Advocate kaise bane : kya hai LLB Law, Wakeel , 12th के बाद ऐसे करें preparation

Advocate kaise bane : kya hai LLB Law, Wakeel , 12th के बाद ऐसे करें preparation | Law kya hota hai | Careen in Advocate | 12th ke bad wakeel kaise bane | law ke liye kounsa course kare

Advocate kaise bane

दोस्‍तों इस Article में हम देखेंगे की हम Advocate कैसे बन सकते हैं । दोस्‍तों आपके मन में यह सवाल तो जरूर उठता होगा की Advocate बन्‍ने के लिए हम class 10th के बाद कोनसे Subject चुनें क्‍या हम Mathematics लें, क्या हम biology लें, क्‍या हम commerce लें या Arts लें तो दोस्‍तों आपको बता दूँ की अगर आप Advocate बन्‍ने के लिए class10th के बाद कोई सा भी subject चुनें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आप कोइ से भी subject से Advocate बन सकते हैं। Advocate बनने के लिए आपको किसी भी subject से 12th pass होना होगा।

तो दोस्तों हमने केवल अभी class 12th की ही बात की है केवल class 12th पास करने से सीधे Advocate नही बन सकते उसके लिए हमें class 12th के बाद LLB की degree करनी होगी।

Advocate kaise bane
Advocate kaise bane

क्या class 12th के बाद सीधे LLB का course कर सकते हैं

तो दोस्तों अब बात यह आती है की क्‍या अपन class 12th के बाद सीधे LLB का course कर सकते हैं तो दोस्‍तों में आपको बता दूँ की आप LLB का course class 12th के बाद भी कर सकते हैं और किसी भी विषय से graduation करने के बाद भी कर सकते हैं। यह सब आप पर depend करता है की आपको LLB का course कब करना है अगर आप LLB का course class 12th के बाद करते हैं तो आपको LLB का course 5 साल का करना पड़ेगा और अगर आप LLB का course किसी भी विषय से graduation करने के बाद करते हैं तो आपको LLB का course 3 साल का करना पड़ेगा l

तो दोस्‍तों बात वहीं आती है की यह सब आप पर depend करता है की आप LLB का course कब करना चाहते हैं अगर आप class 12th के बाद करेंगे तो आपको 5 साल लगेंगे और अगर आप graduation करने के बाद करेंगे तो आपको 3 साल graduation में लगेंगे और 3 साल LLB के course में लगेंगे तो total हो जाएंगे 6 साल तो जाहिर सी बात है लोगो को फायदा तो 5 साल वाले LLB के course में होगा क्‍योंकि इसमें उनका 1 साल बच जाएगा लेकिन वो 6 साल वाला course उन students के लिए है जिसने किसी भी विषय में graduation कर लिया है और अब advocate बन्‍ना चाहते हैं तो अब वो 3 साल का LLB course कर सकते हैं।

क्या LLB करने के बाद advocate बन जाते हैं

तो दोस्तों अब बात यह आती है की क्‍या अपन LLB का course करने के बाद सीधे बन जाते हैं के नहीं तो दोस्‍तों में आपको बता दूँ की आप LLB का course करने के बाद direct advocate नहीं बनते। LLB करने के बाद bar council of India एक exam कराती है जिसका नाम है All India Bar Examination(AIBE) आपको advocate बनने के लिए यह exam clear करना होता है । यह exam clear करने के बाद आप advocate बन जाते हैं और अब आप अब आप court में practice कर सकते हैं और किसी भी व्‍यकित को किसी भी case के बारे में सलाह देने के साथ उस व‍यक्ति का court में case भी लड़ सकते हैं और उस वयक्ति को इंसाफ दिला सकते हैं।

तो दोस्तों इस Article में हमने देखा कोई भी व्‍यकित advocate कैसे बन सकता है। उम्‍मीद करता हूँ की आपको यह Article पसंद आया होगा और इसी तरह की Important information प्राप्‍त करने के लिए हमारे channel से जुड़े रहें धन्यवाद।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment