College को क्यों चाहिए 75% Attendance? | महीने में 4 दिन जाते हैं कॉलेज तो होगा ये बड़ा नुकसान, कॉलेज Bunk मारने के नुकसान

College को क्यों चाहिए 75% Attendance? | महीने में 4 दिन जाते हैं कॉलेज तो होगा ये बड़ा नुकसान, कॉलेज Bunk मारने के नुकसान

दोस्तों स्कूल में टीचर्स रोज़ आने कहते थे, नहीं आने पर पनिशमेंट भी देते थे, कभी कुछ चेतावनी तो कभी कोई खौफ! लेकिन कॉलेज में आखिर क्यों कहा जाता है कि 75% Attendance होना चाहिए, क्या इससे हमारे करियर में कोई फर्क पड़ता है, क्या इससे हमारी डिग्री में कोई फर्क पड़ता है, क्या कॉलेज कम आने पर हमें एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा, तो अगर आपको भी ऐसा कुछ सुनने को मिला है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है l

College को क्यों चाहिए 75% Attendance?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि College को क्यों चाहिए 75% Attendance? और क्या रोज़ कॉलेज जाना ज़रूरी है, अगर नहीं गए तो परीक्षा में बैठने नही दिया जाएगा! क्या ये सभी बाते सही है, इस पर हम विशेष चर्चा करेंगे, तो अगर आप कॉलेज में प्रवेश ले चुके हैं और आपको किसी ने कहा था कि कॉलेज लाइफ में एन्जॉय ही एन्जॉय है तो इस अफवाह में न रहे और इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l

College attendance reality overview

TopicCollege को क्यों चाहिए 75% Attendance?
OrganizationMP College
Session2024
Article typeCollege Life
InstituteEngineering College
Student typeRegular
CourseB.Tech
Official websitetouseefacademy.com
College को क्यों चाहिए 75% Attendance?
College को क्यों चाहिए 75% Attendance?

कॉलेज Bunk मारने के नुकसान

दोस्तों आप कॉलेज आये है तो आपको मालूम ही होगा कि बंक मरना किसे कहते हैं l अक्सर स्टूडेंट्स अपने दोस्तों के साथ क्लासेज के दौरान ही बंक (भाग जाते) मारते हैं l ऐसे में उन्हें मालूम होना चाहिए कि इससे उनके प्रोफेसर की नज़र में गलत इम्पैक्ट पड़ सकता है l साथ ही आपके एग्जाम फॉर्म फॉरवर्ड होने में भी दिक्कत आ सकती हैं l तो बेहतर है कि आप कॉलेज में उन्ही क्लासेज में बंक मारे जो अनिवार्य नहीं है l

Kya daily College jana zaroori hai

दोस्तों अक्सर हमारे मन में एक सवाल पैदा होता है कि स्कूल की तरह क्या हमें कॉलेज भी हर रोज़ जाना चाहिए तो इसका जवाब है कि रोज़ जाना ज़रूरी नहीं है लेकिन महीने में कम से कम 15 से 18 दिन ज़रूर जाना चाहिए क्योंकि यदि आप रोज़ जाते हैं और भले ही आप अच्छा नहीं पढ़ते तो भी आप प्रोफेसर की नज़र में अच्छा बनकर बढ़िया स्कोर कर सकते हैं l

Kya degree par koi fark padta hai

दोस्तों यदि आप कॉलेज में ज्यादा दिन तक अनुपस्थित रहते हैं लेकिन इससे आपकी पढाई में कोई फर्क नहीं पड़ता तो फिर आपके डिग्री पर भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि डिग्री में ये चीज़ें मेंशन नहीं होती है कि विधार्थी कितने दिन रेगुलर था l

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आखिर कॉलेज वाले क्यों हर रोज़ आने कहते हैं और नियमानुसार 75% उपस्थिति होना क्यों ज़रूरी है l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी अब से कॉलेज में उपस्थिति को सीरियस लेंगे और प्रतिदिन कॉलेज जाएंगे l दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी तो आगे शेयर करें l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment