CBSE marksheet correction process | CBSE marksheet correction rules | CBSE marksheet correction form | CBSE marksheet correction fees | CBSE marksheet correction time | CBSE marksheet correction online | 10 वीं मार्कशीट में नाम सुधार CBSE
क्या आपने भी CBSE Board से कक्षा दसवीं/12वीं पास की है, क्या आपकी CBSE marksheet में आपका नाम, जन्मतिथि या अभिभावकों के नाम में गड़बड़ी है, क्या आप अपनी मार्कशीट में संशोधन कराना चाहते हैं, क्या आप अपनी मार्कशीट में नाम, जन्मतिथि बदलवाना चाहते हैं, तो अब हो जाओ तैयार! क्योंकि इस आर्टिकल में CBSE marksheet correction process बताई जा रही है l
हमारे देश के कई राज्यों में State Board ने Online marksheet correction सुविधा प्रदान कर दी है l लेकिन अभी तक CBSE ने marksheet correction के लिए कोई भी ऑनलाइन सुविधा प्रदान नहीं की है, जिस कारण लोगों को CBSE marksheet correction कराने में परेशानी होती है और वह CBSE marksheet correction process नहीं समझ पाते l
CBSE marksheet correction process
आज के इस आर्टिकल में हम आपको CBSE marksheet correction process बताएंगे, {जिसे जानने के बाद चुटकियों में होगा सुधार, घर आएगी मार्कशीट} तो अगर आपको या आपके किसी जान पहचान वाले को CBSE Board के किसी दस्तावेज को सुधरवाना है तो वह CBSE marksheet correction process अच्छे से समझ ले, ताकि उसे CBSE marksheet correction के समय कोई परेशानी ना आए l
CBSE marksheet correction process के इस आर्टिकल में हम marksheet correction हेतु CBSE marksheet correction rules | CBSE marksheet correction form | CBSE marksheet correction fees इन सभी पर विस्तार से चर्चा करेंगे, हमारा उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को उनकी मार्कशीट में करेक्शन की पूरी प्रक्रिया बताना है, ताकि वे और उनके अभिभावक जल्द से जल्द CBSE marksheet correction करा सके, और आगे उन्हें कोई परेशानी ना आए l
सबसे बड़ी बात यह है कि हम आपको 0 से लेकर मार्कशीट घर तक आने की प्रक्रिया बताएंगे l जिसे जानने के बाद आपको किसी सहायक से सहायता लेने की जरूरत ना होगी l केवल इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़ने के बाद आपकी समस्या दूर हो जाएगी l तो दोस्तों आगे जानते हैं CBSE marksheet correction process
10 वीं मार्कशीट में नाम सुधार CBSE overview
Topic | CBSE marksheet correction process |
Organization | Central Board of Secondary Education |
Board | CBSE |
Session | 2022-23 |
Article type | Document correction |
Document type | marksheet |
Class | 10th/12th |
Mode | Offline |
Process | motioned in below |
Eligibility | Not required |
Processing charge | nill |
Application fees | nill |
Official website | cbse.gov.in |
CBSE marksheet correction rules
दोस्तों किसी भी Process को समझने के लिए हमें पहले उसका structure/overview समझना होता है, तभी हमें Process follow करने में आसानी होती है l इसी प्रकार हमें CBSE marksheet correction process जानने से पहले CBSE marksheet correction rules और steps समझना होगा l नीचे जो हम बता रहे हैं, उसे आपको step by step पूरा करते जाना है, तभी आप systematic CBSE marksheet correction करा पाएंगे l
S.No. | Steps |
1. | Check School record |
2. | Correction in school previous record |
3. | Submit Application |
4. | Collect required documents |
5. | Send Documents in CBSE Office |
6. | Pay fees |
7. | Submit Original marksheet |
8. | Collect corrected (updated) marksheet |
- सबसे पहले आपको यह निश्चित कर लेना है कि आप कक्षा दसवीं की अंकसूची में सुधार करवाना चाहते हैं या कक्षा 12वीं में
- उसके बाद आपको संबंधित स्कूल में जाना है, वहां से पुराने सभी रिकॉर्ड निकलवाने हैं
- अब आपको स्कूल के पिछले रिकॉर्ड में संशोधन के लिए Application देना है
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज इकट्ठे करना है
School record में संशोधन
दोस्तों CBSE marksheet correction हेतु सबसे पहले आपको संबंधित स्कूल में जाकर अपना पिछला रिकॉर्ड सही कराना होगा l जैसे मान लीजिए आप ने कक्षा 10वीं Spring H.S. school में पास की है, और कक्षा आठवीं तक आपके सभी दस्तावेज जैसे – कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक अंकसूची में, टीसी में नाम, जन्मतिथि सब कुछ सही है, तो आपको कक्षा दसवीं के सभी दस्तावेज जैसे दाखिला खारिज, कक्षा नौवीं की अंकसूची, नामांकन फॉर्म व अन्य प्रमाण पत्र में अपना रिकॉर्ड सही कराना होगा l
- Rajasthan Board marksheet correction
- MP Board duplicate marksheet
- मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
- MP Board Marksheet Correction Process In Hindi
स्कूल के सभी दस्तावेज में रिकॉर्ड सही हो जाने के बाद आपको बताए गए दस्तावेज को तैयार कर देना है l एक बात का खास ध्यान रखें की CBSE marksheet correction के सभी कार्य आपकी स्कूल के द्वारा किया जाएगा, तो आप थोड़ा सब्र से काम ले l
School principle letter
जब आप स्कूल के सभी दस्तावेज में रिकॉर्ड सही कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको अंक सूची में संशोधन हेतु अपने स्कूल के प्राचार्य से एक Request letter लिखवाना होगा, जो कि CBSE office में जमा किया जाएगा l स्कूल के प्राचार्य आवेदन पत्र की तरह एक Letter लिखेंगे, जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि विद्यार्थी का असल नाम या सही जन्म तिथि वगैरा-वगैरा है, किसी गलती से मार्कशीट में गलत जन्म तिथि, या नाम दर्ज हो गया है, कृपया इसे सही करें l इस तरह की एक Request letter CBSE office पहुंचाई जाती है l
CBSE marksheet correction required documents
CBSE marksheet correction करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी l जो जो भी दस्तावेज CBSE marksheet correction के लिए जरूरी है, उनकी सूची नीचे दी गई है l यह सभी दस्तावेज आपको आपके स्कूल से प्राप्त हो जाएंगे l यदि आपको दस्तावेज लेने में कोई परेशानी आए तो कमेंट कर दो l
- स्कूल लैटर पेड
- शाला प्रवेश फॉर्म
- दाखिला खारिज
- कक्षा आठवीं की अंकसूची
- कक्षा आठवीं की टीसी
- कक्षा नौवीं की अंकसूची
- स्कूल प्राचार्य द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र
- कक्षा दसवीं की ओरिजिनल अंकसूची
यदि आप कक्षा 12वीं की अंक सूची में संशोधन कराना चाहते हैं, तो बताए गए दस्तावेज के साथ निम्न दस्तावेज भी शामिल है
- कक्षा 11वीं की अंकसूची
- कक्षा दसवीं की टीसी
- शाला प्रवेश फॉर्म
- कक्षा 12वीं की ओरिजिनल अंकसूची
दोस्तों इनमें से अगर एक भी दस्तावेज आपके पास नहीं है या कहीं गुम हो गया है l तो पहली फुर्सत में आप इन सभी दस्तावेज को कंप्लीट करके रखिए, उसके बाद की प्रक्रिया तो हम आर्टिकल में बता ही रहे हैं l
जानकारी सही करने के लिए दस्तावेज़
दोस्तों ऊपर बताये गए दस्तावेज़ तो होना ही चाहिए इसी के साथ आपके पास वह सभी दस्तावेज़ होना चाहिए, जिससे यह साबित हो सके कि आप की मार्कशीट में नाम, जन्मतिथि या अभिभावक के नाम में गड़बड़ी है और सही नाम निम्न दस्तावेजों में दर्ज है l
- शपथ पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- अन्य
स्कूल वाले परेशान करे तो क्या करें
आप मार्कशीट में नाम या जन्मतिथि सही कराने के लिए अपनी स्कूल जाएंगे और अगर स्कूल वाले मार्कशीट में सुधार करने के लिए एग्री नहीं होते, तो आप को Request करना है कि आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, जिसके लिए मार्कशीट में नाम इत्यादि सही होना जरूरी है l यदि आप स्कूल पढ़ते हुए मार्कशीट में संशोधन कराएंगे तो आपको परेशानी नहीं होगी l लेकिन अगर आप ने स्कूल छोड़ दी है और उसके 1 या 2 साल के बाद आप मार्कशीट सही कराएंगे, तो स्कूल वाले इतनी आसानी से नहीं मानेंगे l
इसके लिए आप एक एफिडेविट बनवा दीजिए, जिसमें यह प्रमाणित होना चाहिए कि आप की मार्कशीट में नाम या जन्म तिथि गलत हो गई है, जो कि आप की लापरवाही से ही हुआ है l इस तरह से आप कथन लिखवा कर एफिडेविट स्कूल में जमा कर दें और स्कूल वालों से Request करें की CBSE marksheet correction के लिए वह आपका पूरा साथ दें l
स्कूल से मार्कशीट करेक्शन कैसे करें
CBSE marksheet correction की सभी प्रक्रियाएं स्कूल वालों के द्वारा ही की जाती है l कोई भी विद्यार्थी स्वयं मार्कशीट करेक्शन नहीं करा सकता l अतः विद्यार्थियों को अपने संबंधित शाला में जाकर बताई गई A to Z प्रक्रिया के द्वारा मार्कशीट करेक्शन करा देना चाहिए, कोशिश करें कि स्कूल में आप पढ़ते हुए ही मार्कशीट में करेक्शन करा ले, इससे स्कूल वालों का पूरा योगदान आप की मार्कशीट करेक्शन में रहेगा l
CBSE कार्यालय में दस्तावेज कैसे भेजें
दोस्तों बताए गए सभी दस्तावेज इकट्ठे करके आपको स्कूल में ले जाकर जमा करना है l स्कूल के मास्टर आपके सभी दस्तावेज को चेक करेंगे और स्कूल लेटर के साथ सभी दस्तावेजों को CBSE office पहुंचा देंगे l उसके बाद की प्रक्रिया CBSE office में संपन्न की जाएगी l CBSE office में marksheet correction को लेकर कोई भी अपडेट आती है तो आप स्कूल में जाकर पता कर सकते हैं l
स्वयं ही मार्कशीट में करेक्शन कैसे कराएं
दोस्तों अगर आप 12वीं तक अपनी पढ़ाई पूरी कर दी है और अब आप ने स्कूल छोड़ दिया है, तो ऐसी स्थिति में आपकी स्कूल वाले मार्कशीट को सुधारने में आपकी मदद नहीं करेंगे l आपको स्वयं ही मार्कशीट करेक्शन करवाना होगा l इसके लिए आपको systemic way में सभी process follow करना होगा l एक भी लापरवाही आप की मार्कशीट करेक्शन प्रक्रिया में बाधा ला सकती है l
इस बात का ध्यान रखें कि आप CBSE marksheet correction स्वयं नहीं करा सकते, इसके लिए आपको स्कूल का सहारा लेना ही पड़ेगा l क्योंकि CBSE office में जो भी प्रक्रिया मार्कशीट करेक्शन के लिए की जाती है वह सभी स्कूल से अप्रूव होती है l उसके बाद ही marksheet print की जाती है l
संशोधित मार्कशीट कब आती है
दोस्तों जब स्कूल वाले आपके सभी दस्तावेज को स्कूल लेटर के साथ CBSE office पहुंचा देते हैं, तो वहां से आपके आवेदन को verify किया जाता है, सभी चीजें सही होने के बाद आप की मार्कशीट प्रिंट कर दी जाती है और आपकी स्कूल या संबंधित पते पर पहुंचा दी जाती है l इन सभी प्रक्रिया में 2 से 3 महीने लग सकते हैं l
मार्कशीट में सुधार करने के लिए कुल कितने खर्च होंगे
दोस्तों अब बात करते हैं कि CBSE marksheet correction process में कुल कितने खर्च आएंगे! तो दोस्तों पहला खर्च तो यह है कि जो भी दस्तावेज आपके पास नहीं है उसे बनवाना होगा l उसके बाद आपको स्कूल में ले जाकर Request करनी होगी l बार-बार आपको स्कूल के चक्कर लगाने पड़ेंगे, उसके बाद स्कूल वाले CBSE office में आपके डॉक्यूमेंट भेजेंगे, अब इसका जो भी चार्ज लगता हैं वह स्कूल मास्टर आपसे बता देंगे l CBSE marksheet correction का पूरा खर्चा लगभग 1000 से 2000 के बीच हो सकता है l
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताया गया CBSE marksheet correction process | CBSE marksheet correction rules | CBSE marksheet correction fees उम्मीद करते हैं कि CBSE marksheet correction से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस आर्टिकल में मिल चुकी होगी l यदि मार्कशीट करेक्शन से संबंधित कोई पूछताछ करनी हो या सहायता चाहिए तो हमें कमेंट करें l
CBSE office कहां पर है
CBSE office दिल्ली में है, जिसका पूरा पता नीचे बताया गया है
Address : Shiksha Kendra, 2, Community Centre, Preet Vihar, Delhi – 110092
CBSE Helpline Number क्या है
CBSE Helpline Number : 1800-11-8002 है l
CBSE duplicate marksheet कैसे प्राप्त करें
इसके लिए आपको संबंधित स्कूल में जाकर request करनी होगी l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |