कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें | Class 1 to 9 marksheet correction kaise kare | Class 1 to 9 marksheet correction process | 8th board marksheet correction
दोस्तों कक्षा दसवीं की मार्कशीट और पासपोर्ट जितना इम्पोर्टेन्ट है उतना ही इम्पोर्टेन्ट स्कूल के सभी आवश्यक दस्तावेज़ भी हैं जिनकी हमे भविष्य में ज़रूरत पड़ सकती है l स्कूल से मिलने वाले सर्टिफिकेट जैसे अंकसूची, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, करैक्टर सर्टिफिकेट इत्यादि बहुत ही आवश्यक दस्तावेज़ होते हैं l इनमे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ कक्षाओं की अंकसूची होती है l जिसमे हमारे बारे में और परफॉरमेंस का विवरण दिया होता है l
कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Class 1 to 9 marksheet correction process बताएंगे l तो दोस्तों अगर आप भी अपनी अंकसूची में सुधार करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप जल्द ही आर्टिकल पढ़कर अपनी स्कूल वालों से संपर्क करें l एक बात का खास ध्यान रखें कि यदि आपकी कक्षा 1 से 9वी की अंकसूची में रिकॉर्ड सही होगा, तभी आपकी कक्षा दसवीं की मार्कशीट में रेकॉर्ड सही रहेगा, अन्यथा कक्षा दसवीं की अंकसूची को भी सुधरवाना होगा l
आइये जानते हैं की किस प्रकार हम Class 1 to 9 marksheet correction कर सकते हैं l इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा पहली से नौवीं एवं 11वीं की मार्कशीट में करेक्शन करने का तरीका बताएंगे l इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि आपको स्कूल के पढ़ाई पूरी करने के बाद किन – किन दास्तावेज़ों को स्कूल से ले लेना है, जिनकी Future में आपको ज़रूरत पड़ने वाली है l
Class 1 to 9 marksheet correction kaise kare
सभी राज्यों में कक्षा 1 से 9वी तक की अंकसूची में सुधार करने की प्रक्रिया लगभग समान होती है l आप किसी भी बोर्ड (MP Board, CG Board, UP Board, RBSE, BSEB, JAC Board) की अंकसूची सही करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आखिर तक पढ़ें और इससे संबंधित बेहतर सहायता के लिए comment करें, ताकि आपको सभी समस्याओ का solution मिल सके l
नाम, जन्मतिथि, अभिभावक के नाम, अन्य विवरण इत्यादि में कोई भी गड़बड़ी हो गई हो तो इन्हें आप जल्द से जल्द सही कराएं l इन सभी को सही करने की प्रक्रिया समान है l कक्षा पहली से कक्षा नौवीं की मार्कशीट में आपका नाम, जन्मतिथि, अभिभावक के नाम में गड़बडी, या अन्य जानकारी गलत हो गई हो तो इसे अनदेखा न करें, बल्कि जल्दी से जल्दी सही करा लीजिये, अन्यथा बाद में आपको बड़ी दिक्कत होगी l
Class 1 to 9 marksheet correction process overview
Topic | कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें |
Organization | For All Board specially Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Article type | Marksheet correction |
Class | 1 to 9th |
Session | 2022-23 |
Process | Offline |
School | All private & Government School |
Official website | mpbse.nic.in |
Class 1 to 9 marksheet correction kaise kare
दोस्तों किसी भी अंकसूची में संशोधन करने के लिये सबसे पहले हमें ये देखना चाहिए कि उसके पहली वाली कक्षा की अंकसूची में वह जानकारी सही है या नही l यदि उसके पहले वाली कक्षा की मार्कशीट में सब कुछ ठीक है तो आपको संबंधित कक्षा की मार्कशीट सुधरवाने में आसानी हो जाएगी l आइये पहले हम जान लेते है कि कक्षा पहली से पांचवी तक की मार्कशीट में सुधार कैसे कर सकते हैं l
Class 1 to 5 marksheet correction kaise kare
दोस्तों कक्षा पहली से पांचवीं प्राथमिक शाला की श्रेणी में आती है l यदि आप कक्षा 3 या 4 या 5 में पढ़ाई कर रहे है और कक्षा 1,2,3,4, या 5 की मार्कशीट में correction करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी स्कूल जाना है और वहां से दाखिल – खारिज निकलवाना है l जब आप स्कूल में एडमिशन लेते है तो दाखिल – खारिज में आपका विवरण दर्ज किया जाता है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l
- सबसे पहले एक आवेदन पत्र लिखें
- उसके बाद पिछली कक्षा की मार्कशीट की फोटोकॉपी कराएं
- अब दाखिल खारिज की फ़ोटो कॉपी कराएं (इसके लिए स्कूल से संपर्क करें)
ये तीनो दस्तावेज़ तैयार कर लेने के बाद स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करें और सबसे पहले आप दाखिल खारिज को पेश करें और उन्हें बताये कि आपका नाम, जन्मतिथि ये है लेकिन कक्षा 4 या 5 की मार्कशीट में गलत हो गई l जब प्राचार्य दाखिल – खारिज से आपके विवरण का मिलान करेंगे तो सब कुछ verified होने के बाद आपकी अंकसूची में सुधार कर दिया जाएगा l
Class 6 to 9 marksheet correction kaise kare
दोस्तो कक्षा 6वी की अंकसूची में संशोधन करने के लिए कक्षा 5वी की मार्कशीट सही होना चाहिए, अन्यथा पहले आपको कक्षा पांचवी की मार्कशीट में संशोधन करना होगा l अब यदि आप कक्षा 7,8 या 9वी की मार्कशीट में संशोधन करना चाहते हैं तो पिछली कक्षा 6 की मार्कशीट को देखें, यदि कक्षा 6वी की मार्कशीट सही है तो आपको मात्र एक application लिखकर प्राचार्य को देना है l उसके बाद आपकी मार्कशीट में संशोधन कर दिया जाएगा l
कक्षा 9वी की अंकसूची सुधार प्रक्रिया
दोस्तों कक्षा 8 & 9वी की मार्कशीट में लिखी जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है l इसमे लिखी जानकारी से ही नामांकन फॉर्म भरे जाते है l अतः जल्द से जल्द इसमे सुधार करवा लेना चाहिए, अन्यथा आपको कक्षा 10वी की मार्कशीट में भी यही गड़बड़ी देखने को मिलेगी l इसके लिए आप कक्षा 6 से 8 तक की मार्कशीट एवं फोटोकॉपी प्राचार्य को प्रस्तुत करें, इसके साथ एक आवेदन पत्र भी लिखें l
इस बात का ध्यान रखे कि ये काम आपको नामांकन फॉर्म भरने के पहले करना है l अगर आपने नामांकन फॉर्म भर दिया है तो इस दशा में आपको अपने प्राचार्य से संपर्क करके तुरंत ही नामांकन फॉर्म में सुधार करने के लिए आवेदन करना होगा, ताकि नामांकन फॉर्म में आपकी सही जानकारी दर्ज की जा सके l
स्कूल वाले नहीं लिए action तो आप करें reaction
दोस्तो यदि स्कूल वाले आपकी मार्कशीट सुधारने में साथ नही देते, या कोई भी कार्यवाही नही करते है या फिर नामांकन फॉर्म में संशोधन नही करते तो आप हमें कमेंट करें l इसका हल भी आपको बताया जाएगा l नीचे जो हमने कुछ महत्वपूर्ण बहाने बताए हैं, इसे आप इस्तेमाल करके भी अपना काम निकलवा सकते हैं l
- करें मार्कशीट गम होने का बहाना
- बनाये एफिडेविट
- ये गलती न करना वरना होगी दिक्कत
दाखिल-खारिज में होना चाहिए सही जानकारी
दोस्तों जब आप स्कूल में पहली कक्षा से प्रवेश लेते है तो आपका नाम दाखिल – खारिज में दर्ज कर दिया जाता है l सबसे पहले तो आप ये निश्चय कर लीजिये कि दाखिल खारिज में सभी जानकारी दुरुस्त होना चाहिए l उसके बाद ही आपकी मार्कशीट में करेक्शन किया जाएगा l एक बात का और ध्यान रखें कि जब आप बीच में स्कूल माइग्रेट करते हैं तो इस स्थिति में आपको नई स्कूल से दाखिल खारिज ज़रूर निकलवा लेना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का संशोधन करना हो, तो आपके पास सबूत रहे, स्कूल रिकॉर्ड का l
- MPBSE marksheet correction status
- Marksheet Correction Application in Hindi
- mp board marksheet correction helpline number
- जानिये सिविल सेवा परीक्षा क्या होती है 2023 update
स्कूल पढ़ते समय ही यदि आप सभी दास्तावेज़ों जैसे टीसी, सर्टिफिकेट, मार्कशीट में जानकारी सही करा लेते हैं तो आपको ज़्यादा परेशान नही होना पड़ता, परंतु यदि आप स्कूल छोड़ने के बाद मार्कशीट या सर्टिफिकेट या टीसी में सुधार करवाते है तो इस स्थिति में आपको थोड़ा बहुत परेशान होना पड़ेगा, लेकिन घबराइएगा नही, क्योंकि TouseefAcademy आपके साथ है l
स्कूल से फारिग होने के बाद जरूर issue कराएं यह दस्तावेज
कुछ विद्यार्थी स्कूल में कक्षा 10वीं तक पढ़ाई करते हैं, कुछ विद्यार्थी कक्षा आठवीं के बाद पढ़ाई ही नहीं करते, तो वही कुछ विद्यार्थी अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी 12वीं कक्षा तक ईमानदारी से करते हैं l आप चाहे कक्षा 10वीं तक पढ़ाई करें या कक्षा बारहवीं तक, स्कूल छोड़ने के बाद आपको बताए गए सभी दस्तावेज आवश्यक रूप से ले लेना चाहिए, क्योंकि भविष्य में इसकी आपको सख्त जरूरत पड़ती है l स्कूल से फारिग होने के बाद जिन दस्तावेजों को issue कराना है, वह नीचे बताए गए हैं l
- संबंधित कक्षा की मार्कशीट (कक्षा 10वीं अथवा कक्षा बारहवीं)
- माइग्रेशन
- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC)
- अन्य सर्टिफिकेट (NCC/NSS/Sports)
8th board marksheet correction
आप मुझसे कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कई साल पहले कक्षा आठवीं पास की होगी और उनकी कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा होगी l ऐसी स्थिति में आपको परेशान नहीं होना है बल्कि, आपकी कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट भी सुधार कर दी जाएगी l इसके लिए आपने जिस बोर्ड से परीक्षा दी है उस बोर्ड में आवेदन देना होगा, जिसमें आपके स्कूल प्राचार्य आपकी सहायता जरूर करेंगे l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें | Class 1 to 9 marksheet correction kaise kare उम्मीद करते हैं कि आपकी मार्कशीट में जो त्रुटि होगी, वह आप बताई गई प्रक्रिया को पढ़ने के बाद सही करा सकेंगे l और मार्कशीट करेक्शन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातें इस आर्टिकल में आपको समझ आ चुकी होगी l यदि आप किसी अन्य दस्तावेज में सुधार करवाना चाहते हैं, तो कमेंट जरूर करें l
FAQs – Class 1 to 9 marksheet correction kaise kare
मैंने स्कूल छोड़ दी है और मुझे कक्षा आठवीं की मार्कशीट सुधरवाना है क्या करूं?
स्थिति में आप को स्कूल जाना होगा और कक्षा 1 से लेकर कक्षा सातवीं तक के सभी अंकसूची दाखिला खारिज सहित प्रस्तुत करना होगा l साथ ही आप को एक आवेदन पत्र लिखना होगा जिसका विषय होगा, कक्षा आठवीं की मार्कशीट संशोधन के संदर्भ में l
क्या हम ऑनलाइन कक्षा 5वी की मार्कशीट सुधार सकते हैं?
जी नहीं! आप ऑनलाइन केवल कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची में संशोधन करा सकते हैं l लेकिन कक्षा पांचवी या अन्य कक्षाओं की अंकसूची में संशोधन के लिए आपको संबंधित स्कूल में जाकर अपने प्राचार्य या हेड मास्टर से संपर्क करना होगा l
मार्कशीट में संशोधन हेतु कितना समय लगता है?
यह आपके स्कूल और वहां के सिस्टम पर निर्भर करता है l यदि वह लोग इमानदार और अनुशासन के साथ संस्था चलाते हो, तो मार्कशीट करेक्शन की प्रक्रिया में वे लोग जल्दी एक्शन लेंगे l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |