Application for name correction in school records | How to correct name in school record | स्कूल के रिकॉर्ड में संशोधन करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
दोस्तों स्कूल में हम बचपन में ही एडमिशन लेते हैं और उस टाइम जब नाम और जन्मतिथि वगैरा पूछी जाती है तो कुछ न कुछ मिस्टेक हो जाती है, जिससे फिर यही गड़बड़ी पासपोर्ट बनते समय भी सामने आती है l कभी student के नाम में गलती तो कभी माता – पिता के नाम में गलती, तो कभी जन्मतिथि में गड़बड़ी हो जाती है l ले देकर यह छोटी से छोटी लापरवाही आगे चलकर बड़ी मुसीबत बनती है l किसी मुसीबत को खत्म करने के लिए हम आपको बताएंगे कि स्कूल के रिकॉर्ड में संशोधन करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें l
Application for name correction in school records
आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे Application for name correction in school records … दोस्तों अगर आप अभी स्कूल पढ़ रहे हैं और आपकी किसी भी कक्षा की अंकसूची में कोई गड़बड़ी हो गई है, चाहे आपके नाम में, या आपके माता पिता के नाम, या जन्म तिथि मैं तो आप इसे अनदेखा ना करें बल्कि जल्दी से जल्दी संशोधन करा दो, वरना बाद में आपको बड़ी मुसीबत का सामना करना होगा l
दोस्तों अकेले में होता यह है कि हम बचपन में जब स्कूल में प्रवेश लेते हैं तो हमें ज्यादा जानकारी नहीं है, कई बार शिक्षकों की मिस्टेक से हमारे नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है और यही दिक्कत आगे चलते चलते कक्षा दसवीं के अंकसूची तक पहुंच जाती है और उसके बाद यही दिक्कत कक्षा बारहवीं मैं भी समा जाती है l और उसके बाद हमें होता है पछतावा, और हमें लगता है कि तुम जैसी अंकसूची नाम है, वैसे ही रहने दो, जबकि यह आगे आने वाली परेशानी का आधार बन चुकी है l
How to correct name in school record overview
Topic | Application for name correction in school records |
Article type | School Record Correction |
Class | 1 to 12th |
Process | Offline |
Fees | Depend on School |
Requirements | Please read article carefully |
Home Page | touseefacademy.com |
दोस्तों आपको पहले बताना चाहता हूं कि अंकसूची में जो भी गलतियां हो जाती हैं उसमें आसानी से सुधार कर दिया जाएगा, लेकिन अगर दाखिला खारिज में कोई गलती होती है तो उसका जिम्मेदार स्कूल नहीं होता l कहने का अर्थ है की जो नाम, जन्मतिथि, अभिभावकों की जानकारी दाखिल खारिज में है वही वैध माना जाएगा और उसी के आधार पर आपकी अंकसूची में संशोधन किया जाएगा l तो अगर आपके दाखिल खारिज में आपकी सभी जानकारी सही है, तो आपकी प्रत्येक अंक सूची में संशोधन कर दिया जाएगा, अन्यथा आप दाखिल खारिज संशोधन नहीं करा सकते हैं l
स्कूल के रिकॉर्ड में संशोधन करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
दोस्तों ऊपर जो बताया गया है उसे ध्यान से पढ़ लीजिए और समझ लीजिए l के बाद अब आप जो अंक सूची में संशोधन करना चाहते हैं उसके अनुसार आप को आवेदन पत्र में कक्षा लिखनी है, बाकी के शब्द एक समान होंगे l आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट नीचे दे दिया गया है l
अंक सूची में संशोधन हेतु आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी
अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
शक्तिनगर, सीतापुर (झारखंड)
विषय – मार्कशीट में संशोधन करने बाबत!
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा { जिस कक्षा का अंकसूची हमें संशोधन करना है As class 1,2,3,4,…9,10,11} का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा 1 में प्रवेश लिया था एवं कक्षा { जिस कक्षा का अंकसूची हमें संशोधन करना है As class 1,2,3,4,…9,10,11} भी आप ही की स्कूल से पास हुआ हूं l मेरी कक्षा { जिस कक्षा का अंकसूची हमें संशोधन करना है As class 1,2,3,4,…9,10,11} की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l
अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा { जिस कक्षा का अंकसूची हमें संशोधन करना है As class 1,2,3,4,…9,10,11} की अंकसूची में जानकारी में संशोधन कर मुझे अंकसूची प्रदान करें l मैं सदा आपका आभारी रहूंगा l
धन्यवाद
प्रार्थी
प्रतीक सिंह
कक्षा 11वीं
दिनांक
21-07-2022
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया कि Application for name correction in school records | How to correct name in school record | स्कूल के रिकॉर्ड में संशोधन करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?? उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने स्कूल के समस्त कक्षाओं की अंकसूची में संशोधन कर सकेंगे l यदि प्रक्रिया में कोई कंफ्यूजन होगा समझ ना आया हो तो कमेंट जरूर करें l
- कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन
- कक्षा 1 से 12 द्वितीय अंकसूची के लिए आवेदन
- स्कूल दाखिल खारिज के लिए आवेदन पत्र
FAQs related to Application for name correction in school records
मेरी आंख सूची में पिता का नाम गड़बड़ है कैसे संशोधन करूं?
दोस्तों आपको संशोधन नहीं करना है बल्कि इसके लिए आपको पहले अपने संबंधित स्कूल जाना है और वहां पर बताए गए फॉर्मेट के रूप में एप्लीकेशन लिख कर जमा करना है l उसके बाद आपके स्कूल वाले दाखिल खारिज से आपकी जानकारी का मिलान करेंगे, यदि वाकई में आपके अंकसूची में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसमें संशोधन कर दिया जाएगा l
कॉलेज के अंक सूची में संशोधन कैसे करें?
इसके लिए आप हमारा दूसरा निकल पड़े कितना ने बताया कि कॉलेज की अंकसूची में संशोधन करने के लिए आवेदन कैसे लिखें आर आवेदन कहां जमा करना है l साथी आपको पता भी चल जाएगा क्या और उसका डुप्लीकेट मार्कशीट या फिर अंकसूची कैसे प्राप्त कर सकते हैं l
कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन कैसे करें?
दोस्तों कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा होती है और इसमें संशोधन करने के लिए आपको बोर्ड के कार्यालय जाना होगा l आप अपने राज्य के अनुसार कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन प्रक्रिया जान सकते हैं, कि आपको हमारी वेबसाइट के Marksheet Correction’ सेक्शन पर क्लिक करना है और अपने राज्य के अनुसार process follow करना है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |