BA vs BSc में क्या है ग्रेजुएशन के लिए बेहतर : दोनों के Pros & Cons जानने के बाद ही करें कोर्स का सिलेक्शन | BA करने के फायदे | BA Ki Fees Kitni Hai
B.A vs B.s.c : बीए बीएससी बेस्ट करियर ऑप्शंस स्टूडेंट के लिए होता है l स्टूडेंट अधिकतर कंफ्यूज हो जाते हैं 12वीं के बाद कि वह BA करेंगे या BSc लेकिन यह दोनों की आपके करियर के लिए बेस्ट चॉइस है l BA करना चाहिए या बीएससी इसे लेकर बच्चों के मन में हमेशा डाउट रहता है दोनों के अपने-अपने फायदे हैं l आज हम जानेंगे दोनों के बीच अंतर और फायदे. साथ ही यह भी कि बीए और बीएससी कौन कर सकता है l
BA vs BSc में क्या है ग्रेजुएशन के लिए बेहतर
BA vs BSC, इस पर डिबेट लंबे समय से चली आ रही है. अधिकतर छात्र और उनके पेरेंट्स भी मुश्किल का सामना करते हैं l BA और बीएससी में सबसे मूलभूत अंतर तो यही है कि बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स ह्यूमनिटी स्ट्रीम है. जिसमें इतिहास, भूगोल, साहित्य, भाषा, राजनीति आदि पढ़ना होता है. जिन्हें लिबरल आर्ट भी कहते हैं, जबकि बीएससी में साइंस के विषय जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर आदि शामिल होते हैं l हालांकि दोनों बैचलर डिग्री प्रोग्राम हैं l
बाए और बीएससी दोनों अलग-अलग तरीके की डिग्रियां होती है l इनका कोर्स वर्क भी अलग-अलग होता इसके चलते दोनों करियर स्कोप में भी बहुत अधिक तो नहीं, पर फर्क तो है ही l साइंस एवं तकनीक से जुड़े फील्ड में सामान्यत: बीएससी योग्यता/अभ्यर्थी ही मांगे जाते हैं l
BA करने के फायदे
- BA करने के बाद आपके सामने रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं।
- BA का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तैयारी कर सकते हैं।
- BA करने के साथ ही आप ग्रेजुएट हो जाते है और आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
BA Ki Fees Kitni Hai
अगर बात करें सरकारी कॉलेजो में BA कोर्स की फीस की तो वह ₹3000- ₹25000 हजार रुपये तक हो सकती है। वही प्राइवेट कॉलेजो में BA कोर्स की फीस ₹20000- ₹40,000 हजार रुपये तक हो सकती है l बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) मुख्य रूप से मानविकी, कला, सामाजिक विज्ञान, भाषाविज्ञान, सांस्कृतिक विज्ञान के क्षेत्रों में छात्रों को प्रदान किया जाता है, लेकिन कुछ मामलों में, सूचना विज्ञान और व्यवसाय विज्ञान को इसके बजाय बैचलर ऑफ आर्ट्स से सम्मानित किया जा सकता है।
- Mobile number ko bank account se kaise link kare
- Student Laptop Finance Kaise Kare
- PM Suryoday Yojana 2024
BA Course Duration kitni hoti hai
आईए जानते हैं BA कोर्स कितने साल का कोर्स होता है, BA कोर्स 3 साल में कंप्लीट हो जाता है l BA में कई सब्जेक्ट्स होते हैं, जिनसे पढ़ने के बाद आप किसी एक विषय में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
BSc करने के फायदे
- कुछ बीएससी प्रोग्राम के बाद इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं l इससे मिला अनुभव आगे कई इंडस्ट्री और रिसर्च इंस्टीट्यूशन में अच्छी नौकरी पाने में मदद करता है l
- बीएससी की पढ़ाई के दौरान रिसर्च स्किल और थ्योरी नॉलेज बढ़ती है l यह रीजनिंग और क्वॉलिटेटिव स्किल्ड बनाता है l
- एक बी.एससी. आपको कई कैरियर संभावनाओं का लाभ देता है ।
- भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान जैसे प्राकृतिक विज्ञानों पर आधारित करियर से लेकर गणित, प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर पर आधारित करियर तक, आप ऐसे क्षेत्र में जा सकते हैं जो वास्तव में आपकी रुचि रखता है और एक ऐसा करियर बना सकते हैं जिसे आप जीवन भर पसंद करेंगे।
- आप अपना बीएससी पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद निश्चित रूप से मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं।
- आप कला और मानविकी विषयों जैसे शिक्षा, संचार, पत्रकारिता, राजनीति विज्ञानयह 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है।
- यह कोर्स भारत की सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज कंडक्ट कराती हैं l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |