BTech Engineering के लिए कोचिंग करे या नहीं : क्या आप भी कर रहे पैसे बर्बाद तो हो जाओ सावधान, ऐसे करो फ्री तैयारी

दोस्तों स्कूल में जब हम कक्षा 10वीं और 12वीं में पहुँचते हैं तो पढाई के लेवल के अनुसार लगता है कि कोचिंग करना चाहिए, ताकि बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर ला सके l तमाम कक्षा में सबसे ज्यादा यही 2 कक्षा के विधार्थी कोचिंग करते हैं और भरपूर मेहनत करते हैं, तब जाकर उनके 80%; 95% आते हैं लेकिन जब हम कॉलेज लाइफ में आते हैं तो कोचिंग करने का रेश्यो काफी कम हो जाता है क्योंकि स्कूल में इतनी पढाई कर ली होती है कि खुद से पढ्ना सीख जाते हैं l

यही वजह है कि लोग कॉलेज में आने के बाद कोचिंग करना भूल जाते हैं l हां लेकिन इंजीनियरिंग कोर्स में 2-3 ऐसे सब्जेक्ट होते हैं जिसमे अधिकांश विधार्थी फ़ैल हो जाते हैं जिस कारण उन्हें लगता है कि उन्हें इसके लिए कोचिंग कर लेना चाहिए l तो अगर आप भी इंजीनियरिंग कर रहे हैं या इसी साल एडमिशन लिए हैं तो ये आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

BTech Engineering के लिए कोचिंग करे या नहीं

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि हमें कोचिंग करना चाहिए या नहीं करना चाहिए l बिना कोचिंग के कैसे पेपर निकाले math Ed सब्जेक्ट का ? फर्स्ट ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, कौनसे विषय आसान होते और किस्मे सबसे ज्यादा बेक लगती है l आईए जानते हैं फर्स्ट ईयर में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं l

1st year में बीटेक में दो सेक्शन सेंक्शन A और B जिसमें Section A में chemistry, English, ED, BEE, Math शामिल हैं l Section B में मैकेनिकल, फिजिक्स, सिविल, Match, कंप्यूटर साइंस होता है l अगर हम इनमें सरल की बात करें तो इन सब में कंप्यूटर साइंस सबसे सरल सब्जेक्ट होता है और मैकेनिकल, फिजिक्स, केमिस्ट्री यह सब सब्जेक्ट भी सरल होते हैं इनमें अगर कठिन की बात करें तो सबसे कठिन सब्जेक्ट Engineering Mathematics 1 Engineering Drawing और Basic Electrical Engineering होता है l

BTech Engineering के लिए कोचिंग करे या नहीं
BTech Engineering के लिए कोचिंग करे या नहीं

क्या हमें कोचिंग करना चाहिए या नहीं

अगर आप कोचिंग करना चाहते हैं तो बेशक कीजिए कोचिंग करने से आपके मन की चिंता दूर होगी और आपको पढ़ाई करने में सहायता मिले अगर हम बात करें कोचिंग किस सब्जेक्ट में करना चाहिए तो आपको कोचिंग ED Math जैसे सब्जेक्ट में कोचिंग करना चाहिए कोचिंग से आपकी पढ़ाई के बारे में पता चलेगा और आपके रिजल्ट पर भी असर पड़ेगा लेकिन हंड्रेड परसेंट बच्चों में से 30% ही बच्चे कोचिंग करते हैं वह इसलिए काफी सारे बच्चे अपनी सेल्फ स्टडी करते हैं l

आईए जानते बिना कोचिंग के पेपर कैसे निकाले

दोस्तों आप अपना पेपर बिना कोचिंग के भी निकाल सकते हैं इसके लिए आपको खुद से मेहनत करनी पड़ेगी आपको पुराने पेपर उठाकर देखना होंगे और उन पर स्टडी करना शुरू करना चाहिए और उन पर मेहनत करना शुरू करना चाहिए करना चाहिए आपको ED के पेपर निकालने के लिए आपको drawing करना अच्छे से आनी चाहिए और आपको उसकी practice करना चाहिए आपकी सेल्फ स्टडी इससे भी आप अपना पेपर निकाल सकते हैं आपको मैथ के पेपर के लिए भी बिल्कुल ऐसा ही करना चाहिए आपको हर एक question की practice अच्छे से करना चाहिए आप अपनी स्टडी टॉपिक के हिसाब से भी कर सकते हैं l

केवल पास होने के लिए क्या करें

अगर आप दोस्तों से पास होने जाते हैं केवल पास होना चाहते हैं तो आपको किसी भी यूनिट में से तीन यूनिट अच्छे से करनी चाहिए आपकी 3 यूनिट को अच्छे से कर लेंगे तो आप पास हो सकते हैं आपको पुरानी पेपर भी उठकर प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए 5 ईयर पुराने पेपर जिससे आपके पास होने के चांसेस बढ़ जाएंगे l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment