Bihar Board 10th Marksheet Correction : जन्मतिथि, पिता, माता, Surname में संशोधन

Bihar Board 10th marksheet father’s name/dob correction online | Bihar Board 10th Marksheet dob/name/surname correction | BSEB 10th marksheet father’s name correction | Bihar Board 10th marksheet mother’s name correction | Bihar Board class 10th date of birth correction | Bihar Board class 10 marksheet correction process in hindi | Bihar Board 10th Result 2015 Marksheet Download | Bihar Board 10th marksheet correction : एक ही बार में जन्मतिथि, पिता, माता, Surname, नाम में संशोधन कराएं

दोस्तों कई सारे विद्यार्थी कक्षा दसवीं पास तो कर लेते हैं लेकिन उसके बाद पढ़ाई बंद कर देते हैं l कुछ विद्यार्थियों की तो अंकसूची में कोई गड़बड़ी नहीं होती l लेकिन वही कुछ विद्यार्थी जब पासपोर्ट, पैन कार्ड या अन्य दस्तावेज बनवाते हैं तो उन्हें कक्षा 10वीं की अंकसूची देनी पड़ती है l जिसके बाद उन्हें पता चलता है कि उनके नाम की spelling mistake है l कभी विधार्थी के नाम में गड़बड़ी होती है तो कभी विधार्थी की जन्मतिथि में l और कई बार ऐसा भी होता है कि विधार्थी के माता – पिता के नाम में ही गड़बड़ी हो जाती है l

Bihar Board 10th Marksheet Correction

आज के इस आर्टिकल में हम आपको विशेष रूप से बताएंगे Bihar Board 10th Marksheet Correction process क्या है l यदि आपने कक्षा 10वीं बिहार बोर्ड से पास की है और आप कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन कराना चाहते हैं तो इसके लिए मात्र इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ ले, आपको कहीं और जाने की और किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी l आप आसानी से 2 हफ्ते के अंदर अपनी मार्कशीट में करेक्शन करा सकेंगे l

Bihar Board 10th Marksheet Correction overview

TopicBihar Board 10th Marksheet Correction
OrganizationBihar School Examination Board, Patna
StateBihar
BoardBihar Board
DocumentMarksheet
Article typeMarksheet Correction
Class10th
Correction typeName, D.O.B., Father’s/Mother’s Name, Surname
ProcessOffline
Session2023-24
Apply modeOffline
Feesinformed in below
Official websitebiharboardonline.bihar.gov.in
जन्मतिथि, पिता, माता, Surname में संशोधन

दोस्तों कक्षा 10वीं की अंकसूची में चाहे विद्यार्थी की जन्मतिथि गलत हो, चाहे उसके माता-पिता का नाम गलत हो, चाहे सर नाम में गलती हो, या विद्यार्थी के नाम में ही गड़बड़ी हो l इन सभी प्रकार के संशोधन में आपको समान प्रक्रिया से गुजरना होगा l हमने नीचे Example दीया है, कि किस प्रकार कक्षा 10वीं की अंकसूची में गड़बड़ी हो जाती है l

Bihar Board 10th marksheet name correction

दोस्तों अगर आपकी कक्षा 10वीं की अंकसूची में आपका नाम ही गड़बड़ है l तो आपको इसे अनदेखा नहीं करना है, क्योंकि मार्कशीट में विद्यार्थी का नाम टस से मस नहीं होना चाहिए l Bihar Board 10th marksheet name correction हेतु जो आप को आवेदन पत्र भरना है, उसमें आपको स्वयं के नाम में सुधार पर tick करना है l

class 10th marksheet correction bihar board

Bihar Board 10th marksheet father name correction

दोस्तों अगर आप की अंकसूची में सब कुछ सही है लेकिन आपके पिता की name spelling mistake है, तब भी यह परेशानी वाली बात ही है l आपको इसमें विशेष ध्यान देना चाहिए और बताए गए तरीके से अपनी मार्कशीट में सुधार करना चाहिए l spelling mistake एक छोटी गलती है, जिसका सुधार होना काफी आसान होता है l

Bihar Board 10th marksheet date of birth correction

दोस्तों अगर आप की अंकसूची में आपकी जन्मतिथि ही गड़बड़ हो जाए तो यह सबसे बड़ा फॉल्ट माना जाता है, क्योंकि मार्कशीट में विद्यार्थी की जन्मतिथि लिखी होती है और जन्मतिथि एक ऐसा रिकॉर्ड होता है जो कि विद्यार्थी के लगभग सभी दस्तावेजों में लिखी होती है और कई जगह से पासवर्ड के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है l जन्मतिथि एक दीर्घ त्रुटि है, लेकिन आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया के मुताबिक आप काम करेंगे तो जन्मतिथि में भी सुधार कर दिया जाएगा l

Bihar Board 10th marksheet surname correction

दोस्तों यदि आप की मार्कशीट में आपका या आपके माता-पिता का surname गलत हो गया हो तो इसे भी ठीक कराना चाहिए l उदाहरण के रूप में जैसे – विद्यार्थी का सही पूरा नाम : विजेंद्र सिंह यादव है, और अंक सूची में नाम सिर्फ विजेंद्र सिंह है, तब तो इतनी दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर अंकसूची में विजेंद्र यादव हो गया, या सिंह यादव हो गया, तब आपको surname correction कराना होगा, जिसकी प्रक्रिया भी एक समान ही है l

दोस्तों ऊपर बताए गए प्रकार में से यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि आपकी अंकसूची में है, तो उसमें सुधार करने की प्रक्रिया एक ही है, जोकि आर्टिकल में बताई जा रही है l बस ध्यान आपको इस बात का देना है कि यदि आप की अंकसूची में आपका नाम गलत है, तो आवेदन पत्र में आपको स्वयं के नाम में सुधार पर tick करना है और अगर पिता के नाम में सुधार करना है तो, पिता के नाम में सुधार पर टिक करना है l जैसा कि नीचे फोटो में दर्शाया गया है -
name correction

BSEB Marksheet correction ना किया तो होगा भारी नुकसान

दोस्तों अगर आप की कक्षा दसवीं की अंकसूची में छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी कोई गलती है और आप उसे समय रहते ठीक नहीं कराते तब आपको भविष्य में सरकारी नौकरी के समय या अन्य गैर सरकारी नौकरी के समय Document verification में दिक्कत होगी, क्योंकि प्राइवेट सर्विसेज में तो छोटी मोटी गलतियां चल जाती है, लेकिन सरकारी नौकरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में यदि त्रुटि पाई जाती है, तो हम नौकरी से हाथ धो बैठ सकते हैं l

Bihar Board 10th marksheet correction process

Bihar Board 10th marksheet correction process बताने से पहले हम आपको इस बात से आगाह कर दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा अभी तक Bihar Board 10th marksheet correction online facility नहीं दी गई है l मतलब कि आपको अपनी अंकसूची में सुधार करने के लिए Offline mode में आवेदन करना होगा l जिसकी A to Z process नीचे आर्टिकल में बताई गई है l

Bihar Board 10th marksheet correction form

दोस्तों कक्षा 10वीं की अंकसूची में सुधार करने की 1st step है कि आपको पहले एक आवेदन पत्र लेना है l हर साल बिहार बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र में सुधार हेतु आवेदन पत्र दिया जाता है l या आवेदन पत्र आपको अपने स्कूल या क्षेत्रीय कार्यालय में मिल जाएगा l आवेदन पत्र लेने के बाद जिस प्रकार की त्रुटि आपके अंकसूची में है उसके अनुसार आवेदन पत्र भरे l यदि आप आवेदन पत्र हम से लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट निकाल ले l

Download form PDFClick Here

आवेदन पत्र के साथ ही आपको एक Affidavit form भी भरना है l Affidavit format लेने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर आप उसी का इस्तेमाल कर सकते हैं l

Download Affidavit format PDFClick Here

Required documents for class 10th marksheet correction

दोस्तों कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन हेतु निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी –

  • शाला के प्राचार्य द्वारा जारी सत्यापित व अग्रसारित आवेदन पत्र
  • अंकसूची संशोधन हेतु आवेदन पत्र
  • स्वहस्ताक्षरित शपथ पत्र
  • कक्षा 10वीं की अंकसूची (फोटोकॉपी)
  • कक्षा दसवीं के प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी
  • दाखिला खारिज की छाया प्रति (फोटोकॉपी)

यह सभी दस्तावेज किस तरह के हैं और कहां मिलेंगे, इसकी जानकारी के लिए हमने दूसरे आर्टिकल में विस्तार से बता दिया है l कृपया उसे जाकर पढ़ें l उसमें हमने डॉक्यूमेंट से संबंधित सभी जानकारी दे दी है, कि कौन सा दस्तावेज आपको कहां मिलेगा और उसे कहां जमा करना है l

कहां से मिलेंगे दस्तावेजClick Here

कक्षा 10वीं की अंकसूची में सुधार के लिए आवेदन पत्र

दोस्तों अगर आप से आवेदन पत्र लिखते नहीं बनता, या फिर कक्षा 10वीं की अंकसूची में पिता के नाम/विद्यार्थी के नाम/जन्मतिथि इत्यादि को सुधार करने के लिए आवेदन पत्र किस तरह लिखना है, यह जानना चाहते हैं और उस फॉर्मेट का प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l

Application लिखने का तरीकाClick Here

जांच प्रक्रिया की होगी शुरुआत

दोस्तों बताएगा यह सभी दस्तावेजों को कंप्लीट करने के बाद जब आप प्राचार्य को यह सभी दस्तावेज जमा करेंगे, तो उसके बाद शाला स्तर पर आपके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी l विशेष रुप से आपके दस्तावेज को दाखिला खारिज से मिलान किया जाएगा स्कूल के प्रिंसिपल की कार्यवाही के बाद ही आपके आवेदन को आगे भेजा जाएगा l

Class 1 to 9 Marksheet correction processClick Here

Bihar Board 10th marksheet correction fees

दोस्तों अंक सूची में संशोधन करना काफी लंबी प्रक्रिया है l इसमें विद्यार्थी को भागदौड़ तो करना ही होगा, साथ ही स्कूल वालों को भी सहायता करनी पड़ेगी l जब आपसे 3:00 कार्यालय में अपने अंकसूची संशोधन के मामले में आवेदन को लेकर जाएंगे तो आपको पहले Bihar Board 10th marksheet correction fees जमा करना पड़ेगी, correction fees कितनी है, इसकी सही जानकारी आपको क्षेत्रीय कार्यालय में ही मिलेगी l

क्षेत्रीय कार्यालय कहां कहां पर है, इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l

समिति के क्षेत्रीय कार्यालय का विवरणClick Here

क्षेत्रीय कार्यालय में जांच प्रक्रिया

जब प्राचार्य आपकी आवेदन की और समस्त दस्तावेजों की जांच कर लेंगे तो उसके बाद आपके आवेदन को चेत्रीय कार्यालय में भेजा जाएगा और वहां पर आपके आवेदन की पुनः जांच की जाएगी l यदि वाकई में आप की अंकसूची में त्रुटि हुई होगी और बाकी के रिकॉर्ड सही होंगे, तो आपके आवेदन को अप्रूव कर दिया जाएगा और यदि पहले रिकॉर्ड में ही कोई त्रुटि निकली, तब आपके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा l

कक्षा दसवीं संशोधित अंकसूची कैसे होगी प्रिंट

दोस्तों जब क्षेत्रीय कार्यालय में आपके आवेदन को approved किया जाएगा तो उसके कुछ दिनों के बाद आप की अंकसूची प्रिंट होना शुरू हो जाएगी l इसमें 1 से 2 हफ्ते भी लग सकते हैं l मार्कशीट प्रिंट होने के बाद आपके संबंधित विद्यालय में पहुंचा दी जाएगी l और वही से आपको अपनी अंकसूची collect करना होगा l

मार्कशीट संशोधन के बाद seal & signature है जरूरी

दोस्तों जैसे ही आप की मार्कशीट में संशोधन कर दिया जाएगा और आप अपने विद्यालय से मार्कशीट ले लेंगे, तो आपको डायरेक्ट उसका इस्तेमाल नहीं करना है l बल्कि पहले आपको अपने प्राचार्य से अपनी अंकसूची में Seal & Signature करा लेना है l ध्यान रहे कि बिना सील-सिग्नेचर के आप मार्कशीट का इस्तेमाल नहीं कर सकते, और गलती से भी उसका लैमिनेशन ना कराएं, अन्यथा आप को फिर से दिक्कत हो जाएगी l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Bihar Board 10th Marksheet Correction : जन्मतिथि, पिता, माता, Surname में संशोधन कैसे करें, और संशोधित मार्कशीट में सील एवं सिग्नेचर कहां से कराएं l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी अपनी कक्षा 10वीं की अंकसूची में जल्दी सुधार कराएंगे l यदि आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्नों सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें l

FAQs – Bihar Board 10th Marksheet Correction

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डुप्लीकेट अंकसूची घर बैठे कैसे मिलेगी?

दोस्तों बिहार बोर्ड के द्वारा अभी तक ऑनलाइन सुविधा जारी नहीं की गई है कि जिससे आप घर बैठे डुप्लीकेट अंकसूची के लिए आवेदन कर पाए l यदि आप डुप्लीकेट अंकसूची प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे दूसरा आर्टिकल को बड़े जिसमें हो ने बताया कि कैसे आप दौड़ते के अंदर डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं l

मेरी अंकसूची में जन्मतिथि गलत है, मैंने परीक्षा 2014 में पास की थी, क्या यह सही हो सकती है?

जी हां बिल्कुल! और आपसे निवेदन है कि आप इस मामले में देर ना करें, बल्कि बताइए प्रक्रिया के मुताबिक जल्द ही आवेदन कर दें l इसके लिए आपको उस स्कूल की सहायता लेनी पड़ेगी जहां से आपने कक्षा दसवीं पास की थी l

मेरे दाखिला खारिज में नाम की स्पेलिंग गलत है कैसे सही करें?

दोस्तों अगर आपके दाखिला खारिज में ही गड़बड़ी है तो इसमें सुधार नहीं किया जा सकता l हां अगर आपने कुछ वर्ष पहले ही एडमिशन लिया है तब स्कूल में एफिडेविट देकर आप उसमें सुधार कर सकते हैं l अधिक सहायता के लिए कमेंट करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Comment