दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र | चोरी की घटना, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक, साफ-सफाई हेतु

दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र

दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र | चोरी की घटना, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक, साफ-सफाई हेतु | दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र | Application in Hindi for daily life | चोरी की घटना हेतु आवेदन पत्र | अंकसूची की द्वितीय प्रति हेतु | ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक | साफ-सफाई हेतु पत्र | मित्र को विवाह में आमंत्रण

हमसे लिखना पढ़ना तो आता है, लेकिन हम वही लिख पाते हैं जो कि हमें बताया जाता है l जब बात आती है कि किसी विषय पर आवेदन पत्र लिखने की, तब हमारे पास शब्द नहीं होते l और हम यही सोचने में रह जाते हैं कि आखिर आवेदन पत्र कैसे लिखें l इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप कम शब्द में एक बढ़िया आवेदन पत्र लिख सकते हैं l आवेदन पत्र लिखने के लिए आपका 10 वीं पास होना या 12 वीं पास होना जरूरी नहीं है, बल्कि इसके लिए आपके पास कुछ शब्दों का अर्थ होना और अच्छी हैंडराइटिंग होना जरूरी है l

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र : किस प्रकार लिखते हैं l चाहे आपको चोरी की घटना के विषय पर लिखना हो, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने हेतु लिखना हो, या अपने गली मोहल्ले या आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई के संबंध में आवेदन पत्र लिखना हो l इस आर्टिकल में हम आपको सभी सामान्य विषयों पर आवेदन पत्र किस प्रकार लिखना है, इसका तरीका बताएंगे l

दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आवेदन पत्र लिखना काफी आसान है l इसके लिए आपको काफी ज्यादा पढ़ाई करने की भी जरूरत नहीं है l हमारे आसपास के काफी लोग जो लिखना तो बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन आवेदन पत्र नहीं लिख पाते l क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि आवेदन पत्र किस फॉर्मेट में लिखा जाता है l हम आपको बहुत ही बेहतर तरीके से आवेदन पत्र लिखकर नीचे आर्टिकल में प्रोवाइड करेंगे l आवेदन पत्र लिखने के लिए यह जरूरी नहीं है कि जिसका काम हो वही आवेदन पत्र लिखें, कोई भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र लिख सकता है, ध्यान रहे कि सिग्नेचर उसी के होंगे जिसका आवेदन पत्र लिखा जा रहा है l

चोरी की घटना, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक, साफ-सफाई हेतु

Topicदैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र
Article typeApplication
Beneficiary All Persons
Subjectचोरी की घटना, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक, साफ-सफाई हेतु
LanguageHindi
चोरी की घटना, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक, साफ-सफाई हेतु
दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र
दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र

आवेदन पत्र का फॉर्मेट कैसा होना चाहिए

दोस्तों आवेदन पत्र का मूल्य बस इतना है कि हम जो अनुरोध कर रहे हैं उसे लिखित रूप में प्रस्तुत करना है l हालांकि आवेदन पत्र में जो शब्द होते हैं उन्हें लिखने का एक फॉर्मेट होता है l सबसे पहले हमें आवेदन पत्र के लिए विषय तय करना होता है, कि हम किस विषय पर आवेदन पत्र लिख रहे हैं l उसके बाद आवेदन पत्र में सबसे पहले हमें उसके बारे में लिखना होता है जिसके लिए हम आवेदन पत्र लिख रहे हैं l उसके बाद हमें विषय लिखना होता है l और उसके बाद हमें अपनी बात लिखनी होती है कि हम क्या मांग कर रहे हैं l

उसके बाद हमें धन्यवाद लिखना है, अपने बारे में लिखना है और जिस दिन आवेदन पत्र जमा किया जाएगा उसकी दिनांक लिखना है l दोस्तों इस तरह से आप को आवेदन पत्र लिखना है l नीचे हमने प्रत्येक विषय को लेकर आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट तैयार किया है l आप इसका उपयोग दैनिक जीवन में किसी भी मामले पर आवेदन पत्र लिखने के समय कर सकते हैं l

चोरी की घटना हेतु आवेदन पत्र

सेवा में,
नगर पुलिस अधीक्षक
रामपुर (म.प्र.)

विषय: चोरी की घटनाओं में वृद्धि की ओर ध्यानाकर्षण हेतु!

महोदय,

मैं आपका ध्यान यादव काॅलोनी में चोरी की घटनाओं में निरंतर हो रही वृद्धि की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। यादव काॅलोनी एक सुविकसित काॅलोनी है। रात्रि के समय यहां प्रायः दो घण्टे विद्युत में कटौती की जाती है। जिससे चोरों को चोरी करने में सरलता होती है। चोरों के इस दुस्साहस से काॅलोनी के निवासी अत्यन्त निराश एवं भयभीत हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस मोहल्ले में पुलिस गश्त की व्यवस्था कर दें। जिससे यहां के नागरिक सुख एवं शांतिपूर्वक जीवनयापन कर सकें।

धन्यवाद

भवदीय
राहुल कुमार
302, यादव काॅलोनी
रामपुर

दिनांक

अंकसूची की द्वितीय प्रति हेतु

प्रति,/सेवा में,
सचिव
माध्यमिक शिक्षा मण्डल
भोपाल मध्य प्रदेश

विषय: अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने बाबत!

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची वास्तव में खो गई है। जिसकी मुझे अति आवश्यकता है। मैंने यह परीक्षा सन् 2019 में दी थी।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने की कृपा करें। इसके लिए निश्चित शुल्क 50/- का बैंक ड्राफ्ट नंबर 45207 आपके नाम से प्रेषित कर रहा हूं।

विवरण

परीक्षा: दसवीं बोर्ड
परीक्षा केंद्र : शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय, राजनगर
रोल नंबर: 215478644
पता: 202, राजीव नगर, इंदौर (म.प्र.)
संलग्न बैंक ड्राफ्ट: 50/-

प्रार्थी
राहुल कुमार

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक

सेवा में,
जिलाधीश महोदय
इंदौर (म.प्र.)

विषय: परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने बाबत!

महोदय,

सविनय निवेदन है कि इस समय कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक है। ऐसी स्थिति में तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर हमारी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे हमारा पढ़ना लिखना मुश्किल हो गया है और चित्त की एकाग्रता भंग हो रही है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि परीक्षा समाप्त होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने की कृपा करें।

दिनांक

भवदीय
राहुल कुमार

साफ-सफाई हेतु पत्र

सेवा में,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
नगर – निगम इलाहबाद (उ.प्र.)

विषय: मैं आपका ध्यान यादव काॅलोनी में व्याप्त गंदगी की ओर आकर्षित करना चाहता हुूँ। गंदगी के फलस्वरूप मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, इससे जनजीवन के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि सम्बंधित कर्मचारियों को सफाई हेतु तुरंत निर्देश दें। आपकी महती कृपा होगी।

सधन्यवाद

भवदीय
श्राहुल कुमार
201, यादव काॅलोनी
इंदौर

मित्र को विवाह में आमंत्रण

302, यादव काॅलोनी
ग्वालियर,
30 अप्रैल 2022
प्रिय मित्र अर्पित

सस्नेह!

शुभ समाचार यह है कि मेरे बड़े भाई श्री सुशील कुमार जी का विवाह दिनांक 26 मई को होना निश्चित हुआ है। तुम तो जानते ही हो कि ऐसे शुभ अवसर पर तुम्हारा आगमन मेरे लिए कितना सुखद एवं आनन्ददायक होगा। तुुम्हें विवाह कार्यक्रम के चार दिन पूर्व ही आना होगा। मुझे तुम्हारे आगमन की प्रतीक्षा रहेगी।

पिता जी और माता जी को चरण स्पर्श एवं छोटू को बहुत सारा प्यार।

तुम्हारा अभिन्न मित्र
राहुल कुमार

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र | चोरी की घटना, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक, साफ-सफाई हेतु किस प्रकार आप को आवेदन पत्र लिखना है l उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको आवेदन पत्र लिखने में काफी मदद करेगी l यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो या कन्फ्यूजन हो तो कमेंट जरूर करें l

FAQs – दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र

आवेदन पत्र में हमें दिनांक किस तरफ लिखना चाहिए?

आवेदन पत्र में दिनांक को बाय हाथ (Left hand) की तरफ लिखना चाहिए l दाहिने हाथ की तरफ आपको सिग्नेचर और अपना नाम लिखना है l धन्यवाद आपको बीच में लिखना है l इस फॉर्मेट में यदि आप आवेदन पत्र लिखते हैं तो आपका इंप्रेशन काफी अच्छा होगा और आप अपने अनुरोध में कामयाब भी हो सकेंगे l

क्या आवेदन पत्र हमें हैंडराइटिंग में लिखना चाहिए या फिर टाइप करना चाहिए?

यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि आवेदन पत्र आप कहां देना चाहते हैं l यदि आप आवेदन पत्र स्कूल के किसी संबंध में लिख रहे हैं तो आप को आवेदन पत्र टाइप कराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यदि आप आवेदन पत्र पुलिस स्टेशन, हाई कोर्ट या अन्य सरकारी दफ्तरों में देना चाहते हैं तब आपको एप्लीकेशन (आवेदन पत्र) टाइप कराना होगा l

आवेदन पत्र/Application किस भाषा में लिखना चाहिए?

आप को आवेदन पत्र उसी भाषा में लिखना है, जिस भाषा में आपकी राइटिंग अच्छी है और जिस भाषा में आप शब्दों का अर्थ जानते हैं l अधिकांश विद्यार्थी हिंदी में ही आवेदन पत्र लिखना प्रेफर करते हैं l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *