College me admission kaise le | how to apply for college admission | फ्रॉड होने से बचे, स्वयं जाकर एडमिशन ले, जानिए आसान प्रक्रिया
दोस्तों हम विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता अपने बच्चों को स्कूली पढ़ाई करने के लिए आसपास के किसी भी स्कूल में जाकर एडमिशन करा देते हैं, लेकिन जब बात आती है कॉलेज की, तो इसमें काफी झंझट रहती है l पहली बात तो यह कि यह समझ नहीं आता कि किस कॉलेज में प्रवेश ले l असमंजस में तो तब होते हैं जब हम एक मिडिल क्लास से बिलॉन्ग करते हैं, इस मामले में हमें कॉलेज की फीस के साथ-साथ वहां के वातावरण को भी समझना पड़ता है l
College me admission kaise le
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि College me admission kaise le | how to apply for college admission दोस्तों अगर आप वर्ष 2023 में कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं और अब आप किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में या मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किन किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा, किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करना होगा; इन सब की जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी l
पहले करें टॉप 3 कॉलेज का चयन
दोस्तों सबसे पहले आप यह तय करें कि आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं l यदि आप इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको अपने आसपास के या फिर अपने फेवरेट कॉलेज में से किसी तीन कॉलेज का चयन करना है , उसके बाद आपको उस कॉलेज में विजिट करना है और वहां के वातावरण को समझना है l किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप उस कॉलेज में विजिट करें, इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता और तो और प्राइवेट कॉलेज में आपको अच्छी तरह से कॉलेज के कैंपस में घुमाया जाता है l
कॉलेज के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें
दोस्तों जब आप किसी कॉलेज में घूमने जाते हैं तो वहां आपको केवल ऊंची बिल्डिंग नहीं देखना है, बल्कि उनसे कुछ आवश्यक सवालों के जवाब भी प्राप्त करना है l जैसे – कॉलेज की फीस कितनी है, Placement record कैसा रहता है, स्कॉलरशिप की सुविधा है या नहीं, हॉस्टल की फैसिलिटी है या नहीं, इन सारे महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आपको पूछ कर लेना है l
इन सवालों का जवाब जरूर ढूंढे
दोस्तों जब आप कॉलेज विजिट करें तो आपको निम्नलिखित सवालों का जवाब जरूर प्राप्त करना है और हो सके तो इन सारी जानकारियों को एक कॉपी में लिखते जाना है l
- कॉलेज किस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड है
- कॉलेज की फीस कितनी है
- कॉलेज में फैसिलिटी क्या-क्या है
- हॉस्टल की सुविधा है या नहीं
- छात्रवृत्ति मिलती है या नहीं
- TFW Scheme लागू होती है या नहीं
- प्लेसमेंट ऑफर कैसे हैं
- Scholarship Base में प्रवेश मिलता है या नहीं
- लाइब्रेरी की सुविधा है या नहीं
- बस की फैसिलिटी है या नहीं
दोस्तों आपको यह 10 सवाल जरूर अपने कॉलेज में पूछना है और उसके बाद आपको सोच विचार करके ही कॉलेज में एडमिशन लेना है l
कैसे मिलता है कॉलेज में प्रवेश
दोस्तों जब आप सारे सवालों के जवाब प्राप्त कर लेते हैं और कॉलेज की बढ़िया जानकारी ले लेते हैं l तब आपको आखिर में सोचना है कि आप किस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, उसके बाद आपको बता दें कि आपको कॉलेज में प्रवेश डायरेक्ट नहीं मिलता, बल्कि इसके लिए आपको काउंसलिंग में आवेदन करना होता है l प्राइवेट कॉलेज में यह सुविधा रहती है कि आपको केवल डॉक्यूमेंट जमा करना है बाकी के सारे काम कॉलेज वाले ही कर लेते हैं l तो यदि आप प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेंगे, तब आपको केवल डॉक्यूमेंट सबमिट करना है, बाकी की प्रक्रिया कॉलेज वाली समझते हैं l
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
दोस्तों कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए है 1, 2 नहीं बल्कि कई सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है l कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विशेष रूप से आपके पास 15 दस्तावेज होना चाहिए l इन 15 दस्तावेजों की लिस्ट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
गलत कॉलेज में एडमिशन मिल गया!
दोस्तों यदि किसी धोखाधड़ी के कारण आपको जिस कॉलेज में प्रवेश लेना था उस कॉलेज में प्रवेश ना मिलकर किसी और कॉलेज में एडमिशन मिला, तो अब आप बेहद परेशान होंगे, इससे बेहतर है कि आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके College Admission Fraud के बारे में जान ले, ताकि आपके साथ यह दुर्घटना ना हो l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |