डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन MP | Application for duplicate marksheet in hindi

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन MP | Application for duplicate marksheet in hindi | मार्कशीट खो जाने पर एप्लीकेशन इन हिंदी | कक्षा छठवीं से बारहवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट मिलेगी ऐसे

दोस्तों अगर आप की ओरिजिनल मार्कशीट कहीं गुम हो गई है और आपको अर्जेंट में नई मार्कशीट चाहिए तो इसके लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं l कक्षा 1 से लेकर कक्षा नौवीं तक की मार्कशीट आपको स्कूल से प्राप्त हो जाएगी l कक्षा 11 वीं की मार्कशीट भी आप स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की मार्कशीट के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा l

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन MP

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन MP लिख सकते हैं l आपको हम बताएंगे कक्षा छठवीं से बारहवीं की Duplicate marksheet कैसे मिलेगी l मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं की माशूर तो हर कोई संभाल कर सकता है, लेकिन कक्षा पहली से लेकर 9वी तक की मार्माकशीट को कोई अहमियत नहीं देता, लोगों को लगता है की भविष्य में उन्हें इनकी ज़रुरत नहीं होगी, लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि प्रत्येक कक्षा की मार्कशीट आपके पास होना चाहिए l

Application for duplicate marksheet in hindi

दोस्तों अगर आप ने कक्षा 10वीं या कक्षा बारहवीं या कक्षा आठवीं तक स्कूल से पढ़ाई कर ली है तो आपको सभी दस्तावेजों के साथ इनकी अंकसूची भी अच्छी तरह से संभाल कर रखना चाहिए l यदि आपकी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की किसी भी कक्षा की मार्कशीट गुम हो गई है और ढूंढने पर नहीं मिल रही है l तो आप आसानी से उसके लिए आवेदन कर सकते हैं l जिसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई जा रही है l

मार्कशीट खो जाने पर एप्लीकेशन इन हिंदी overview

Topicडुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन MP
OrganizationMPBSE
BoardMP Board
DocumentMarksheet
YearAny session of classes
Apply modeOffline
Class1st – 12th
Official websitempbse.nic.in

कक्षा पहली से लेकर 9 वीं की मार्कशीट कैसे मिलेगी

अगर आपकी 1 से लेकर 9 के बीच किसी भी कक्षा की मार्कशीट गुम हो गई है और आपको उस मकसूद की जरूरत है, तो उसके लिए आप डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं l कक्षा 1 से लेकर 9 के बीच किसी भी तरह की मार्कशीट के लिए आपको स्कूल जाना होगा, जहां से आपने उस कक्षा को पास किया है l वहां आपको डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन जमा करना होगा, आवेदन लिखने का तरीका नीचे बताया गया है l

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन MP
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन MP

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन Class 1st – 9th

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी

नीचेकेता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शांति नगर, इंदौर (म.प्र.)

विषय : डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के संबंध में l

महोदय जी,

निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा 12वीं का छात्र हूं l मैंने आपके स्कूल से कक्षा छठवीं वर्ष 2016 में प्रथम श्रेणी से पास की थी l मेरी कक्षा छठवीं की मार्कशीट कहीं गुम हो गई है और ढूंढने पर भी मुझे नहीं मिल रही है l मुझे इस समय कक्षा छठवीं की मार्कशीट की सख्त जरूरत है l

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे कक्षा छठी की डुप्लीकेट मार्कशीट प्रदान करें, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

दिनांक

प्रार्थी

राजू यादव

कक्षा छठवीं

सत्र 2016

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन Class 11th

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी

नीचेकेता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शांति नगर, इंदौर (म.प्र.)

विषय : डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के संबंध में l

महोदय जी,

निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा 12वीं का छात्र हूं l मैंने आपके स्कूल से कक्षा ग्यारहवीं वर्ष 2021 में प्रथम श्रेणी से पास की थी l मेरी कक्षा ग्यारहवीं की मार्कशीट कहीं गुम हो गई है और ढूंढने पर भी मुझे नहीं मिल रही है l मुझे इस समय कक्षा ग्यारहवीं की मार्कशीट की सख्त जरूरत है l

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे कक्षा ग्यारहवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट प्रदान करें, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

दिनांक

प्रार्थी

राजू यादव

कक्षा ग्यारहवीं

सत्र 2021

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन Class 10th- 12th

कक्षा 10वीं या 12वीं की मार्कशीट गुम हो गई है और आप परेशान है कि किस प्रकार माध्यमिक शिक्षा मंडल ऑफिस जाकर डुप्लीकेट मार्कशीट बनवाई जाए, तो दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको MPBSE Office, Bhopal जाने की जरूरत नहीं है l

अगर आप कक्षा 10वीं या 12वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, डुप्लीकेट मार्कशीट प्रिंट होकर सीधे आपके घर आएगी l कक्षा दसवीं या 12वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अगर आप जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें l

Apply for Duplicate Marksheet CLICK HERE

कैसे मिलेगी स्कूल से डुप्लीकेट मार्कशीट

दोस्तों जब आप डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र लिख देंगे तो उसके बाद आपको संबंधित स्कूल में ले जाकर आवेदन पत्र जमा करना होगा l प्राचार्य डुप्लीकेट मार्कशीट बनाने के लिए आपसे कुछ चार्ज देंगे और उसके बाद आपको डुप्लीकेट मार्कशीट बनाकर दे दी जाएगी l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया की Application for duplicate marksheet in hindi कैसे लिखना है | कक्षा पहली से बारहवीं की Duplicate marksheet कैसे मिल सकती है l उम्मीद करते हैं कि अब आपको डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं आएगी, यदि आप प्रस्तावित की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछें l

FAQs – मार्कशीट खो जाने पर एप्लीकेशन इन हिंदी

कक्षा नौवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे मिलती है

दोस्तों के लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा और संबंधित स्कूल में जमा करना होगा, फिर आपको डुप्लीकेट मार्कशीट बनाकर दे दी जाएगी l

क्या डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए एफिडेविट भी बनवाना पड़ता है

दोस्तों अगर आपकी स्कूल वाले आवेदन पत्र स्वीकार ना करें, तब आप एफिडेविट बनवा कर भी आवेदन पत्र के साथ जमा कर सकते हैं l जिसके बाद आपकी स्कूल वाले डुप्लीकेट मार्कशीट दे देंगे l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment