College 1st year में अच्छा स्कोर कैसे करें : केवल पास होना है तो इतना पढ़ लो, फ़ैल होना भूल जाओगे, मज़ेदार Tips
दोस्तों बहुत से विधार्थी कॉलेज में केवल इस उद्देश्य से जाते हैं कि जैसे तैसे बस वह सेमेस्टर एग्जाम अथवा वार्षिक परीक्षा में पास हो जाए, इस उद्देश्य के चलते कई विधार्थी पढाई बिलकुल नहीं करते और फ़ैल हो जाते हैं, जबकि अगर उन्हें मालूम हो जाए कि एग्जाम को पास करने के लिए 3 दिन ही काफी हैं तो वह किसी भी विषय में फ़ैल ही न हो l दोस्तों वह विधार्थी जो स्मार्ट तरीके से पढाई करता है वह कभी फ़ैल नहीं होता है, क्योंकि उसे मालूम होता है कि ज्यादा दिमाग किस चीज़ में लगाना है l
College 1st year में अच्छा स्कोर कैसे करें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि College 1st year में अच्छा स्कोर कैसे करें … दोस्तों हमारे कई ऐसे साथी होते हैं जो कॉलेज नाममात्र के लिए जाते है l उनका पढाई में बिलकुल मन नही लगता, लेकिन इसके बावजूद वह कॉलेज जाते हैं l BA; BSc; Bcom ; जैसे कोर्स में तो विधार्थी थोड़ी बहुत मेहनत करके परीक्षा पास कर लेता है लेकिन बीटेक के लिए ऐसा नहीं है, उसमे विधार्थी थोड़ी बहुत मेहनत से पास नहीं हो सकता, बल्कि अच्छी तरह पढाई करना होता है l
पहले जानें अपना लक्ष्य
दोस्तों कॉलेज 1st year pass करना है तो पहले आपको अपने माइंड में ये बात क्लियर करना होगा कि आप कॉलेज किस उद्देश्य से जाते हैं l सामान्यत: एक विधार्थी का कॉलेज जाना कई बातों से संबोधित होता है जैसे :
- 75% Attendence पूरा करने
- अच्छे से पढाई करने के लिए
- बहुत ज्यादा डरे होने के कारण
- एग्जाम में फ़ैल न होने के कारण
- केवल परीक्षा में पास होने के लिए
दोस्तों यदि आप 5वे नंबर वाले हैं तो आपको बता दें कि केवल पास होना है तो आप कम पढाई करके भी एग्जाम पास कर सकते हैं l बशर्ते आपको मालूम होना चाहिए कि कहाँ पर कैसे पढाई करना है और किस्मे ज्यादा फोकस करने की ज़रुरत है l
1st year Pass मतलब ग्रेजुएशन में पास
दोस्तों आपको एक बात अच्छे से समझ लेना है खास तौर से अगर आप बीटेक कर रहे हैं तो ज़रूर इस बात को ध्यान में रखें कि यदि आप 1st year में सारे विषय में पास हो जाते हैं तो आगे बचे सारे वर्षों और सेमेस्टर की परीक्षा में आप पास हो जाएँगे और आपके लिए फ़ैल होना न मुमकिन भी हो सकता है, क्योंकि कॉलेज में एग्जाम को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कत 1ST YEAR में ही आती है l आइये जानते है कि कॉलेज में 1ST YEAR में पास होने के लिए पढाई कैसे करें l
College 1st year में Pass होने के लिए Tips
दोस्तों अगर आप कॉलेज 1st year में केवल पास होने के उद्देश्य से पढाई करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की ज़रुरत नहीं है और न ही पूरा सिलेबस कम्पलीट करने की, क्योंकि पास होने के लिए आपको न्यूनतम अंको की बस आवश्यकता होती है l आइये जानते है कि 1st year exam / 1st & 2nd semester exam में पास होने के लिए कैसे स्ट्रेटेजी बनाए :
- सबसे पहले आपको ये पता लगाना है कि Minimum Marks कितने चाहिए परीक्षा को पास करने के लिए
- उसके बाद आप सिलेबस को ध्यान से समझें
- यदि मिनिमम आपको 25 मार्क्स चाहिए और टोटल 5 यूनिट हैं तो आपको मात्र 3 यूनिट की पढाई करना है और इसी में फोकस करना है
- आप PYQs को लेकर परीक्षा पैटर्न्स को अच्छी तरह समझिये
- इसके बाद आप प्रत्येक प्रश्न के लिए कम से कम 3 उत्तर तैयार करके जाए
- एग्जाम में सबसे पहले उन्हें solve करें जो अच्छी तरह से बनता है
- अंतिम में जो जो भी आपने याद करके आया है उसे बचे प्रश्नों के लिए लिख दें
दोस्तों यदि आप इन 7 बातों को फॉलो कर लेते हैं तो आप आसानी से कोई भी कोर्स के लिए 1st year में बाज़ी मार सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए इन पॉइंट्स को आप ज़रूर फॉलो करेंगे l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |