College level counselling MP 2023 : CLC 2nd Round, Process apply online

College level counselling MP 2023

College level counselling MP 2023 | CLC 2nd round in MP DTE Counselling | College Level Counselling se admission kaise milta hai | College level counselling MP 2023 | CLC Round kya hota hai | College Level Counselling se admission kaise milta hai | CLC round in MP DTE Counselling

दोस्तों यदि आप इस साल कॉलेज में प्रवेश हेतु MP DTE counselling registration कर चुके हैं तो आपने College level counselling MP 2023 का नाम ज़रूर सुना होगा l College level counselling ये MP DTE Counselling का एक राउंड होता है, जिसमे उन लोगों को participate करना चाहिए जिन लोगों को एक भी कॉलेज allot नहीं हुआ l

College level counselling MP 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि College level counselling MP 2023 क्या होता है और ये राउंड कैसे काम करता है, किन लोगों को College level counselling MP 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहिए और किन लोगों को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए l तो दोस्तों अगर आप भी मध्य प्रदेश के किसी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ज़रूर पधिएँ क्योंकि कॉलेज में एडमिशन लेने का ये आखरी मौका विधार्थी के पास होता है l

College level counselling MP 2023

TopicCollege level counselling MP 2023
OrganizationMadhya Pradesh Directorate of Technical Education
Academic year2023-24
StateMadhya Pradesh
Qualification12th class pass
Article typeCounselling for Admission
CounsellingMP DTE counselling
Locationonly for Madhya Pradesh
RoundCollege level counselling
Counselling start date15 June 2023
Eligibilitymentioned in MP DTE counselling’
Official websitedte.mponline.gov.in

CLC Round kya hota hai

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

CLC यानी College Level Counselling MP DTE Counselling का एक Round होता है l जो कि 1st & 2nd Round से हटकर होता है l इस राउंड में आप डायरेक्ट कॉलेज जाकर एडमिशन लेते हैं , जबकि दोनों राउंड में आपको ऑनलाइन ही सब कुछ करना पड़ता है l

College level counselling MP 2023
College level counselling MP 2023

मान लीजिये आपको अभी तक 1st & 2nd Round से कोई भी कॉलेज allot नहीं हुआ, तो आपके पास ये अंतिम मौका है जिससे आप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं l इसके लिए न आपको चॉइस फिलिंग करना होगा और न ही कोई और काम l मात्र आपको सम्बंधित कॉलेज जाकर इस राउंड हेतु आवेदन करना है बाकि का सारा काम कॉलेज वाले अपने स्तर पर करते हैं l इसीलिय इस राउंड को हम CLC Round यानी College Level Counselling (संस्था स्तर काउंसलिंग) कहते हैं l

College Level Counselling se admission kaise milta hai

दोस्तों इस राउंड में आपको न रजिस्ट्रेशन की फिक्र करना है और ना ही चॉइस फिलिंग की l बस आपको यह ध्यान देना है कि आप किस कॉलेज में कौन सी ब्रांच में एडमिशन कराना चाहते हैं l मान लीजिए आप जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में B.Tech Computer Science ब्रांच में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको CLC Round हेतु जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज विजिट करना है, आपका CS ब्रांच में एडमिशन कर दिया जाएगा l

CLC round in MP DTE Counselling

दोस्तों CLC round एमपीडीटीई काउंसलिंग का बहुत ही अहम राउंड है l यह विद्यार्थी को कॉलेज में प्रवेश दिलाने वाला अंतिम Round होता है l यदि कोई विद्यार्थी इस राउंड के जरिए भी एडमिशन ना ले पाए, तो अब उसको 1 साल का ड्रॉप लेना होगा, और अगले साल तक का इंतजार करना होगा l तो बेहतर है कि MP DTE Counselling की अपडेट प्राप्त करते रहें, अन्यथा कहीं ऐसा ना हो कि साल आपका खराब हो जाए l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *