College ki copy kese check hoti hai : लो मिल गया College की copy check करने का तरीका भूले से भी ना करें यह गलती

College ki copy kese check hoti hai : लो मिल गया College की copy check करने का तरीका भूले से भी ना करें यह गलती। Copy check हाेने कहाँ जाती हैं। guidelines और marking scheme

तो दोस्‍तों जिस भी छात्र को यह नहीं पता कि College की Copy कैसे check होती है और अगर आप इसके बारे में जानने के लिए बेकरार हैं तो आप हमारे साथ इस Article में आखरी तक बने रहें हम आपकी हर एक बात का जवाब इस Article में देने वाले हैं। तो दोस्‍तों देर किस बात की है आइए इस Article में जानते हैं कि आखिर यह College की Copy कैसे check होती है।

Copy check हाेने कहाँ जाती हैं?

तो दोस्‍तों College की Copy कैसे check होती है यह जानने के लिए इससे पहले आपको  पता होना चाहिए कि College की Copy check हाने कहाँ जाती हैं तो दोस्‍तों आइए बात करते हैं कि आखिर College की Copy कहाँ check हाती हैं। दोस्‍तों आपकी Copy check हाेने के लिए सबसे पहले university जाती हैं फिर university में कॉपी चेक करने के लिए यूनिवर्सिटी के पास जो teachers रहते हैं वो लोग copy check करते हैं और university के teachers के अलावा दूसरे Colleges या universities से भी copy check करने के लिए teachers को किराए(Hire) पर लिया जाता है, ताकि जल्दि और अच्‍छे से copy check हो सके।

जिस Teacher को hire किया जाता है वो उस subject में expert होते हैं जिसकी उन्‍हें copy check करना है। copy check करने वालों को copy check करने के लिए guidelines और marking scheme दी जाती है जिसके हिसाब से उन्‍हें copy check करनी होती है।

College की copy check करने का तरीका 1 1
College ki copy kese check hoti hai

guidelines और marking scheme

College द्वारा परीक्षा की copies की जाँच के लिए teachers को विशेष guidelines और Marking scheme दी जाती है जिसके हिसाब से teachers बच्‍चों को Marks देते हैं। ये guidelines और Marking scheme परीक्षा पेपर की कठिनाई और विषय के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं, लेकिन सबमें कुछ common guidelines aur marking schemes होती जो इस प्रकार हैं:

Question paper and answer keycopy check करने वालों को सही उत्तरों की पहचान के लिए Question paper और उसकी answer key दी जाती है जिसे देखकर वो बच्‍चों को सही से Marks देते हैं।
Marks distributionMarking scheme में यह clearly बता दिया जाता है कि प्रत्येक प्रश्न के लिए कितने मार्क्स दिए जाएंगे।
Negative Markingअगर किसी university में Negative marking लागू रहती है, तो marking scheme में गलत उत्तरों के लिए कितने मार्क्स कटेंगे, यह भी शामिल होता है। लेकिन Negative marking बहुत कम universities में देखने को मिलती है।
Recheckingअगर किसी student को लगता है कि उसकी exam copy सही से check नहीं हुई है और उसे उसकी उम्‍मीद से कम Marks मिले हैं तो वो online Rechecking का form भर सकता है, ऐसा करने से उसकी exam copy को दूसरे teachers फिर से check करके Marks देंगे।
FairnessMarking Scheme में यह भी शामिल होता है कि कॉपियों की जाँच करते समय न्याय और निष्पक्षता का महत्व रखा जाए ता‍की किसी भी student के साथ अन्‍याय ना हो।
PresentationAnswers का proper presentation(प्रस्तुतिकरण) भी अंकों में शामिल किया जाता है, जैसे कि students की handwriting, diagram, और headings का उपयोग।

यही guidelines और marking scheme का use करके teachers बच्‍चों की exam copy को check करते हैं और उन्‍हें Marks देते हैं।

College की copy कैसे check होती है

तो दोस्‍तों हमने यह तो जान लिया कि teachers guidelines और Marking scheme के हिसाब से exam copy को check क‍रते हैं लेकिन teachers को बहुत सी exam copy को check करना होता है और इसके लिए  Top of Form उन्‍हें समय बहुत कम दिया जाता है तो ज्‍यादातर teachers आपकी copy को पूरी तरह से check नहीं करते, वो आपके answer के हर एक word को check नहीं करते, वो सबसे पहले यह देखते हैं कि question long का है या short का और उस हिसाब से वो देखते हैं कि बच्‍चे ने question का answer कितना लंबा दिया है l

अगर बच्‍चें ने answer में ज्‍यादा लिखा होता है और question से related लिखा होता है तो उसको marks दे दिए जाते हैं। teacher के पास time कम और copies ज्‍यादा होने के कारण वो सिर्फ यही देखते हैं कि बच्‍चे ने answer में ज्‍यादा लिखा है उसकी handwriting कैसी है और अगर बच्‍चे ने एक page का answer लिख दिया तो teacher सिर्फ उपर की एक दो लाइन और आखरी की एक दो लाइन को देख के marks दे देता है।

इसलिए हर बच्‍चे को यह सलाह दी जाती है कि अगर आपको exam में कुछ नहीं आ रहा है तो आपको paper खाली छोड़कर नहीं आना आपको हर एक question का answer उस question से related देना है और ज्‍यादा से ज्‍यादा लिखना है।

Conclusion

दोस्‍तों आज हमने इस Article में देखा कि College की copy कैसे check होती है, तो दोस्‍तों उम्‍मीद करता हूँ कि आपको यह article पसंद आया होगा और ऐसी information प्राप्‍त करने के लिए हमारे channel से जुड़े रहें, धन्‍यवाद।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment