12th ke baad jee ki taiyari kaise kare | जेईई मेंस का पेपर कैसे होता है | JEE में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए | जेईई मेंस की तैयारी के लिए कितने महीने चाहिए | कोचिंग के बिना आईआईटी की तैयारी कैसे करें | JEE Main में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है | jee करने से क्या होता है
JEE Main एक ऐसी प्रवेश परीक्षा है, जिसमें लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं और उनमें से कुछ ही लोगों का सिलेक्शन होता है l JEE Main की All India Rank के अनुसार ही हमें एक बेहतरीन कॉलेज मिलता है l कई विद्यार्थी अपनी स्कूल लाइफ में इतना इंजॉय करने में लग जाते हैं कि वह College life को बेस्ट बनाने के बारे में भूल जाते हैं l कॉलेज लाइफ तभी बेस्ट होती है, जब हमें हमारा ड्रीम कॉलेज मिलता है l
दूसरी एक वजह यह भी होती है कि अधिकतर विद्यार्थी कक्षा 12वीं में बोर्ड एग्जाम की दृष्टि से पढ़ाई करते हैं l मतलब कि उनका पूरा फोकस बोर्ड एग्जाम में टॉप करना हो जाता है, इस कारण भी कुछ विद्यार्थी JEE Main में फोकस नहीं कर पाते l JEE Main यही एकमात्र ऐसा है एग्जाम है जिससे हमें IIT, NIT,IIIT इत्यादि कॉलेज में प्रवेश मिलने की संभावना होती है, वरना IITs में एडमिशन बिना JEE qualify किए नहीं मिलता l
12th ke baad jee ki taiyari kaise kare
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 12th ke baad jee ki taiyari kaise kare | जेईई मेंस का पेपर कैसे होता है | JEE में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए | जेईई मेंस की तैयारी के लिए कितने महीने चाहिए | कोचिंग के बिना आईआईटी की तैयारी कैसे करें | JEE Main में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है | वह विद्यार्थी जोकि कक्षा 12वीं पास कर लेते हैं और अब वह drop लेकर JEE Main की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो उन्हें पहले एक Road map तैयार करना चाहिए l
Road Map एक ऐसा map होता है कि जिससे हमें पता चलता है कि किस समय हमें क्या पढना है और किस समय हमें revision करना है और किस समय हमें test देना है l या इसे यूँ समझें कि जिस प्रकार एक बढ़िया मकान बनाने से पहले घर का नक्शा बनाते हैं बिना नक़्शे के जिस प्रकार घर बनाना मुश्किल है, उसी प्रकार बिना roadmap के पढाई करना वह भी drop लेकर, एक बेवकूफी है l
Roadmap कैसे बनाये
दोस्तों roadmap आपको पहले तैयार करना चाहिए जिसके लिए आपको पहले ये समझना होता है कि आपके पास कितने महीने बचे हैं और कितना पढाई करना है l मान लीजिये की आपने कक्षा 12वीं पास कर ली है और अब मई का महीने शुरू हो चूका है तो ऐसे में आपके पास जून से लेकर जनवरी तक का समय है l यानिकुल आपके पास 8 महीने का समय है जिसमे से आपको न स्कूल जाने की tension है और न ही HW की चकल्लस l आपके पास पूरा 24 घंटा होता है जिसमे आप अगर अपना टारगेट JEE रखे तो आप सफल हो जायेंगे l
1 दिन का रूटीन क्या होना चाहिए
12th ke baad jee ki taiyari kaise kare : दोस्तों सबसे पहले तो आप ये देख लीजिये कि आप के पास कुल 24 घंटे हैं और अब आपको स्कूल भी नहीं जाना है l अर्थात आपके पास टाइम ही टाइम है l यदि हम मान ले कि आपने JEE की कोचिंग भी ज्वाइन की है तो आप कोचिंग में 3 घंटे देते होंगे l और 9 घंटे सोने का l इस हिसाब से आपके पास अब शेष 12 घंटे बचे हैं, इन 12 घंटों में यदि आप self study करते हैं तो आपको इन 8 महीने में बेहतरीन rank प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता है l
12th ke baad jee ki taiyari के लिए Roadmap
आइए जानते हैं कि हमारा 24 घंटे का Routine कैसा होना चाहिए l यदि हम स्कूल नहीं जाते, और कक्षा बारहवीं भी पास कर दिए हो l कुछ ऐसा होना चाहिए आपका routine
7am | बिस्तर से उठ जाना |
7:30 am – 9 am | पढ़ाई करना (किसी बोरिंग सब्जेक्ट या टॉपिक की) |
10 am – 1 pm | कोचिंग क्लासेस – Online/Offline |
1 pm – 2 pm | लंच |
2:30 pm – 5 pm | Revision (जितना 1 हफ्ते में पढ़ाई की है) |
5 pm – 7 pm | GYM, घर का कुछ काम |
7 pm – 9 pm | नए टॉपिक से पढ़ाई करें |
9 pm – 10 pm | कोचिंग का revision |
10 pm – 10:30 pm | डिनर |
10:30 pm – जब तक मन हो | Mathematics |
यह रहा पूरे 1 साल का Roadmap
Month | Topics | Holidays |
---|---|---|
June | Analyses syllabus & start from basic | 4 Days |
July | Complete 5 Chapters of minimum 2 subjects | 2 Days |
August | Complete 6 Chapters of minimum 2 subjects | 4 Days |
September | Complete All syllabus of minimum 2 subjects | 2 Days |
October | Revise the last 5th chapter from each subjects | 5 Days or 6 |
November | Revise the first 5th chapter from each subjects | No holiday |
December | Revise Complete syllabus with PCM subject or 2 only | No holiday |
January | Attend the test series with full marks | No holiday |
February | Enjoy | All days |
March | Revise the complete syllabus | 4 Days |
April | Boost the Percentile compare to previous result | after exam all days |
दोस्तों यदि आप इस Roadmap को follow नहीं कर सकते, तो आप इसे ठीक तरह से पढ़िए और अपने दिनचर्या के हिसाब से खुद का एक Roadmap तैयार कीजिए l आप अपनी सिचुएशन के अनुसार जागने का समय, सोने का समय, कोचिंग का समय, आपने कितनी अब तक पढ़ाई करनी है, उसको एनालाइज करना है l उसके बाद एक बढ़िया सा RoadMap तैयार कर दीजिए l
बिना रोड मैप के तैयारी करने पर आपकी पढ़ाई अधूरी रहेगी, आप पूरा सिलेबस नहीं पढ़ पाएंगे, या अगर आप पूरा पढ़ भी ले तो कुछ ऐसी चीजों को अब नहीं पढ़ पाएंगे जो की परीक्षा की दृष्टि से इंपॉर्टेंट होगी l अतः टाइम का सही इस्तेमाल करें, वहीं पर जोर दे जो काम की चीज है l फिजूल की चीजों पर ध्यान ना दें l 1 साल की मेहनत करें और सफलता प्राप्त करें l
Self study करके JEE में Top कैसे करें
दोस्तों अगर आप का टारगेट IIT, NIT से भी बड़ा है, मतलब कि आप JEE Main & Advance में Top करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरा होगा self study में करना होगा l क्योंकि self-study से ही आप खुद को मोटिवेट महसूस कर पाएंगे, और आपका मन भी नहीं भटकेगा l कोचिंग से आप टॉप नहीं कर पाएंगे, टॉप आप तभी कर पाएंगे जब आप स्वयं ही Topper जैसा feel करेंगे l
यदि आप Self study करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप JEE की दृष्टि से पॉपुलर किताबों का चयन करें l भले ही आप हिंदी मीडियम से हो या इंग्लिश मीडियम से l आपको सबसे पहले किताबें खरीदनी होंगी l उसके बाद आपको YouTube में JEE Main के लिए Best channel choice करना होगा l
आपको बता दें कि यदि आपके पास स्टडी मैटेरियल होता है तो आप पढ़ाई आसानी से कर पाते हैं l बिना स्टडी मटेरियल के आप कंफ्यूज रह जाते हैं और वक्त बीत ता जाता है l बेहतर गई है कि आप सबसे पहले स्टडी मैटेरियल का इंतजाम करें, उसके बाद लेक्चर के लिए आप यूट्यूब का पूरा लाभ उठाएं l इस तरह से अभी आप पढ़ाई करते हैं, अपने वक्त की कद्र करते हैं तो आप एक दिन जरूर टॉप करेंगे l
Online classes for JEE
दोस्तों बात करें ऑनलाइन कोचिंग की तो आज हमारे भारत में जगह जगह लोगों ने ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर दिया है l इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिल रहा है, जिनके पास पढ़ाई करने के लिए फीस नहीं है या उनका घर शहर से काफी दूर है और वह बड़े इंस्टिट्यूट में पढ़ाई नहीं कर पाएंगे l ऐसे लोगों को अब वही क्वालिटी की शिक्षा करें घर बैठे दी जा रही है l बात करें बेस्ट इंस्टिट्यूट की, तो दोस्तों यह तो आपको वही बता पाएगा जोकि JEE Main की कोचिंग online कर रहा है l
यदि यूट्यूब में आपने किसी कोचिंग के बारे में देखा है, तो आप डायरेक्ट उस कोचिंग को ज्वाइन ना करें, बल्कि उस कोचिंग का नाम लिखकर उसका अच्छी तरह से review चेक करें l ऐसा करने से आपको समझ आ जाएगा कि जो कोचिंग आप ज्वाइन करने सोच रहे हैं, वह आपकी पढ़ाई के लिए बेहतर होगी या नहीं l क्योंकि ऑफलाइन कोचिंग सेंटर में फीस लाखों तो होती ही है, लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट ऑनलाइन कोचिंग की फीस भी लाखों रुपए में लेते हैं, जो कि एक साधारण से विद्यार्थी के लिए दे पाना संभव नहीं l
परीक्षा नजदीक आ गई तैयारी नहीं कर पाए
दोस्तों यदि आपकी परीक्षा नजदीक आ चुकी है और आपने अभी तक इमानदारी से पढ़ाई नहीं की है, तो आप शांत रहें आप परेशान ना हो क्योंकि TouseefAcademy आपके साथ है l आप पढ़ाई करें या ना करें, आपके कैरियर का ख्याल हम जरूर रखेंगे l आइए जानें कि जब परीक्षा नजदीक आ जाए और तैयारी तब भी ना हो, तब क्या करना चाहिए l
ऐसी कंडीशन में अब आपको पढ़ाई करना बंद कर देना चाहिए केवल और केवल YouTube का सहारा लेकर JEE main classes देखनी चाहिए, भले ही घंटे घंटे के लेक्चर चलें, लेकिन आपको सिर्फ इमानदारी से देखना है समझना है l ऐसा करने से आप अपने समय का सही उपयोग करेंगे, और जेईई मेन एग्जाम की दृष्टि से जब आप एग्जाम हॉल में रहेंगे, तो प्रत्येक क्वेश्चन के आंसर को एनालाइज करने की क्षमता बढ़ेगी l
एग्जाम में पढा हुआ कुछ भी ना आए तो क्या करें
दोस्तों यदि आपने ठीक से पढ़ा से पढ़ाई नहीं की और एग्जाम हॉल में गए l जब आपके सामने Question open होता है और आप उसे पढ़ते हैं तब आपको लगता है कि आपने जो जो पढ़ा है उनमें से पूछा नहीं गया है l जबकि होता कुछ ऐसा है कि, पूछा वही जाता है जो सिलेबस में होता है, लेकिन हम वह नहीं पढ़ पाते जो सिलेबस में होता है और परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है l
जब कभी ऐसा होगी एग्जाम में जो क्वेश्चन पूछा गया है उसके आंसर आपको ना पता हो, तो सबसे पहला काम आपको यह करना है कि confidence बनाए रखें, क्योंकि यह JEE main exam है, इसमें आपको कॉपी नहीं भरना है, बल्कि एक tick करना है l यह tick mark आपके 1 marks नहीं बढ़ाता, बल्कि 4 बड़ा भी सकता है और 5 घटा भी सकता है l
ऐसी कंडीशन में जवाब क्वेश्चन को पढ़ें तो चार ऑप्शन में से किसी भी एक ऑप्शन पर टिक करके आगे बढ़े l ध्यान रहे कि आपको सभी प्रश्नों में इस तरह की हरकत नहीं करना है, आप केवल चुनिंदा प्रश्नों के साथ ही ऐसा करें l यदि आप सभी प्रश्नों में इस तरह का तुक्के बाजी करेंगे तो आपका marks 0 भी आ सकता है l बेहतर है कि आप 100% question में से 60% क्वेश्चन ही अटेंड करें l ऐसा करने पर कम अंक प्राप्त करने के बाद भी आपका Percentile अच्छा होगा l
कैसे होता है जेईई मेंस का पेपर
दोस्तों बात करें पेपर के पैटर्न की, तो JEE Main में तीनों को मिला करो question paper बनाए जाते हैं l यह Offline परीक्षा नहीं होती, बल्कि कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है l इसका हरगिस मतलब यह नहीं कि आप घर बैठे अपने कंप्यूटर में यह परीक्षा देंगे, बल्कि इसका मतलब यह है कि परीक्षा सेंटर में आपको कंप्यूटर में बैठाया जाएगा और कंप्यूटर में ही आपको इस परीक्षा का उत्तर देना है l जेईई मेंस का पेपर कक्षा 11वीं कक्षा-12वीं के सिलेबस से ही तैयार किया जाता है l
जेईई मेंस की तैयारी के लिए कितने महीने चाहिए
ऊपर जो हमने स्ट्रेटजी बताई है उसे पढ़कर आप समझ चुके होंगे कि 8 महीने JEE mains के लिए काफी होते हैं l अब आप सोचे कि आप से JEE ना हो पाएगा, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l क्योंकि आपको हम इस एग्जाम का एक Fact बता देते हैं, JEE Main में उसे अच्छे percentile नहीं मिलते, जितने सारे सवालों के जवाब दिए हैं l बल्कि उसके percentile बढ़ते हैं, जिसने कम सवालों का जवाब दिया, लेकिन जिसका जवाब दिया सही दिया l
कोचिंग के बिना आईआईटी की तैयारी कैसे करें
अगर आप सोच रहे हैं कि बिना कोचिंग ज्वाइन किए ही आप आईआईटी की तैयारी करें, तो आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं l लेकिन सबसे पहले आपको स्टडी मैटेरियल का इंतजाम करना होगा l जिसमें आपकी बुक, लेक्चर, टेस्ट सीरीज, प्रीवियस क्वेश्चन पेपर यह सभी होना चाहिए, ताकि आपको किसी भी कोचिंग की जरूरत ही ना पड़े l ध्यान रहेगी आज के समय में भी काफी ऐसे लोग हैं जोकि यूट्यूब का सहारा लेकर अपनी पढ़ाई को boost कर रहे हैं और सफलता प्राप्त कर रहे हैं l
आईआईटी की तैयारी करने का मतलब है JEE की तैयारी करना l कक्षा 12वीं पास करने के बाद यदि आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं लेते और आप सीधा आईआईटी जाना चाहते हैं, तो आपको JEE Main & Advance को qualify करना पड़ेगा l यदि आप JEE क्वालीफाई कर देते हैं तो आपको आसानी से IIT, IIIT, NIT etc मिल जाएगा l ध्यान रहे कि आपको इस 1 साल को अच्छे से गुजारना है, वरना आप आयआयटी नहीं कर पाएंगे और फिर से आपको लगाकर मेहनत करना होगा l
आईआईटी के लिए जरूरी है JEE
दोस्तों आपको बता दें कि प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आप का मात्र कक्षा 12 वीं पास होना जरूरी है l लेकिन अगर आप आयआयटी जैसे कॉलेज की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको JEE जैसे बड़े प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा l इस एग्जाम की बात ही अपने आप में निराली है l ध्यान रहे कि आपको JEE Main & Advance दोनों ही क्वालीफाई करना होगा क्योंकि केवल JEE Main क्वालीफाई करने पर आपको मात्र Govt. Colleges मिलते हैं l आईआईटी नहीं मिलता l
JEE Main में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें?
दोस्तों हमने जो 8 महीने की RoadMap प्रोवाइड की है यदि आप इसे फॉलो नहीं कर पाते और स्वयं भी अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं कर पाते, तो आप तो लगता होगा कि आप JEE main में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l JEE Main एक MCQs type परीक्षा होती है, इसमें आपको लिखना नहीं होता, बस चार ऑप्शन में से कोई एक सेलेक्ट करना होता है l
यदि आप जेईईमेन में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सभी के सभी प्रश्नों को अटेंड नहीं करना है, बल्कि उन प्रश्नों को पहले अटेंड करें जो आपसे आता है l उसके बाद जो प्रश्न का उत्तर नहीं पता, उसने आपको randomly tick करते जाना है, लेकिन सभी प्रश्नों के लिए ऐसा नहीं करना है l यदि आप कोशिश सिलेक्टेड प्रश्नों के लिए randomly tick करके आते हैं, और कुछ प्रश्नों के उत्तर छोड़ देते हैं l तो आपको JEE Main में अच्छे मार्क्स मिलेंगे, और आपकी बेहतर rank रहेगी l
12th ke baad JEE Main के फायदे
दोस्तों यदि आप JEE Main exam देते हैं तो ऐसे में आपको बहुत से लाभ मिलते हैं l हमने कुछ लाभ नीचे बताया है
- विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के योग्य होता है
- विद्यार्थी को IIIT, Govt. engineering college में आसानी से प्रवेश मिल जाता है
- विद्यार्थी के मेहनत करने की क्षमता बढ़ जाती है
- विद्यार्थी आगे चलकर मेहनती बनता है और अपने काम को smartwork की तरह पूरा करता है
JEE Main NCERT Book से
दोस्तों अगर आप सीरियसली JEE की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको class 11 – class 12 NCERT Book अच्छी तरह पढ़ना होगा, क्योंकि NCERT concept से ही JEE main में प्रश्न पूछे जाते हैं, यदि आप अच्छी तरह से हैं NCERT Book पढ़ लेते हैं तो आपको चार में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करने में आसानी होगी l और आप बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकेंगे l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि 12th ke baad jee ki taiyari kaise kare | जेईई मेंस का पेपर कैसे होता है | JEE में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए | उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप JEE Main में बेहतरीन रैंक प्राप्त करेंगे और IIT जैसे बड़े कॉलेज में इंजीनियरिंग करेंगे l यदि पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें l इसी तरह के अपडेट पाने के लिए TouseefAcademy पर विजिट करें l
FAQs related to 12th ke baad jee ki taiyari kaise kare
आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए कितने नंबर चाहिए?
दोस्तों अगर आप आज आईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो इस में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE main के साथ-साथ JEE advance भी qualify करना पड़ेगा और उसमें अच्छे अंक प्राप्त करना होगा l
क्या हम यूट्यूब से JEE preparation कर सकते हैं?
बिल्कुल! आप घर बैठे मात्र यूट्यूब देखकर तुम्हें JEE की तैयारी कर सकते हैं, क्योंकि यदि आप कोचिंग ज्वाइन करते हैं तो आप सर्विस स्टडी इतनी नहीं कर पाएंगे, जितना कि आप सेल्फ स्टडी बिना कोचिंग के करते हैं l
JEE Main में किस प्रकार का प्रश्न पूछा जाता है?
दोस्तों JEE Main में NCERT concept based question पूछे जाते हैं, जिसका आंसर हमको चार ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके देना पड़ता है l
JEE में Negative marking कैसे करते हैं?
दोस्तों JEE Main में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित किए गए हैं l यदि हम एक प्रश्न का सही उत्तर देते हैं तो हमें 4 अंक मिलते हैं और यदि हम एक प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो हमारा एक अंक घट जाता है, हालांकि एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर हमारा एक अंग नहीं करता बल्कि हमारे 5 अंक का नुकसान होता है l
JEE का फुल फॉर्म क्या है?
JEE का फुल फॉर्म – Joint Entrance Exam होता है l
12th ke baad jee ki taiyari kaise kare | जेईई मेंस का पेपर कैसे होता है | JEE में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए | जेईई मेंस की तैयारी के लिए कितने महीने चाहिए | कोचिंग के बिना आईआईटी की तैयारी कैसे करें | JEE Main में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है | jee करने से क्या होता है
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |