CBSE Board ki copy kaise check hoti hai | उत्तर पुस्तिका की जांच किस प्रकार की जाती है

CBSE Board ki copy kaise check hoti hai

CBSE Board ki copy kaise check hoti hai | CBSE Board copy checking process 2023 | CBSE Board Answer copy rechecking | उत्तर पुस्तिका की जांच किस प्रकार की जाती है

दोस्तों बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है और अगले वर्ष के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी विद्यार्थी मैं जोर-जोर से कर रहे हैं l बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थी के मन में सवाल आता है कि आखिर और उसके उत्तर पुस्तिका की जांच किस प्रकार की जाती है l तो दोस्तों किसी का जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल मैं दिया जाएगा l इसके अलावा इससे जुड़ी और भी जानकारी दी जाएगी l

CBSE Board ki copy kaise check hoti hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि CBSE Board ki copy kaise check hoti hai | उत्तर पुस्तिका की जांच किस प्रकार की जाती है दोस्तों अगर आपने भी बोर्ड परीक्षा दी है और आप जानना चाहते हैं कि आप की कॉपी की जांच कैसे की जाती है, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें l हम आपको बताएंगे कि कैसे और कौन लोग आपकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते हैं और किन विद्यार्थियों को ज्यादा नंबर दिए जाते हैं l

CBSE Board copy checking process 2023

TopicCBSE Board ki copy kaise check hoti hai
OrganizationCentral Board of Secondary Education
BoardCBSE Board
StateAll over India
Session2022-23
Article typeBoard Copy Checking
ProcessOffline
Class10th & 12th
Correction typeFather’s name
Official websitecbse.gov.in
CBSE Board ki copy kaise check hoti hai
CBSE Board ki copy kaise check hoti hai

CBSE Board Answer copy rechecking

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आप को विशेष रूप से बताएंगे कि CBSE Board Answer copy rechecking कैसे की जाती है l सबसे पहले तो आपको यह बता दे कि जो भी शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए, वह सभी के सभी बहुत ही अनुभवी होते हैं l जग में उत्तर पुस्तिका को खोलते हैं तो शुरु के दो पेज देखने के बाद ही वह समझ जाते हैं कि विद्यार्थियों को उनके प्रश्न के अनुसार कितने अंक दिए जाने चाहिए l

उत्तर पुस्तिका की जांच किस प्रकार की जाती है

बात करें कि किस प्रकार कॉपीज की जांच की जाती है, तो रास्ता सबसे पहले अनुभवी शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है, उसके बाद उत्तर पुस्तिका को एक स्कूल से दूसरे स्कूल में भेज दिया जाता है l अब उन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाती है l यदि किसी विद्यार्थी को किसी विषय में 90% अंक मिलते हैं, तो उसकी कॉपी दोबारा जांच की जाने की संभावना होती है l बता दें कि किसी भी शिक्षक के पास इतना वक्त नहीं होता कि वह विद्यार्थियों की कॉपी को गलत चेक करके दोबारा चेक करें l

इसीलिए जितने भी शिक्षक कॉपियों की जांच करते हैं वह भी विद्यार्थी को पास करने की पूरी पूरी कोशिश करते हैं l बशर्ते उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थियों ने इतने पेज भरे हो कि जिससे वह पास हो जाए l बात करें कि किन विद्यार्थियों को ज्यादा अंक मिलते हैं, तो दोस्तों ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने उत्तर पुस्तिका के दो से तीन पेज में बहुत ही अच्छे से उत्तर लिखा होगा और जहां जरूरत पड़े वहां चित्र भी बनाया होगा, तो ऐसे विद्यार्थियों को अच्छे अंक मिलने की संभावना होती है l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *