Artificial Intelligence and Data Science kya hota hai | Artificial Intelligence | Data Science | Artificial Intelligence examples | Data Science examples | Artificial Intelligence and Data Science | Artificial Intelligence and Data Science scope in India | Artificial Intelligence and Data Science Applications
Artificial Intelligence and Data Science kya hota hai
दोस्तों काफी students के मन में आता है कि 12th बाद तो Btech करना है लेकिन यह समझ नहीं आता कि किस branch से हमें Btech करना चाहिए? वैसे तो हमारे देश में branch की लगभग 115 branch है और वक्त के बदलते इसमें भी काफी अपडेट देखने को मिलता है। लेकिन हम ऐसी branch के बारे में बात करेंगे जिसकी 21वीं सदी में सबसे ज्यादा डिमांड है जिसकी भारत में जोरो-कतार चर्चा हो रही है वह है
- 1. Artificial Intelligence and Data Science
- 2. Mechatronics Engineering
छात्र असमंजस में रहते हैं किउन्हें क्या इन branch से Btech करना चाहिए या नहीं, आखिर इस branch में क्या है खास, scope, job opportunity कितनी है। इन सब का जवाब आज हमारी पोस्ट को पढ़कर मिल जाएगा। इस पोस्ट मे हम आपको AIADS (Artificial Intelligence and Data Science) की जानकारी देने वाले हैं यदि आप Mechatronics Engineering kya hai के बारे में जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके उसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं। तो दोस्तों आइए जानते हैं कि क्या है Artificial Intelligence and Data Science
Artificial Intelligence and Data Science kya hota hai
दोस्तों पहले तो यह बता दें कि Artificial Intelligence और Data Science यह दोनों अलग अलग चीजे हैं। हम दोनों को अलग अलग लेकर बात करे हैं जिससे हमें समझने में आसानी होगी।
1. Artificial Intelligence
Artificial Intelligence एक ऐसा साइंस है जिसमें मनुष्य की तरह सोचने समझने की शक्ति होती है, यह मनुष्य की बुद्धि जैसे सोच सकता है, इसका काम ही बुद्धिमान यंत्र बनाना होता है। आमतौर पर इसका अर्थ है कि ऐसी मशीन तैयार करना जिसमें सोचने – समझने और सही निर्णय लेने की क्षमता हो। और इसी उद्देश्य से Artificial Intelligence को computer science का सबसे उन्नत रूप् माना जाता है।
2. Data Science
दोस्तों Data Science एक तरह का डिस्क का कार्य करता है जिसमें हमारी जानकारी, और सभी तरह का डेटा रखा जाता है। जिससे कि हम उसका इंटरनेट की दुनिया में लाभ ले सकें । जो डेटा इकट्ठा किया जाता है उसे किस प्रकार उपयोग में लाया जा सके या कैसे उसकी value बढ़ाई जाए यह काम Data Science करता है।
आपने देखा होगा कि यदि हम कोई फेमस आदमी को गूगल या यूट्यूब में सर्च करते हैं तो हमारे सामने तुरंत उसका biodata खुल जाता है। ऐसा हो पाने का कारण Data Science का ही है।
Artificial Intelligence and Data Science Example
दोस्तों जब आप यूटयूब पर या गूगल और सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म पर कोई टाॅपिक बार – बार सर्च करते हैं तो आपको वह टाॅपिक से सम्बंधित वीडियो, आर्टिकल, पोस्ट, आदि आसानी से मिल जाती है और ऐसे में उस प्लेटफाॅर्म पर उसके बाद से उसी topic से related चीजे हमें recommend होने लगती है ऐसा हो पाने का कारण Artificial Intelligence and Data Science का ही है।
Artificial Intelligence and Data Science Applications
दोस्तों नीचे हमने AIADS (Artificial Intelligence and Data Science) के कुछ महत्वपूर्ण काम की सूची दी है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में Artificial Intelligence and Data Science का SCOPE क्या होने वाला है!
- Abusive Contact filter
- Automatic Piracy Detection
- Computer Gaming/Programming
- Expert system
- Grammar/Words Purify
- Intelligent Digital Assistants
- Intelligent Robot
- Internet Search Results
- Natural Language Processing
- Recommendation Engine
- Speech Recognition
- Search Engine Optimization
- Vision system
दुनिया भर में बनाए जा रहे हैं रोबोट
दोस्तों विज्ञान के क्षेत्र में आज के समय नवीनतम आविष्कार Artificial Intelligence and Data Science मशीनों की बुद्धि को दर्शाता है। Artificial Intelligence and Data Science की सहायता से देश-विदेश में effective ओर intelligent रोबोट बनाए जा रहे हैं । इनमें ऐसा दिमाग फिट किया जा रहा है जो कि मनुष्य की तरह सोच और समझ सकता है और यह ऐसे ऐसे काम को अंजाम दे रहा है जिन्हें करने में श्रमिकों और तकनीकी कर्मचारियों को कठिनाईयों के साथ साथ रिस्क भी लेना पड़ जाता था। लेकिन आज इन रोबोट ने हमारे काम को ओर भी आसान कर दिया है।
क्या इस ब्रांच में एडमिशन लेना चाहिए?
दोस्तो काफी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि यह branch तो इंडिया में हाल ही में आई है क्या इस branch से Btech करना सही होगा? तो दोस्तों इस पर मेरी सलाह है कि बिल्कुल नहीं! पोस्ट पर जाकर आप वहां से कारण जान सकते हैं कि हम क्यों suggest कर रहे हैं कि इस branch से Btech के लिए 2022 में admission नहीं लेना चाहिए।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट से काफी कुछ जानने को मिला ऐसे ही रेगुलर अपडेट पाने लिए आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर रेगुलर विजिट करते रहिए और अपना बहुमूल्य समय देने और पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया ।
Artificial Intelligence and Data Science kya hota hai _ Artificial Intelligence _ Data Science _ Artificial Intelligence examples _ Data Science examples _ Artificial Intelligence and Data Science _ Artificial Intelligence and Data Science scope in India _ Artificial Intelligence and Data Science Applications
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |