CBSE improvement Mark sheet: इसके बारे में जानलो वरना बाद में पछताओगे

CBSE improvement Mark sheet: इसके बारे में जानलो वरना बाद में पछताओगे।CBSE improvement exam।CBSE improvement exam की mark sheet कब मिलती है।CBSE improvement exam की Mark sheet पर एक नजदीकी नजर।CBSE improvement mark sheet validity।

तो दोस्‍तों जिस भी छात्र को यह नहीं पता कि CBSE improvement Mark sheet क्‍या है, दिखने में कैसी होती है, उसमें कितने subject के Marks जुड़ते हैं और आप इन सब के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप हमारे साथ इस Article में आखरी तक बने रहें हम आपकी हर एक बात का जवाब इस Article में देने वाले हैं। तो दोस्‍तों देर किस बात की है आइए इस Article में जानते हैं कि CBSE improvement Mark sheet क्‍या है।

CBSE improvement Mark sheet:

दोस्‍तों आपको CBSE improvement Mark sheet के बारे में जानने से पहले आपको यह तो पता होना ही चाहिए कि CBSE improvement exam क्‍या होता है, तो चलिए दोस्‍तों देख्‍ते हैं यह CBSE improvement exam क्‍या होता है।

CBSE improvement exam:

दोस्‍तों अगर CBSE के class 10th and 12th के Result के बाद कोई भी student को ऐसा लगता है कि उसको किसी भी subject में उसकी उम्‍मीद से कम Marks मिले हैं, तो वो अपने Marks improve करने के लिए online CBSE improvement exam का form भर सकता है, और दूबारा उन subject के exam फिर से दे सकता है जिनका उसने form भरा है। CBSE improvement exam का form कोई भी class 10th and 12th का student भर सकता है चा‍हे वो fail हो या pass।   

Students कितने subject के लिए improvement exam का form भर सकते है ?

दोस्‍तों यह student पर depend करता है कि वो कितने subject के लिए improvement exam का form भरना चाहता है, student जितने चाहे उतने improvement exam का form भर सकता है।

cbse imrpovement marksheet 2
CBSE Improvement Mark sheet

CBSE improvement exam की mark sheet कब मिलती है:

तो दोस्‍तों अब आपको यह पता तो चल ही गया है कि CBSE improvement exam क्‍या होते हैं अब CBSE improvement mark sheet की बात करते हैं। दोस्‍तों CBSE improvement exam की mark sheet आमतौर पर improvement exam के कुछ ही सप्ताह या महीनों के बाद उपलब्ध हो जाती है। Mark sheet की release date परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारियों पर निर्भर करती है। आमतौर पर, जब मार्कशीट तैयार होती है तो CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर Mark sheet की जानकारी और download link दे दी जाती है । छात्र CBSE की Website पर अपना Roll number या registration number का उपयोग करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकता है।

CBSE improvement exam Mark sheet Overview

topicCBSE improvement Mark sheet
organizationCBSE
session2024
categoryEducation
beneficiaryCBSE Student of class 10 and 12
official websitehttps://www.cbse.gov.in/
modeonline

CBSE improvement exam की Mark sheet पर एक नजदीकी नजर:

दोस्‍तों चलिए अब देखते हैं कि आखिर यह CBSE improvement exam की mark sheet कैसी दिखती है। दोस्‍तों CBSE improvement exam की mark sheet बिल्कुल regular mark sheet की तरह दिखती है।

  • स्कूल के नाम के स्थान पर स्कूल कोड (99999) और private candidates लिखा होता है।
  • इस परीक्षा के अनुसार आप private candidate हैं
  • वहां लिखा होगा “appeared for improvement” मतलब आपने मार्कशीट में सुधार के लिए परीक्षा दी थी।

CBSE improvement mark sheet validity:

दोस्‍तों चलिए बात करते हैं किCBSE improvement exam की mark sheet में किस-किस subject की validity होगी और किसकी नहीं। दोस्‍तों यदि आपने एक या अधिक विषयों में सुधार के लिए exam दिया है, तो CBSE improvement exam की mark sheet में उस subject के Marks valid माने जाएँगे जिनमें आपका प्रदर्शन पहले से बेहतर रहा है, अन्यथा पिछले exam के Marks valid (मान्य) रहेंगे।

उदाहरण के लिए:

मान लो original mark sheet में आपको 3 subject में इस तरह से marks मिले:  

  • Subject 1 = 80
  • Subject 2 = 70
  • Subject 3 = 72

और improvement exam की Mark sheet तरह से marks मिले:

  • Subject 1 = 80
  • Subject 2 = 75
  • Subject 3 = 70

अब improvement exam की Mark sheet में subject 1 and subject 2 के Marks valid होंगे क्‍योंकि इन subject में आपका प्रदर्शन पहले से बेहतर रहा है और subject 3 के Marks valid नहीं होंगे क्‍योंकि इस subject में आपके marks पहले वाली Mark sheet से कम हैं इसलिए इस case में original mark sheet के subject 3 के marks valid माने जाएँगे।

CONCLUSION:

दोस्‍तों आज हमने इस Article में CBSE improvement mark sheet के बारे में जाना, तो दोस्‍तों उम्‍मीद करता हूँ कि आपको यह article पसंद आया होगा और ऐसी information प्राप्‍त करने के लिए हमारे channel से जुड़े रहें, धन्‍यवाद।  

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment