College Admission fraud alert : कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ,12वीं वाले ज़रूर देखें, दलालों से हो जाओ सावधान

College Admission fraud alert : आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में या कहे कि ऑल ओवर इंडिया में जब कोई छात्र 12वीं पास कर लेता है तो उसे किसी भी कॉलेज में चाहे वह इंजीनियरिंग के लिए हो या मेडिकल के लिए हो, एडमिशन किस तरह से लेना चाहिए l एडमिशन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, एडमिशन के बाद क्या-क्या प्रोसीजर उसे अपनाना चाहिए, या फिर एडमिशन लेने से पहले वह किस प्रकार से उस कॉलेज की जांच पड़ताल करें, इसी के साथ हम आपको बताएंगे कि आप को एडमिशन से पहले किन-किन लोगों से सावधानियां बरतनी है और एडमिशन किन लोगों के थ्रू आपको संबंधित कॉलेज में लेना चाहिए।

College Admission fraud alert

अगर आप भी 12वीं पास कर चुके हैं और अब आप इंजीनियरिंग or मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पढना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बताया है कि आपको मध्य प्रदेश में या अन्य राज्यों के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन लोगों से दूरियां बनाए रखना चाहिए तो आइए हम एक-एक टॉपिक को विस्तार से समझते है l

इस तरह होता है College Admission fraud

दोस्तों मध्य प्रदेश में जितने भी प्राइवेट कॉलेज हैं अधिकतर इन्ही colleges में College admission fraud होते है l ये फ्रॉड करने वालों की एक गैंग होती है जो दलाली के तौर पर कॉलेज में विधार्थियो को भर्ती कराते है l मध्यप्रदेश में जितने भी प्राइवेट कॉलेज है, जहां विशेष रूप से इंजीनियरिंग कराई जाती है वहां पर कुछ नाम निहाद लोग यह बोलकर कि

“हम आपसी वाले हैं और कॉलेज बहुत अच्छा है अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं तो आपको किसी बात की कोई फिक्र नहीं होगी और अगर कोई बात की आपको शिकायत है तो आप हम से चर्चा करेंगे, हम आपके मोहल्ले वाले हैं, हम कम फीस में एडमिशन करा देंगे, आपको अगर एडमिशन लेना हो तो हमसे संपर्क करें, यहां पर आपको यह मिलेगा वह मिलेगा, यह सुविधा मिल जाएगी वह सुविधा मिल जाएगी, आप ₹5000 दे दीजिए, आप ₹10000 दे दीजिए, आपका एडमिशन और सारी प्रक्रिया हम पूरी करवा देंगे”

इस तरह से आपको लालच दिया जाएगा और अगर आप उनके झांसे में फंस गए तो आपसे कुछ ओरिजिनल दस्तावेज़ लेकर वह लोग जमा कर लेते हैं और उस वक़्त तक वो दस्तावेज़ नहीं देंगे जब तक कि विधार्थी उनके कॉलेज में एडमिशन न ले ले l

College Admission fraud alert
College Admission fraud alert

नहीं कर सकते ज़बरदस्ती

किसी भी कॉलेज का कोई प्रोफेसर हो या वहां का चौकीदार हो वह आपसे एडमिशन के लिए जोर जबरदस्ती नहीं कर सकता, लेकिन कॉलेज में ही कुछ लोग दलाल बनकर घूमते हैं जो आपको इस तरह से कॉलेज के बारे में बताएंगे कि मानो यह तो डायमंड है डायमंड! लेकिन आपको इन सब चक्कर में नहीं पड़ना है क्योंकि अगर आपने इन लोगों के ज़रिये admission ले लिया तो आपको बाद में बहुत दिक्कत होने वाली है l

अगर आपको कॉलेज पसंद नहीं आ रहा है तो आप किसी से यह नहीं कह सकते कि आप को धोखाधड़ी से कॉलेज में एडमिशन मिला है क्योंकि हर किसी को पता है कि आज के टाइम पर फ्रॉड बहुत होता है और हर कोई सावधानी बरतते है लेकिन दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपको एडमिशन आपके मन चाहे कॉलेज में मिले तो सबसे पहले आपको इन दलालों से दूर रहने की जरूरत होगी l

Admission के नाम पर fraud होने से कैसे बचें

दोस्तों अब हम बात करते हैं कि इन दलालों से आपको कैसे बचना चाहिए l सबसे पहले अगर आप यह निश्चित नहीं कर पाए हैं कि आपको किस कॉलेज में एडमिशन लेना है तो जब भी वह आपसे contact करने की कोशिश करें तो आप उनसे मत मिलिए और अगर आपके घर आ जाते हैं तो उन्हें आप साफ-साफ बोल दीजिए कि आपको आगे पढ़ना ही नहीं है, अगर आप यह कहेंगे कि आपको पढ़ना है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है तो फिर वह मार्केटिंग शुरू कर देंगे और आप को बहला-फुसलाकर अपने कॉलेज में एडमिशन दिला देंगे क्योंकि आप अभी कॉलेज का चयन किया नहीं है तो आपको उनकी बताए हुए कॉलेज में एडमिशन बिल्कुल नहीं लेना है otherwise आपका future बर्बाद भी हो सकता है l

College Admission fraud alert
College Admission fraud alert

फ्रॉड हो गया! अब क्या करें

दोस्तों अगर आपके साथ किसी कॉलेज में एडमिशन के सिलसिले में fraud हो गया है l कहने का अर्थ है कि आपका एडमिशन जबरदस्ती किसी कॉलेज में किया गया है, जबकि वह कॉलेज आपको पसंद नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप क्या करें?? पहली बात तो यह कि अगर आपका कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट कॉलेज में जमा नहीं हुआ है तो आपको फिक्र नहीं करना है l साथ ही आपको पहले यह कंफर्म करना है कि क्या वाकई में आप का एडमिशन हो चुका है या नहीं l यदि एडमिशन हो चुका है और आपको वह कॉलेज पसंद नहीं है, या आप किसी और कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको उस कॉलेज से Admission cancel कराना होगा l जिसके प्रक्रिया आगे बताई जा रही है –

एडमिशन फ्रॉड होने पर करें ये काम 

जिस कॉलेज में आपका एडमिशन धोखाधड़ी से हुआ है, उस कॉलेज में एडमिशन cancel हो सकता है l इसके लिए पहले आपको एक आवेदन पत्र लिखना है और ‘धोखाधड़ी से एडमिशन किया गया’ इस विषय में एक एफिडेविट बनवाना है l उसके बाद एडमिशन स्लिप वगैरा के साथ इन डाक्यूमेंट्स को अपनी कॉलेज में जमा करें और उन्हें बताएं कि आपके साथ धोखाधड़ी की गई है, आप इस कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना चाहते थे, जबरदस्ती बहला-फुसलाकर हमारा एडमिशन किया गया है l

जिस कॉलेज में आपका एडमिशन हुआ है यदि वह सरकारी कॉलेज होता है तो आपका एडमिशन आसानी से कैंसिल हो कर दिया जाएगा, लेकिन प्राइवेट कॉलेज वाले इतनी आसानी से नहीं मानते l वह आपको एक नहीं बल्कि कई बार समझाएंगे की हमारा कॉलेज अच्छा है, प्लेसमेंट अच्छा होता है, आप पढ़िए आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी l अगर तब भी बात ना बने तो आप अपने शहर के सरकारी कॉलेज में जाकर भी एडमिशन कैंसिल करा सकते हैं l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि College Admission fraud alert : कहीं आपके साथ तो नहीं हुआ,12वीं वाले ज़रूर देखें, कॉलेज एडमिशन फ्रॉड कैसे होता है, आप कैसे फ्रॉड होने से बच सकते हैं और अपना admission cancel करा सकते हैं l यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो, या आपको अपने फेवरेट कॉलेज में एडमिशन लेने में परेशानी हो, तो कमेंट करके अपनी समस्या का निराकरण जरूर कराएं l

FAQs related to College Admission fraud alert

मेरा एडमिशन जल्दबाजी में कराया गया है, क्या मैं अब दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले सकता हूं?

जी हां! आप बिल्कुल दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले जिस कॉलेज में आपने एडमिशन लिया है वहां जाकर उस कॉलेज का एडमिशन कैंसिल कराना होगा, जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया आर्टिकल में बता दी गई है l

एडमिशन कैंसिल कराने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

दोस्तों एडमिशन कैंसिल कराने के लिए लगभग ₹500 का खर्चा आ सकता है l यह हमने आपका टोटल खर्च बताया है, इसके अलावा ज्यादा खर्चा नहीं आएगा l

एडमिशन होने के बाद क्या हम फीस कम करा सकते हैं?

यदि आपका कॉलेज प्राइवेट है और आपको वहां का fees structure मालूम हो चुका है, तो एडमिशन से पहले जो फीस तय की गई थी वही फीस आपको भरना होगा l एक बार एडमिशन हो जाता है तो उसके बाद फीस में कोई कटौती नहीं की जाएगी l

क्या हम प्राइवेट कॉलेज से डायरेक्ट सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं?

यदि आपका एडमिशन प्राइवेट कॉलेज में हुआ है और अब आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो पहले आपको प्राइवेट कॉलेज से एडमिशन कैंसिल कराना होगा, जब तक एडमिशन कैंसिल नहीं हो जाता अब दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाएंगे l ऐडमिशन कैंसिलेशन प्रोसेस आर्टिकल में बता दी गई है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment