8वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE | 8th class Marksheet correction | marksheet me name kaise change kare | 6 7 5 ki marksheet kaise sudhare | 8th marksheet correction process
दोस्तों अगर आप राजस्थान बोर्ड से हैं या फिर अन्य किसी राज्य से हैं और आप कक्षा आठवीं की अंकसूची में किसी भी प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके बड़े ही काम आने वाली है l अक्सर देखा जाता है कि जब हम एक ही स्कूल से दूसरे स्कूल में अपना प्रवेश लेते हैं तो हमारा नाम में या माता-पिता के नाम में गड़बड़ी हो जाती है l कभी स्पेलिंग मिस्टेक हो जाती है तो कभी जन्मतिथि में गड़बड़ी हो जाती है l इस तरह की गड़बड़ी को अनदेखा ना करें, बल्कि जल्दी से जल्दी अपनी अंक सूची में सुधार कराएं l
8वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE
आज के इस आर्टिकल में हम आप को विशेष रूप से कक्षा आठवीं की अंकसूची में संशोधन करने की प्रक्रिया बताएंगे l दोस्तों आपको बता दें कि कक्षा बारहवीं या 10वीं की अंकसूची में यूं ही गड़बड़ी नहीं होती, बल्कि कक्षा आठवीं की अंकसूची में गड़बड़ी होने की वजह से हमारी बोर्ड की अंकसूची भी गड़बड़ हो जाती है l जब हमें पता चल जाए कि हमारी पिछली अंकसूची में गड़बड़ी हो गई है तो बेहतर है कि जल्दी से जल्दी उसमें संशोधन कराएं, वरना जब हम कक्षा दसवीं अथवा कक्षा बारहवीं में पहुंचेंगे तो यही गड़बड़ी हमारी बोर्ड की अंकसूची में भी पाई जाएगी, जिसमें सुधार कराना काफी मुश्किल हो जाता है l
8th class Marksheet correction overview
Topic | 8वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE |
Organization | Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer |
State | Rajasthan |
Session | 2023 |
Process | Offline |
Apply mode | Offline |
Document type | Marksheet |
Class | 1 to 8th |
Required documents | Mentioned in below |
Charges/fees | please read article carefully |
Official website | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
Marksheet me name kaise change kare
दोस्तों कक्षा आठवीं की अंकसूची में संशोधन कराने से पहले आपके पास स्कूल के जितने भी डॉक्यूमेंट है उन सभी दस्तावेज में चेक करें कि जो गलती कक्षा आठवीं की अंकसूची में हुई है वही गलती किस-किस दस्तावेज में हुई है l मान लीजिए कि वही गड़बड़ी कक्षा छठवीं की अंकसूची में भी हुई है तो अब आप सबसे पहले कक्षा छठवीं की अंक सूची में संशोधन कराएं l
यदि कक्षा सातवीं तक सभी अंकसूची एवं प्रमाण पत्र में आपका नाम जन्मतिथि वगैरा सही है, केवल कक्षा आठवीं की अंकसूची में गड़बड़ी हुई है तो दोस्तों अब आप आसानी से कक्षा आठवीं की अंकसूची में संशोधन करा सकते हैं l इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लेना है और उन्हें स्कूल ले जाकर जमा करना है l
8th class Marksheet correction required documents
दोस्तों कक्षा आठवीं की अंकसूची में संशोधन करने के लिए आपके पास स्कूल के ही कुछ दस्तावेज होना चाहिए इसके अलावा आपको एक आवेदन पत्र भी लिखना होगा l नीचे हमने तरीका बताया कि किस प्रकार आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं, इससे पहले आइए जान लेते हैं कि किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूरत :
- आवेदन पत्र
- दाखिल खारिज
- कक्षा छठवीं की टीसी
- कक्षा आठवीं की टीसी
- कक्षा 1 से लेकर 7 तक की अंकसूची
कक्षा आठवीं की अंकसूची में संशोधन के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी
अनुपमा माध्यमिक विद्यालय
संस्कार परिसर, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
विषय : कक्षा आठवीं की अंकसूची में संशोधन करने बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं राजेश वर्मा आपकी स्कूल का छात्र हूं और कक्षा आठवीं की पढ़ाई भी आपके ही साला से किया हूं l अभी वर्तमान में मैं कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हूं l महोदय मेरे कक्षा आठवीं की अंकसूची में किसी कारणवश जन्मतिथि में गड़बड़ी हो गई है, जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं l
अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा आठवीं की अंकसूची में जल्दी से जल्दी संशोधन करने का कष्ट करें l आवेदन पत्र के साथ मैंने सभी कक्षाओं की मार्कशीट की छाया प्रति भी प्रदान की है l
धन्यवाद
अंकसूची में जन्मतिथि : 28/04/2004 आपका आज्ञाकारी शिष्य
सही जन्मतिथि : 28/09/2004 राजेश वर्मा
कक्षा : दसवीं
दिनांक
8th marksheet correction process
दोस्तों अब आपको समस्त दस्तावेज और आवेदन पत्र लेकर स्कूल जाना है और यह सभी दस्तावेज अपने हेड मास्टर को जमा करना है l इसके बाद आप की अंकसूची में संशोधन कर दिया जाएगा l यदि आपकी अंक सूची में संशोधन ना किया जाए, तो आप डुप्लीकेट अंकसूची के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आपकी सही जानकारी (सही जन्म तिथि) लिखी जाएगी l
- Rajasthan Board Marksheet Correction Online
- कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें
- Rbse Board Ajmer helpline Number
- College Admission fraud alert : कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कक्षा आठवीं की अंकसूची में किस प्रकार संशोधन करें l यदि स्कूल वाले आप की मार्कशीट में संशोधन ना करें तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको इसका भी हल देंगे l इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |