Bihar Board migration certificate online apply : माइग्रेशन सर्टिफिकेट कहां से मिलेगा, जानें पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप बिहार राज्य से हैं और अब आप अपने जिले से हटकर किसी अन्य जिले या अन्य राज्य में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास माइग्रेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है l बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के आप आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते l तो दोस्तों अगर आप भी Bihar Board migration certificate online apply करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े l

Bihar Board migration certificate online apply

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिहार बोर्ड का प्रवचन सर्टिफिकेट/माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें, किस प्रकार आप Bihar Board migration certificate online apply कर सकते हैं, यह सभी जानकारियां आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी l दोस्तों पहली बात तो यह कि बिहार बोर्ड के द्वारा ऐसी कोई भी सुविधा नहीं दी गई है कि जिससे विद्यार्थी माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके, इसके लिए आपको दूसरी प्रक्रिया अपनाना होगा, जो कि आगे बताई जा रही है l

Bihar Board migration certificate online apply
Bihar Board migration certificate online apply

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन हेतु आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी l यह रहे वे दस्तावेज :

  1. कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची
  2. प्राचार्य द्वारा जारी आवेदन पत्र
  3. स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC)

दोस्तों इन 3 दस्तावेजों में से आपको कक्षा 10-12वीं की अंकसूची एवं TC के बारे में तो समझ आ गया होगा, लेकिन आपको आवेदन पत्र के बारे में समझ नहीं आया होगा l इसीलिए हम आपको नीचे आवेदन पत्र भी प्रदान कर रहे हैं l

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

दोस्तों प्राचार्य के द्वारा आप को एक आवेदन पत्र जारी कराना होगा l आवेदन पत्र लिखने का तरीका नीचे दिया गया है, इसी फॉर्मेट में आपको एप्लीकेशन लिखना है और अपने प्राचार्य से सील एवं सिग्नेचर कराना है l

सेवा में,

सचिव महोदय,

विश्व विद्यालय परीक्षा समिति पटना

द्वारा : प्राचार्य महोदय

अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

पटना, बिहार

विषय : प्रवजन प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में l

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं राहुल कुमार पिताश्री अजीत कुमार वर्ष 2020 में आपके सारे से कक्षा 12वीं प्रथम स्थान से पास किया हूं l मेरा रोल नंबर 11200045 एवं प्रवेश क्रमांक 420024 है l महोदय में अपना नामांकन मध्य प्रदेश बोर्ड में करना चाहता हूं, जिसके लिए मुझे प्रवचन प्रमाण पत्र की आवश्यकता है l

अतः आपसे अनुरोध है कि जल्द से जल्द मुझे प्रवजन प्रमाण पत्र देने की कृपा करें l इसके लिए सदा मैं आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

संलग्न दस्तावेज

कक्षा दसवीं की अंकसूची

स्थानांतरण प्रमाण पत्र

दिनांक

आपका आज्ञाकारी शिष्य

राहुल कुमार

रोल नंबर : 555122

पंजीयन क्रमांक : 565006

मोबाइल नंबर : 7611446645

दोस्तों इस तरह से आप को आवेदन पत्र लिखना है और उसके बाद अपने प्राचार्य से सील एवं सिग्नेचर करा लेना है l

दस्तावेज कहां जमा करें

दोस्तों यह तीनों दस्तावेज कंप्लीट करने के बाद आपको जिला कार्यालय जाना होगा जहां पर, बिहार बोर्ड संबंधी कार्य किए जाते हैं, वहीं पर यह दस्तावेज आपको जमा करना है और इसी के साथ आपको 200 से ₹300 भी रख कर जाना है l फीस जमा करने के बाद आपको रिसिप्ट जरूर लेना है l

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कहां से मिलेगा

दोस्तों जैसे ही आप आवेदन शुल्क एवं समस्त दस्तावेज रीजन ऑफिस में जमा कर देते हैं तो उसके बाद 10 से 15 दिन के भीतर आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट बना दिया जाता है और माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपको उसी ऑफिस में मिल जाएगा जिस ऑफिस में आपने दस्तावेज जमा किया था l ध्यान रहे कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको ही स्वयं जाना होगा, साथ ही आप अपना आधार कार्ड भी साथ रखें रहें l

ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे निकाले?

दोस्तों बिहार बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन फैसिलिटी नहीं दी गई है कि जिससे आप ऑनलाइन आवेदन करके माइग्रेशन प्राप्त कर सकें l इसके लिए आपको ऑफलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया बता दी गई है l

कितना समय लगता है माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिलने में?

दोस्तों माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपको 15 से 20 दिनों के भीतर मिल जाता है कभी कबार 40 दिन भी लग जाते हैं l माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपके घर नहीं पहुंचे रहता बल्कि आपको उसी ऑफिस जाना होगा जिसमें आपने दस्तावेज जमा किया था l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment