Bihar Board ka Marksheet kaise nikale | बिहार बोर्ड का मार्कशीट कैसे निकाले | बिहार बोर्ड मैट्रिक का मार्कशीट 2024 | Bihar Board Marksheet Download kaise kare
दोस्तों ऑनलाइन के इस दौर में जैसे हम अपने मोबाइल में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस रखकर चलते हैं उसी प्रकार कुछ स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट को भी अपने मोबाइल में रखकर चलते हैं l क्या बिहार बोर्ड वाले अपनी मार्कशीट को अपने मोबाइल में निकाल सकते हैं? वाकई में ऐसा है और अगर आप भी अपनी मार्कशीट को जेब में रखकर चलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l
Bihar Board ka Marksheet kaise nikale
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Bihar Board ka Marksheet kaise nikale | बिहार बोर्ड का मार्कशीट कैसे निकाले | बिहार बोर्ड मैट्रिक का मार्कशीट 2024 | Bihar Board Marksheet Download kaise kare … दोस्तों बहुत से राज्य स्तरीय बोर्ड में ये सुविधा होती है कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट को स्टूडेंट ऑनलाइन निकाल सकता है, लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि क्या बिहार राज्य में भी हम Bihar Board ka Marksheet kaise nikale | बिहार बोर्ड का मार्कशीट कैसे निकाले | Bihar Board Marksheet Download कर सकते हैं?? तो इस जवाब का खुलासा इस आर्टिकल में किया गया है l
Bihar Board Marksheet Download kaise kare overview
Topic | बिहार बोर्ड का मार्कशीट कैसे निकाले |
Organization | Bihar School Examination Board, Patna |
Session | 2024 |
Article type | Marksheet Download |
Class | 10th & 12th |
Result Date | 15 April expected |
Result check | Online |
Official website | biharboardonline.bihar.gov.in |
बिहार बोर्ड मैट्रिक का मार्कशीट 2024
दोस्तों यदि आप बिहार राज्य से हैं तो आपको मालूम ही होगा कि अभी बिहार बोर्ड परीक्षा चल रही है l जिसमे लाखों विधार्थी शामिल हैं l चूँकि अभी परीक्षा समाप्त भी नहीं हुई है और न ही कॉपी चेकिंग प्रोसेस शुरू हुई है, जिससे स्पष्ट है कि इतनी जल्दी तो बिहार बोर्ड मैट्रिक का मार्कशीट 2024 नहीं मिलेगी, क्योंकि बिहार बोर्ड मैट्रिक का मार्कशीट 2024 से पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा जिसमे अभी लगभग 2 महिना का समय लग सकता है l
बिहार बोर्ड का मार्कशीट कैसे निकाले
दोस्तो ऑनलाइन के इस दौर में जहां हम आधारकार्ड से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक अपनी जेब में रखकर चलते हैं उसी प्रकार अब हम बिहार बोर्ड का मार्कशीट भी अपनी पॉकेट में लेकर घूम सकते हैं l ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार बोर्ड का मार्कशीट ऑनलाइन निकालना काफी आसान हो गया है साथ ही आप इसे घर बैठे बिहार बोर्ड का मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं l तो आइये जानते है कि बिहार बोर्ड का मार्कशीट कैसे निकाले:
- दोस्तों बिहार बोर्ड का मार्कशीट कैसे निकाले, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में DigiLocker App install करना है
- उसके बाद app खोलें
- अब login करें
- यदि आप DigiLocker को पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो पहले अकाउंट बनाये जिसके लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने ऐसा डैशबोर्ड खुलेगा
- आपको search बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको search करना है : Bihar
- इसके बाद Bihar Board के Logo पर क्लिक करें
- अब आपको Marksheet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको Roll number & Roll code डालना है जो कि आपको आपके एडमिट कार्ड में मिल जाएगा
- वर्ष का चयन करें
- फिर आपको टर्म्स को टिक करना है
- फिर Get Document पर क्लिक करें
- अब आपके सामने बिहार बोर्ड का मार्कशीट निकल गया है l आप चाहे तो इसे पीडीएफ में देख सकते हैं l
Bihar Board Marksheet Download kaise kare
दोस्तों ऊपर हमने बता दिया है कि आप बिहार बोर्ड का मार्कशीट कैसे निकाले, यदि आप घर बैठे बिहार राज्य की मार्कशीट को डाउनलोड करना चाहते है तो पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं l इसके लिए 3 डॉट पर क्लिक करें और View PDF पर क्लिक करें l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |