक्षा 10वीं एवं 12वीं की ओरिजिनल अंकसूची होती है, लेकिन इमरजेंसी में वह अंकसूची उनके पास नहीं होती l तो ऐसी स्थिति में उन्हें Marksheet Download करने का ख्याल आता है, लेकिन ऐसा कर पाना प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए संभव नहीं होता l क्योंकि विद्यार्थियों को सही जानकारी नहीं पता होती l लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपनी ओरिजिनल अंकसूची को जरूर Download कर सकते हैं l

10th Duplicate Marksheet Download

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की 10th Duplicate Marksheet Download कैसे करें … किस प्रकार हम अपनी 10th Duplicate Marksheet Print online कर सकते हैं l इसके अलावा हम Marksheet को PDF मैं कैसे save कर सकते हैं l तो दोस्तों अगर आप भी अपने अंकसूची को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Download करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आकर तक पढ़े l

10th Duplicate Marksheet Print online overview

Topic10th Duplicate Marksheet Download
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
Article typeMarksheet Download
Class10 & 12th
SessionAll years with 2023
ProcessOnline
Charges425/-
Payment modeOnline
PrintHard copy
Official websitempbse.mponline.gov.in

12th Duplicate Marksheet Download

दोस्तों मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए जो हम प्रोसेस बता रहे हैं वहीं प्रोसेस Class 12th Duplicate Marksheet Download करने की भी है l तो यदि आप कक्षा बारहवीं की अंकसूची डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप इसी प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं और अपने अंकसूची को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं l

10th Duplicate Marksheet Download
10th Duplicate Marksheet Download

10th Duplicate Marksheet Print online

दोस्तों मार्कशीट को आप चाहे तो Print भी कर सकते हैं l बशर्ते आपके पास प्रिंटर होना चाहिए और प्रिंटर का सेटअप कंप्यूटर से अच्छी तरह से होना चाहिए, अन्यथा आप को प्रिंट करने में परेशानी भी हो सकती है और आपका पैसा बर्बाद भी हो सकता है l

10th Duplicate Marksheet PDF

दोस्तों यदि आप अपनी अंकसूची को डाउनलोड नहीं करना चाहते बस केवल आप 10th Marksheet PDF format में प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन शुल्क पूरा देना होगा l यदि आप मार्कशीट को पीडीएफ में सेव कर लेंगे तो भविष्य में कभी भी आप इसे प्रिंट करा सकते हैं l

10th Duplicate Marksheet Download

दोस्तों नीचे हम जो भी steps बता रहे हैं उससे आप कक्षा बारहवीं अथवा कक्षा 10वी दोनों के लिए ही follow कर सकते हैं l इसके लिए आपको अपना रोल नंबर और कक्षा को ही बदलना होगा बाकी की प्रक्रिया एक समान रहेगी l आइए जानते हैं किस प्रकार हम घर बैठे 10th Duplicate Marksheet Download online कर सकते हैं :

  • 10th Duplicate Marksheet Download करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाना है,
  • उसके बाद आपको Counter Based Forms पर क्लिक करना है
12th Duplicate Marksheet Download
12th Duplicate Marksheet Download
  • अब आपको 6. serial no. पर Application Form पर क्लिक करना है
10th Duplicate Marksheet PDF
10th Duplicate Marksheet PDF
  • अब आपके सामने नीचे दिखाए गए पेज की तरह इंटरफ़ेस खुलेगा –
10th Duplicate Marksheet Print online
10th Duplicate Marksheet Print online
  • अब इसमें पूछी गई जानकारी भरे
  • उसके बाद Captcha भरे
  • अब आपको Get Document पर क्लिक करना है
  • दोस्तों अब आपको ₹425 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है
  • जवाब सफलतापूर्वक payment कर देंगे, तो आपके सामने Print Document की बटन active होगी
  • उस पर क्लिक करें
  • अब आपको अपने प्रिंटर में A4 साइज पेपर set करके रखना है
  • जैसे ही आप बटन पर क्लिक करते हैं, आप की मार्कशीट फ्रेंड होना शुरू हो जाएगी
  • और आप चाहे तो मार्कशीट का पीडीएफ फॉरमैट डाउनलोड कर सकते हैं

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे अपनी अंकसूची को डाउनलोड कर सकते हैं और शायद उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने अंकसूची को डाउनलोड कर सकेंगे l इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हम से जुड़े रहे l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment