12th ke bad career option : इंजीनियरिंग/डॉक्टर के अलावा और भी हैं रास्ते

12th ke bad career option : इंजीनियरिंग/डॉक्टर के अलावा और भी हैं रास्ते | 12th के बाद मिलता है चौराहा | 12th के बाद Graduation के लिए Best Course | 12th के बाद कर सकते हैं Diploma

दोस्तों जो विधार्थी बिना किसी के गाइडेंस के पढाई करते चले जाते हैं और आगे के बारे में नही सोचते हैं तो कक्षा 12वीं पास करने के बाद वह बुरी तरह फंस जाते हैं कि अब आगे उनके लिए बेस्ट ऑप्शन क्या हो सकता है जिससे उनका करियर बन जाए तो अगर आप भी ऐसे ही विधार्थी हैं जिन्होंने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे स्कोर करने के उद्देश्य से पढ़ी तो फिर आपको ये आर्टिकल ज़रूर पढना चाहिए और अपने लिए सही डायरेक्शन को चुनना चाहिए l

12th ke bad career option

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि 12th ke bad career option कौन-कौन से हैं l दोस्तों जैसा कि बचपन से ही हमें दो चीज़े अक्सर सुनने को बहुत मिलती है एक इंजीनियर और दूसरा डॉक्टर, लेकिन क्या करियर के लिए केवल यही दो रास्ते हैं जिनसे हमारा भविष्य उज्जवल बन जाए?? नहीं दोस्तों ऐसा नहीं है क्योंकि करियर केवल इन्हीं दो में नहीं है बल्कि 12वीं पास करने के बाद हमारे सामने इन दो के अलावा और भी बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं l

12th ke bad career option overview

Topic12th ke bad career option
OrganizationTouseef Academy
Session2024
Article typeCollege Life
Class12th
EligibilityPass in 12th with 50% Marks
InstituteCollege or University
TA Hometouseefacademy.com

12th के बाद मिलता है चौराहा

दोस्तों जब हम रास्ते में सफ़र कर रहे होते हैं तो सीधे जाते-जाते हमें एक ऐसा भी पथ मिलता है कि जिसके बाद एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई रास्ते खुल जाते हैं और हमें फिर समझ नहीं आता है कि किस रास्ते से मंजिल पर जाए l हां लेकिन यदि हमें मंजिल पता हो तो हम सही रास्ते का चयन कर सकते हैं और अगर हमें मंजिल ही न मालूम हो तो सही रास्ते भी हमें गलत मंजिल पर ले जाएँगे l

12th ke bad career option
12th ke bad career option

कहने का अर्थ है कि कक्षा 12वीं पास करने के बाद हमें कॉलेज जाना होता है और आप जानते ही हैं कि कॉलेज सिर्फ एक नहीं होता और न ही एक प्रकार का, बल्कि हमें अपने टारगेट के अनुसार कॉलेज का चयन करना होता है l जैसे जो लोग इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ जाना होता है, जो लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं तो वह मेडिकल कॉलेज के तरफ जाते हैं और इसी प्रकार जिनका कोई असल टारगेट नहीं होता है तो वह ग्रेजुएशन के लिए या तो BSc, BA अथवा बी.टेक भी कर लेते हैं l

12th के बाद Graduacccction के लिए Best Course

दोस्तों यदि आप कक्षा 12वीं के बाद केवल ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज जाना चाहते हैं या पढाई करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन ये हैं कि आप BCA, BSc, BA जैसे कोर्स करें, क्योंकि इन कोर्स में आपको ज्यादा पढाई नहीं करना होता है और कॉलेज में फोकस के साथ पढने की भी आवश्यकता नहीं होती है l इसके अलावा यदि आप B.Tech ग्रेजुएशन के लिए करते हैं तो ये सही फैसला नहीं है l

12th के बाद कर सकते हैं Diploma

दोस्तों यदि आप किसी फील्ड में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आप चाहे तो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के बाद भी डिप्लोमा कर सकते हैं l डिप्लोमा में जैसे – DCA, PGDCA, या आईटीआई में कोई भी ब्रांच से डिप्लोमा कर सकते हैं l इसके करने के भी बड़े फायदे हैं और सरकारी नौकरी भी इस ऑप्शन से मिल जाती है l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment