ABC ID क्या होता है : बिना इसके नहीं दे पाओगे एग्जाम, जानिए कैसे बनाये एबीसीडी कार्ड | ABC ID card online apply | ABC ID kya hota hai | ABC Card ke fayde | कौन लोग बनवा सकते हैं ABC Card | ABC ID Card कैसे बनाएं
दोस्तों आज हम बताएंगे की Abc card है क्या? आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे ABC ID क्या होता है और इसे हम कैसे बनाएं इसकी प्रक्रिया के बारे मे बात करें तो दोस्तों अगर आप किसी कॉलेज में यह यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं तो आपको यह कार्ड बनाना बहुत जरूरी होता है l
ABC ID क्या होता है
यह कार्ड क्यों जरूरी है मैं आपको इस आर्टिकल में बताएंगे ABC ID एबीसी कार्ड कैसे बनाते हैं ? और एबीसीड कार्ड है क्या ? अगर आपके पास एबीसी कार्ड नहीं है तो क्या होगा आपके एग्जाम में बैठने दिया जाएगा कि नहीं जाएगा l दोस्तों आपको बता दें कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट के लिए एबीसी कार्ड बनवाना जरूरी हो गया है l
ABC ID/एबीसी कार्ड पर ही स्टूडेंट का रिकॉर्ड ट्रैक किया जाता है इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी इसमें आपको हम इसके फायदे भी बताएँगे l यह देश में UGC की तरफ से स्टूडेंट के लिए Academic Bank of credits पोर्टल के सहारे स्टूडेंट को दिया जाता है l
ABC ID card online apply overview
Topic | ABC ID क्या होता है |
Organization | University Grants Commission |
Session | 2024 |
Article type | ID Card |
Document | ABC Card |
Institute | College/University |
Eligibility | Graduation |
Beneficiary | Affliated college |
Official website | www.abc.gov.in |
ABC ID kya hota hai
दोस्तों एबीसी कार्ड का फुल फॉर्म Academic Bank of credits होता है l दोस्तों जानते हैं एबीसीडी कार्ड है क्या तो दोस्तों एबीसी कार्ड एक स्टूडेंट की पहचान होती है जिसमें स्टूडेंट का सारा रिकॉर्ड ट्रैक किया जाता है यह एक प्रकार का स्टूडेंट का परिचय पत्र कहलाता है यह Academic Bank of credits पोर्टल के सहारे स्टूडेंट को दिया जाता है दोस्तों इसमें स्टूडेंट को ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी एक प्रोफाइल बनानी पड़ती है और इसमें हर स्टूडेंट को 12 अंकों की यूनिक नंबर दिए जाते हैं जो उसका एबीसी कार्ड नंबर होगा और जब भी कोई उसने इस साइट पर आकर अप्लाई करेगा तो उसको यह सब चीज मिल जाएंगे l
ABC Card ke fayde
दोस्तों आपको बता दे एबीसी कार्ड के तहत स्टूडेंट को उनकी आवश्यकता के अनुसार पढ़ाई पूरी करने की छूट दी जाती है और स्टूडेंट को इस कार्ड के माध्यम से संबंधित संसाथानक के तहत उनके पढ़ाई के अनुसार उनके अंक को क्रेडिट किए जाते हैं इससे एक फायदा और है जिस स्टूडेंट का एबीसी खाता है वह फिर से अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं l
कौन लोग बनवा सकते हैं ABC Card
दोस्तों अपने सब कुछ जान लिया आपने आपको बता दूं एबीसी कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है इसके लिए यह जरूरी है के जो उच्च शिक्षा जैसे डिप्लोमा डिग्री यदि प्राप्त करना चाहते हैं वह स्टूडेंट यह कार्ड बनवा सकते हैं और आप अगर फिर से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एबीसी कार्ड बनवा सकते हैं l
ABC ID Card कैसे बनाएं
आइये दोस्तों अब हम जानते है कि कैसे हम घर बैठे ABC ID Card के लिए आवेदन कर सकते हैं l
- 1. एबीसी आईडी कार्ड बनाने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले Academic Bank of Credits (ABC) की ऑफिसियल वेबसाईट abc.gov.in पर जाना है ।
- यहाँ होम पेज पर आपको दाहिने ओर My Account का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको My Account सेक्शन मे 2 ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- यदि आपका DigiLocker Account है तो उस पर क्लिक करे अन्यथा Sign up पर क्लिक करे
- सफलतापूर्वक सिग्न इन करने के बाद आपको अपने संस्था की जानकारी भरना है
- ABC Card के लिए मांगी गई शैक्षणिक सम्बंधित सही जानकारी भरें
- उसके बाद आवेदन को submit करें
- अब अपने ABC कार्ड के लिए successfully apply कर दिया है l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ABC Card क्या होता है, किसे बनवाना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं l किस प्रकार आप घर बैठे इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं l उम्मीद करते है कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी अपने लिए ABC ID Card बना सकेंगे l दोस्तों University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |