Bihar Board marksheet correction | Bihar Board marksheet correction online | Bihar Board 12th marksheet correction | Bihar Board 10th marksheet correction | Bihar Board marksheet correction apply online | BSEB 10th marksheet correction | Bihar Board marksheet correction process | Bihar Board marksheet correction form | BSEB marksheet correction required documents | Application for Bihar Board marksheet correction | Bihar Board marksheet correction fees | BSEB marksheet correction | Bihar board marksheet | बिहार बोर्ड अंकसूची सुधार प्रक्रिया
एक व्यक्ति के सबसे अहम दस्तावेजों में से एक दस्तावेज उसकी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची होती है l आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि में नाम गलत हो जाने पर हम उसे फौरन सही करा सकते हैं, लेकिन जब बात आती है marksheet correction की, तो इस प्रक्रिया में अच्छे अच्छे लोग पीछे हट जाते हैं और अपनी मार्कशीट में नाम/DOB सही नहीं करा पाते l जिस कारण उन्हें भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है l
मार्कशीट में नाम, जन्मतिथि या अभिभावकों के नाम में कोई गड़बड़ी है तो इससे क्या-क्या नुकसान हो सकता है यह तो हम सभी जानते ही हैं l आज हम आपको यह बताएंगे कि अपनी अंकसूची में आप किस प्रकार से संशोधन करा सकते हैं l दोस्तों अगर आप बिहार राज्य के विद्यार्थी हैं और आपकी अंकसूची में कोई गड़बड़ी है तो अब आप आसानी से अपनी अंकसूची में सुधार कर सकते हैं l
Bihar Board marksheet correction
आज के इस आर्टिकल में हम विशेष रूप से आपको BSEB marksheet correction की A to Z प्रक्रिया बताएंगे l जो भी विद्यार्थी Bihar Board marksheet correction कराना चाहता है तो वह इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े l इस आर्टिकल में हम आपको मार्कशीट में नाम, जन्मतिथि या अन्य जानकारी में किस प्रकार संशोधन कराएं, इसकी पूरी प्रक्रिया बताएं l तो आइए जानते हैं BSEB marksheet correction process
Bihar Board marksheet correction types
दोस्तों मार्केट में एक तरह से नहीं बल्कि कई तरह से गलतियां हो सकती है l मूल रूप से 2 तरह के सुधार होते हैं l एक होता है लघु सुधार, दूसरा दीर्घ सुधार
Example 1
सही नाम | Rahul Tiwari |
मार्कशीट में नाम | Rahol Teewari |
इस प्रकार के त्रुटियों को लघु कहा जाता हैl और इसमें संशोधन आसानी से कर दिया जाता है l
Example 2
सही नाम | Rahul Kumar Yadav |
मार्कशीट में नाम | Rahul Kumar Mishra |
इस प्रकार की त्रुटि दीर्घ त्रुटि कहलाती है और इसमें संशोधन करने में काफी समय भी लगता है l हालांकि इस प्रकार की गलतियों में भी संशोधन कर ही दिया जाता है l जिसकी प्रक्रिया आर्टिकल में बताई गई है l
Bihar Board marksheet correction overview
Topic | Bihar Board marksheet correction |
Organization | Bihar School Examination Board, Patna |
State | Bihar |
Board | Bihar Board |
Document | Marksheet |
Article type | Marksheet Correction |
Class | 10th/12th |
Process | Offline |
Requirements | Please read article carefully |
Session | 2023-24 |
Apply mode | Offline |
Fees | informed in below |
Official website | biharboardonline.bihar.gov.in |
किन-किन चीजों में कर सकते हैं सुधार
- विद्यार्थी के नाम में
- विद्यार्थी के पिता माता के नाम में
- विद्यार्थी की जन्मतिथि में
- विद्यार्थी के जेंडर में
- विद्यार्थी की फोटो में
यदि इनमें से किसी भी प्रकार का आप संशोधन करना चाहते हैं, तो उसके लिए यह आर्टिकल तैयार किया गया है l कृपया आर्टिकल को ध्यान पूर्वक आखिर तक पढ़े l हम आपको यह भी पता है कि संशोधित मार्कशीट आप कहां से प्राप्त करेंगे और उसके बाद क्या करना होगा l
Bihar Board marksheet correction online
हर साल लाखों विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा पास करते हैं जिसमें से कई हजारों की तादाद में कुछ मार्कशीट ऐसी होती हैं जिसमें विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, माता पिता के नाम, surname इत्यादि में गड़बड़ी हो जाती है l कई बार सब चीजें ठीक होने के बावजूद name spelling mistake हो जाती है और इस कारण विशेष रुप से सरकारी कार्यवाही में या सरकारी दफ्तरों में हमें काफी परेशानी होती है l
तो अगर आप की मार्कशीट में भी Name, Father’s, Mother’s name, Date of Birth, surname इत्यादि में से किसी भी चीज में मिस्टेक हो गई है तो आप उसे अनदेखा ना करें, बल्कि बताई गई प्रक्रिया को पढ़ने के बाद जल्दी से जल्दी Bihar Board marksheet correction के लिए आवेदन करें l
BSEB Marksheet correction ना किया तो होगा भारी नुकसान
दोस्तों अगर आप की कक्षा दसवीं अथवा कक्षा बारहवीं की अंकसूची में छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी कोई गलती है और आप उसे समय रहते ठीक नहीं कराते तब आपको भविष्य में सरकारी नौकरी के समय या अन्य गैर सरकारी नौकरी के समय Document verification में दिक्कत होगी, क्योंकि प्राइवेट सर्विसेज में तो छोटी मोटी गलतियां चल जाती है, लेकिन सरकारी नौकरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में यदि त्रुटि पाई जाती है, तो हम नौकरी से हाथ धो बैठ सकते हैं l
साथ ही कक्षा बारहवीं के बाद जब हम कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो कॉलेज के रिकॉर्ड में भी वही चीजें दर्ज की जाती है जो कि हमारी अंकसूची में होती है l ऐसी स्थिति में हमारी अंकसूची में जो गड़बड़ी है वह कॉलेज के मार्कशीट में भी छप कर आएगी, सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वह कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले ही जल्दी से जल्दी आज सूची में सुधार करवा ले, वरना उन्हें आगे चलकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा l
Bihar Board marksheet correction process
Bihar Board marksheet correction process बताने से पहले हम आपको इस बात से आगाह कर दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा अभी तक Bihar Board marksheet correction online facility नहीं दी गई है l मतलब कि आपको अपनी अंकसूची में सुधार करने के लिए Offline mode में आवेदन करना होगा l जिसकी A to Z process नीचे आर्टिकल में बताई गई है l
Bihar Board marksheet correction form
बिहार बोर्ड अंकसूची संशोधन हेतु हर साल बिहार बोर्ड, पटना के द्वारा विद्यार्थियों की अंकसूची में संशोधन के लिए एक फॉर्म (Application form) जारी किया जाता है l हर वह विद्यार्थी जो अपनी मार्कशीट में संशोधन कराना चाहते हैं, तो पहले उन्हें यह फॉर्म भरना होता है l इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करना पड़ता है और वहां से BSEB marksheet correction process शुरू हो जाती है l
कुछ इस प्रकार का होगा Application form –
Download form PDF | Click Here |
कुछ इस प्रकार का होगा Affidavit format –
Download Affidavit format PDF | Click Here |
अंकसूची में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों बिहार बोर्ड अंकसूची में संशोधन के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए l बताए गए दस्तावेज में से यदि एक भी दस्तावेज आपके पास अभी नहीं है तो फौरन पहले बताए गए दस्तावेज को तैयार रख ले, ताकि आपकी Bihar Board marksheet correction process आगे बढ़ जाए
- शाला के प्राचार्य द्वारा जारी सत्यापित व अग्रसारित आवेदन पत्र
- अंकसूची संशोधन हेतु आवेदन पत्र
- स्वहस्ताक्षरित शपथ पत्र
- कक्षा 10वीं की अंकसूची (फोटोकॉपी)
- कक्षा 12वीं की अंकसूची (फोटोकॉपी)
- कक्षा दसवीं/कक्षा बारहवीं के प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी
- दाखिला खारिज की छाया प्रति (फोटोकॉपी)
तो दोस्तों यह है वह 7 दस्तावेज जोकि मार्कशीट में संशोधन के समय आपको जमा करना होगा l इन सभी दस्तावेजों के अलग-अलग इस्तेमाल हैं, कुछ दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए है तो कुछ दस्तावेज जमा करने के लिए है l
कहां से मिलेंगे समस्त दस्तावेज
दोस्तों अगर आपको बताएगा दस्तावेज समझ में नहीं आ रहे हैं, या फिर आप कंफ्यूज हैं कि यह इतने सारे दस्तावेज आपको कहां मिलेंगे l तो दोस्तों हम आपको बता दें कि समस्त दस्तावेज में से कुछ दस्तावेज आपको अपने स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा दिए जाएंगे और बाकी के दस्तावेज आपके पास उपलब्ध है ही l
Application for Bihar board marksheet correction
दोस्तों आवेदन पत्र को भरने के बाद अब आपको एक एप्लीकेशन लिखना है, जिसमें आपको बताना है कि आप की मार्कशीट में त्रुटि हो गई है और आप उसमें संशोधन कराना चाहते हैं l साथ ही अंकसूची में सुधार के लिए संगत साक्ष्य की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी एवं प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के माध्यम से जारी किया गया शपथ पत्र आपको विद्यालय के प्रिंसिपल को जमा करना है l
Application लिखने का तरीका | Click Here |
अब शुरू होगा जांच प्रक्रिया
दोस्तों जब आप आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेज अपने प्राचार्य को जमा कर देंगे तो अब आपके स्कूल के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और आप की मार्कशीट में जो रिकॉर्ड दर्ज है उसका मिलान आपके दाखिला खारिज से किया जाएगा l दाखिला खारिज सभी दस्तावेजों में दर्ज रिकॉर्ड का मूलभूत रजिस्टर होता है l एडमिशन लेते समय विद्यार्थियों की जानकारी दाखिला खारिज में ही दर्ज की जाती है l
जांच के दौरान यदि दाखिला खारिज में आपका नाम/जन्मतिथि/अभिभावकों के नाम आप की मार्कशीट के रिकॉर्ड से मिलान नहीं कर रहा है तो आप की मार्कशीट में संशोधन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी l इसके लिए दाखिला खारिज के बाद से लेकर ओरिजिनल अंकसूची तक के सभी दस्तावेज में संशोधन किया जाएगा l
Class 1 to 9 Marksheet correction process | Click Here |
BSEB Marksheet correction हेतु जमा करें फीस
दोस्तों स्कूल के प्राचार्य द्वारा सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद अब आप को आवेदन पत्र की फोटो कॉपी कराना है और उसे प्रमंडलीय क्षेत्रीय कार्यालय में fees counter पर आवेदन पत्र जमा करना है, साथ ही आपको Marksheet correction fees भी जमा करना है l Fees जमा करने के बाद आपको Slip जरूर ले लेना है, ताकि आवेदन शुल्क जमा हो गया है; इसका प्रूफ आपके पास रहे l
समिति के क्षेत्रीय कार्यालय का विवरण |
S. No. | क्षेत्रीय कार्यालय | कार्यालय का पूरा पता |
1 | पटना | राजकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना – 800023 |
2 | गया | हरिदास सेमनरी +2 स्कूल दम्पुस नियर सरकारी बस स्टैंड, थाना – civil लाइन, पोस्ट – gpo गया – 823001 |
3 | तिरहुत | BB कॉलजियेट campus, मोतिढील मुज़फ्फ़रपुर – 842001 |
4 | सारण | विश्वेश्वर सेमिनरी +2 स्कूल, म्युनिसिपल चौक, नियर ज्योति सिनेमा हॉल, श्री नंदन पथ, छपरा – 841301 |
5 | दूर्भंगा | जिला स्कूल प्रागण नियर नाका नंबर 06, लहेरियासराय, दरभंगा – 846001 |
6 | सहरसा | समाहरणालय road, जिला स्कूल परिसर में सदर अस्पताल के पूरब, सहरसा – 852201 |
7 | भागलपुर | जगलाल उच्च विधालय campus, नियर भट्टा बजार, पूर्णिया – 854301 |
8 | मुंगेर | जिला स्कूल छात्रावास के बगल में, छोटी केलाचढ़ी, मुंगेर – 811201 |
9 | पूर्णिया | जिला स्कूल campus, नियर भट्टा बाज़ार, पूर्णिया – 854301 |
10 | दिल्ली | 610 2nd floor, site – 1, विकासपुरी, नई दिल्ली – 110016 |
Verification process for Correction in Marksheet
दोस्तों जब आप मार्कशीट करेक्शन की फीस जमा कर देते हैं और बताएगा समस्त दस्तावेज भी क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कर देते हैं, तो उसके बाद कार्यालय में आपके आवेदन की जांच की जाती है l समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से चेक किया जाता है, यदि यह पाया जाता है कि मार्कशीट में किसी गलती से त्रुटि हो गई है और बाकी सभी दस्तावेज सही है, तब आपके Application को approved कर दिया जाता है और Marksheet correction होना शुरू हो जाती है l
Corrected marksheet printing process
दोस्तों क्षेत्रीय कार्यालय में जांच पड़ताल के बाद जब आपकी आवेदन को अप्रूव किया जाता है तो आपकी नई मार्कशीट छपना शुरू हो जाती है l इन सभी प्रक्रिया में 2 से 3 हफ्ते लग जाते हैं l द्वितीय अंकसूची छपने के बाद आपके संबंधित विद्यालय में पहुंचा दी जाती है l और आप अपने संबंधित विद्यालय से ही corrected marksheet received कर पाएंगे l
मार्कशीट संशोधन के बाद जल्दी करें यह काम
दोस्तों जैसे ही आप की मार्कशीट में संशोधन कर दिया जाएगा और आप अपने विद्यालय से मार्कशीट ले लेंगे, तो आपको डायरेक्ट उसका इस्तेमाल नहीं करना है l बल्कि पहले आपको अपने प्राचार्य से अपनी अंकसूची में Seal & Signature करा लेना है l ध्यान रहे कि बिना सील-सिग्नेचर के आप मार्कशीट का इस्तेमाल नहीं कर सकते, और गलती से भी उसका लैमिनेशन ना कराएं, अन्यथा आप को फिर से दिक्कत हो जाएगी l
स्कूल वाले आपका साथ ना दे तो क्या करें
दोस्तों कल स्कूल ऐसी होती है जहां विद्यार्थी अगर पढ़ाई कर देता है तो उसके बाद प्रिंसिपल का उस विद्यार्थी से कोई लेना-देना नहीं होता l अब जो विद्यार्थी स्कूल को छोड़ चुका है और अपनी अंकसूची में सर झुका कर आना चाहता है तो विद्यालय के प्रिंसिपल उसका साथ नहीं देते, हालांकि कुछ स्कूलों के प्रिंसिपल विधार्थियो का पूरा साथ देते हैं l
यदि आपके स्कूल में आपको मार्कशीट संशोधन करने के मामले में support न किया जाए तो आपको निराश नहीं होना है, बस आपको अपने स्कूल से request करना है और तब भी न माने तो आपको कानून की सहायता ले सकते हैं, क्योंकि दस्तावेज़ में हुई गड़बड़ी में सुधार करना सबका अधिकार है और इससे कोई मना नहीं कर सकता है l
BSEB Duplicate Marksheet कैसे प्राप्त करें
दोस्तों अगर आपकी ओरिजिनल अंकसूची चाहे वह कक्षा 10वीं की हो या कक्षा बारहवीं की, कहीं गुम हो गई है और आप दूसरी अंकसूची/डुप्लीकेट मार्कशीट मंडल से प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया काफी आसान है l बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की डुप्लीकेट अंकसूची कैसे मिलेगी, इसकी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
BSEB Duplicate Marksheet Class 10th | Click Here |
BSEB Duplicate Marksheet Class 12th | Click Here |
Bihar Board 10th marksheet correction
वैसे तो आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं दोनों की मार्कशीट के लिए है l बस इसमें आपको ध्यान इस बात का देना है कि यदि आप कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन कराना चाहते हैं तो इसके लिए कक्षा नौवीं तक के रिकॉर्ड सही होना चाहिए और इसमें आपके 12वीं के या 11वीं के कोई डाक्यूमेंट्स नहीं लगेंगे l कक्षा 12वीं की अंकसूची में संशोधन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
10th class Marksheet Correction | Click Here |
Bihar Board 12th marksheet correction
दोस्तों अगर आप कक्षा 12 की अंकसूची में संशोधन करना चाहते हैं या फिर आपकी कक्षा 10वीं की अंकसूची में कोई त्रुटि नहीं है लेकिन 12वीं की अंकसूची में गड़बड़ी है, तब आपको कक्षा ग्यारहवीं तक के सभी रिकॉर्ड सही कराना है और अधिक जानकारी के लिए एवं विस्तार से Bihar Board 12th marksheet correction जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
12th class Marksheet Correction | Click Here |
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Bihar Board marksheet correction | Bihar Board marksheet correction online | Bihar Board 12th marksheet correction | Bihar Board 10th marksheet correction के लिए आवेदन कैसे करें और संशोधित मार्कशीट कैसे प्राप्त करें l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपनी मार्कशीट में जल्द ही संशोधन करा पाएंगे, यदि आप की मार्कशीट में संशोधन नहीं हो पाता है तो आप कमेंट करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
FAQs related to Bihar Board marksheet correction
BSEB Marksheet correction fees कितनी है?
दोस्तों आप आवेदन शुल्क (fees) की फिक्र ना करें, बल्कि जो प्रक्रिया बताई जा रही है उसे फॉलो करें l अक्सर प्रत्येक वर्ष फीस बदलती रहती है l इसीलिए आवेदन शुल्क आपको बता पाना मुश्किल है l हां लेकिन आप क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर पता जरूर कर सकते हैं l
BSEB Marksheet correction helpline number क्या है?
बिहार बोर्ड का कार्यालय जिला पटना में है l और 0612-2230009, 0612-2235161, 0612-2226926 & 0612-2225549 या 9939596163 पर कॉल करके अपनी मार्कशीट संशोधन से संबंधित समस्या का निराकरण कर सकते हैं l
बिहार बोर्ड का कार्यालय कहां है?
बिहार बोर्ड कार्यालय का पूरा पता यह है : शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह, शासकीय हाई स्कूल गर्दनीबाग, पटना – 800001
मार्कशीट में संशोधन हेतु कितना समय लगेगा?
दोस्तों मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है l इन सभी चीजों में 2 से 3 हफ्ते का समय लगता है l या कभी कबार 1 महीने भी लग जाते हैं l
Bihar Board marksheet correction form pdf कहां मिलेगा?
दोस्तों Bihar Board marksheet correction के लिए आपको एक आवेदन पत्र भरना है उस आवेदन पत्र का पीडीएफ ऊपर दिया गया है l लिंक पर क्लिक करते हैं आप Application form डाउनलोड कर लेंगे और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं l
दस्तावेज के साथ क्या हमें ओरिजिनल मार्कशीट भी जमा करना होगा?
जी हां! दोस्तों जब आप सभी आवश्यक दस्तावेज क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करते हैं तो इसके साथ आपको ओरिजिनल अंकसूची भी जमा करना है l ताकि मार्कशीट करेक्शन प्रोसेस में कोई भी बाधा ना आए और जल्दी ही आपकी अंकसूची में संशोधन कर दिया जाएगा l
Bihar Board marksheet correction process online क्यों नहीं की गई?
दोस्तों मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा पिछले कई वर्षों से अंकसूची में संशोधन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है l इसमें विद्यार्थी जहां रही है अपने घर से अंकसूची करा सकता है, इसके लिए उसे भोपाल आने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन बात करें बिहार बोर्ड की तो दोस्तों बिहार बोर्ड के द्वारा अभी तक Online facility नहीं दी गई है कि जिससे विद्यार्थी घर बैठे अपनी मार्कशीट में संशोधन करा सके l
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
दोस्तों आवेदन पत्र लिखने का एक फॉर्मेट होता है l यदि आप उस फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिखते हैं तो आपका काम पर ध्यान दिया जाएगा, हमने दूसरे आर्टिकल में बताया है कि मार्कशीट में विशेष रूप से नाम सुधारने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है, इसके लिए Application Tab पर क्लिक करें l
मेरी मार्कशीट में पिता का नाम मनमोहन शर्मा है, जबकि सही नाम मनमोहन तिवारी है में कैसे सही करूं उसे?
दोस्तों यह एक दीर्घ त्रुटि है l लेकिन आप परेशान ना हो, बताई गई प्रक्रिया के मुताबिक आपको कार्यवाही करना है और आपकी इस त्रुटि को जल्दी ही सुधार कर दिया जाएगा, लेकिन ध्यान रहे कि पिता का जो सही नाम है, वह सही नाम आपके स्कूल रिकॉर्ड में होना जरूरी है वरना आप की मार्कशीट में करेक्शन नहीं करा जाएगा l
मैंने बिहार बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वर्ष 2015 में पास की थी, क्या मैं उसमें सुधार करा सकता हूं?
जी हां बिल्कुल आप की अंकसूची में सुधार कर दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको उस स्कूल की सहायता लेनी होगी जहां से आपने कक्षा दसवीं पास की थी, बाकी की प्रक्रिया बता दी गई है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
मेरा पिताजी का नाम अशोक राय है। मेरे स्कूल के सभी प्रमाण पत्र पर अशोक प्रसाद यादव है। क्या यह त्रुटि सही हो सकता है।
bilkul ho sakti hai
मेरा पिताजी का नाम अशोक राय है। मेरे स्कूल के सभी प्रमाण पत्र पर अशोक प्रसाद यादव है। क्या यह त्रुटि सही हो सकता है।
Ji ho sakti hai
Bihar board matric marksheet sudhar ho sakta hai 2023 wala date announcement ho gaya hai bataiye
lok seva kendr district level se sahi date pata kar sakte hain