कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन

कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन | College Marksheet Application kaise likhe | College ki Marksheet kaise milegi | College ki Marksheet gum ho jane par kya kare

दोस्तों स्कूल लाइफ के बाद शुरू हो रही है कॉलेज लाइफ l इसमें भी हमें स्कूल की तरह ही पढ़ाई करना होता है, यहां लेकर नहीं इसमें व्यवस्था बदल जाती है l अधिकांश कॉलेज में semester wise exam कंडक्ट किए जाते हैं, तो कुछ कॉलेज में वार्षिक परीक्षा ली जाती है l बहुत ही कम ऐसे कॉलेज होते हैं, जहां विद्यार्थी को कॉलेज की मार्कशीट दी जाती है, वरना तो सभी जगह अंतिम वर्ष में डिग्री पकड़ा दी जाती है l इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे देखें, यह बताएंगे l

कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन

दोस्तों जब हमारे स्कूल का रिजल्ट आता है तो हम उसे अपने स्कूल से ही आसानी से प्राप्त कर लेते हैं l लेकिन जब कॉलेज का रिजल्ट आता है तो वह हमें ऑनलाइन चेक करना होता है l ऐसी स्थिति में यदि कोई विद्यार्थी कॉलेज से मार्कशीट लेना चाहे तो उसे नहीं दी जाती, लेकिन एक तरीका ऐसा है कि आप कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखे, आपको बताना होगा कि किस काम के लिए आप मार्कशीट ले रहे हैं, तब आपको जरूर कॉलेज की मार्कशीट दी जाएगी l

कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन
कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन

College ki Marksheet kaise milegi

दोस्तों आपको बता देंगे कॉलेज की जो मार्कशीट होती है वह आपको कॉलेज से ही आसानी से मिल जाती है l हां लेकिन इसके लिए आपके पास एक निश्चित कारण होना जरूरी है l ऑनलाइन के इस दौर में आज कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के रिजल्ट ऑनलाइन ही घोषित किए जाते हैं l लेकिन मार्कशीट लेने के लिए आपको कॉलेज में विजिट करना होगा l तभी आप College ki Marksheet प्राप्त कर सकेंगे l

College ki Marksheet gum ho jane par kya kare

दोस्तों मार्कशीट चाहे कॉलेज की हो या स्कूल की, एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है l पैन कार्ड गुम हो जाने का इतना बड़ा नुकसान नहीं होता, जितना कि Marksheet gum ho jane par होता है l लेकिन अगर आपको पता चल जाएगी College ki Marksheet gum ho jane par kya kare तब आप की मार्कशीट गुम हो जाने पर भी आप टेंशन नहीं लेंगे l बता दें कि जब भी आप की अंकसूची/मार्कशीट गुम हो जाए तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज कराने चाहिए l

एफ आई आर दर्ज होने के बाद उसकी स्लिप आपको संबंधित संस्था में जमा करना है l ऐसा करने पर स्कूल वालों के पास एक सबूत रहेगा कि वाकई में आप की अंकसूची कहीं गुम हो गई है और आपको इसकी डुप्लीकेट मार्कशीट की जरूरत है l जरूरत पड़े तो आप एफिडेविट भी बनवा सकते हैं, जिसने आपको यह प्रमाणित करना होगा कि आप की मार्कशीट कैसे गुम हुई l

College Marksheet Application kaise likhe

दोस्तों यदि हम किसी संस्था से कोई दस्तावेज जारी कराना चाहते हैं तो इसके लिए हमें पहले आवेदन पत्र देना होता है l बता दें कि यदि आपने अंकसूची की जरूरत है, जबकि कॉलेज में किसी को भी अंकसूची नहीं दी गई है l तो आप मात्र एक आवेदन पत्र देकर अपनी कॉलेज की अंकसूची प्राप्त कर सकते हैं l लेकिन इसके लिए आपको एक सही फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिखना होगा, जिस का तरीका नीचे बता दिया गया है l

कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन

तिलक नगर

हाई कोर्ट रोड, उदयपुर

21/02/2023

श्रीमान प्राचार्य महोदय

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज

रीवा, मध्य प्रदेश

विषय : प्रथम वर्ष की अंकसूची जारी करने बाबत!

महोदय जी,

निवेदन है कि मैं शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी हूं l मैंने इस कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 8.56 CGPA से प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की है l महोदय इस समय मुझे मार्कशीट की सख्त जरूरत है l

अतः आपसे अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी प्रथम वर्ष की मार्कशीट जारी करने की कृपा करें l

धन्यवाद

प्रार्थी

सचिन वर्मा

ब्रांच : मैकेनिकल इंजीनियरिंग

एनरोलमेंट नंबर : 202ME4655

आगामी वर्ष : द्वितीय वर्ष

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी जल्दी से जल्दी अपने कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी की अंकसूची प्राप्त कर सकेंगे l यदि आपको आनी किसी विषय में जानकारी चाहिए तो कमेंट जरूर करें l इसी तरह की जानकारी पाने के लिए विजिट करते रहे Touseef Academy पर l

FAQs related to कॉलेज से मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन

कॉलेज की डिग्री कब मिलती है?

दोस्तों जब आप अपने ग्रेजुएशन का अंतिम वर्ष पार कर चुके होते हैं, तो उसके बाद आपको कॉलेज की डिग्री प्रदान की जाती है l जिसमें आपका प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक का सभी रिकॉर्ड दर्ज होता है l

कॉलेज की मार्कशीट में सुधार कैसे करें?

दोस्तों इसके लिए आपको मार्कशीट सुधार से संबंधित एक आवेदन पत्र लिखकर अपने कॉलेज में देना होगा l इसकी कंप्लीट जानकारी के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें, जिसमे हमने complete process बताई है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Comment