कॉलेज में एडमिशन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान | College me Admission lene ke liye kya kare | University me Admission ke liye physical verification document verification | कैसे होता है Physical Verification | कैसे होता है Document Verification
दोस्तों आज कल देखा जा रहा है कि किस प्रकार प्राइवेट college में विधार्थियों को ज़बरदस्ती एडमिशन के लिए फंसाया जा रहा है l कुछ ऐसे लोग हैं जो कुछ रुपयों के लिए भोले – भाले students को उस college में एडमिशन दिलवाते हैं जहाँ उन्हें ज्यादा कमीशन दिया जाता है l इसमें विधार्थी को खुद नही पता होता कि जिस college में एडमिशन उसका कराया जा रहा है या कराया जा चूका है वो कैसा college है l
कॉलेज में एडमिशन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि कॉलेज में एडमिशन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान :वह कौनसी बातें हैं, ये आगे बताई गई हैं l बता दें कि college एडमिशन के नाम पर अब विधार्थियों के साथ धोकाधडी भी की जा रही है, जिसकी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं l
College me Admission lene ke liye kya kare
दोस्तों कॉलेज प्राइवेट हो या सरकारी, लेकिन एडमिशन लेने से पहले आपको इसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल करना चाहिए l यदि आप बिना सोचे समझे किसी के बहकावे में आकर आंख बंद करके किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन दे देते हैं तो आपको आगे चलकर बहुत पछताना पड़ेगा l आइए जाने की एडमिशन लेने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए :

हम तो बात करते हैं कि आप ने 12वीं पास कर ली है अब आपको कॉलेज के विषय में क्या-क्या चीजें अपने दिमाग में रखनी है वह क्या क्या चीज है जो आपको हाल ही में कर लेनी चाहिए इन सब बातों की चर्चा अब हम करने वाले हैं :
- सबसे पहले तो आपको अपनी फील्ड का चयन करना है कि आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं या मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं
- उसके बाद आपको अपने प्रदेश अथवा जिले के कॉलेजों के बारे में जानकारी लेना है
- आप कॉलेज में विजिट करके भी वहां की जानकारी आसानी से ले सकते हैं लेकिन याद रहे कि आपको वहां पर एडमिशन बिल्कुल भी नहीं लेना है पहले आपको हर कॉलेज की जांच पड़ताल कर लेनी है
अब आपको अगर कोई कॉलेज पसंद आ गया है तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एडमिशन के लिए आपको काफी लंबा टाइम मिलता है, कॉलेज पसंद आने के बाद अब करना है यह काम :
- सबसे पहले तो आप सभी आवश्यक दस्तावेजों को कंप्लीट करना है
- उसके बाद आप अगर 18 वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके हैं या 18 वर्ष के हो चुके हैं तो अब आपको एक अपना सेविंग अकाउंट खुलवा लेना चाहिए
- अब आपको अपने आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर समग्र आईडी एवं अन्य दस्तावेजों को आपस में लिंक करवा देना चाहिए
आपने कॉलेज का चयन कर लिया है अब आप उस कॉलेज में किस प्रकार एडमिशन ले सकते हैं :
- दोस्तों कॉलेज का चयन करने के बाद आपको उस कॉलेज में जाना है, वहां की जानकारी लेना है, वहां की प्लेसमेंट ऑफर के बारे में जानकारी लेनी है, आप वहां की बिल्डिंग भी देख सकते हैं आपको पूरी कॉलेज एक बार अच्छे से घूम लेना है
- उसके बाद आपको उस कॉलेज के सीनियर से मिलना हैं और पता करना है इस कॉलेज में आप जो कोर्स लेना चाहते हैं क्या वह कोर्स लेना इस कॉलेज में बेहतर होगा या नहीं
- उसके बाद हर तरफ से सेटिस्फाई होने के बाद अब आपको उस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए डायरेक्ट वहां के एचओडी या फिर काउंसलर से कांटेक्ट कर सकते हैं
- यदि आपको फीस ज्यादा लग रही हो या आप इतनी ज्यादा फीस का भुगतान नहीं पर कर पाएंगे तो आप उन लोगों से बात करें और आपकी फीस कम भी हो सकती है
- यदि आप चयनित कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं और वहीं पर कोई दलाल मिल जाता है जो कहता है आप हमारे जरिए एडमिशन लेंगे तो आप बिल्कुल उस के थ्रू एडमिशन ले सकते हैं क्योंकि अब आपने चयन कर लिया है कॉलेज का कि आपको इसी कॉलेज में एडमिशन लेना है
आशा करते हैं कि आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अभी भी कॉलेज में एडमिसन को लेकर कोई समस्या या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछिए और इसी तरह की योजनाओं की अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट Touseef Academy पर विजिट करते रहिए।
कैसे होता है Physical Verification
दोस्तों जब आप किसी कॉलेज का चयन कर लेते हैं और उस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉलेज में विजिट करना होता है और सभी दस्तावेजों को जमा करना पड़ता है l डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ आपका फिजिकल वेरिफिकेशन भी हो जाता है l
- Top 3 College in Madhya Pradesh for Engineering
- जबलपुर के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज
- जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे लें
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
कैसे होता है Document Verification
दोस्तों बात करें डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस की, तो इसमें जवाब कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो उस समय आपको 10-15 दस्तावेजों की फोटो कॉपी कॉलेज में जमा करनी होती है l इनमें आपकी बोर्ड परीक्षा की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, मूलनिवासी एवं अन्य प्रमाण पत्र भी लगते हैं l यदि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कोई प्रॉब्लम आती है तो आपको एडमिशन लेने में दिक्कत आ सकती है l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कॉलेज में एडमिशन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान | College me Admission lene ke liye kya kare .. उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी एक अच्छे कॉलेज में एक सही प्रक्रिया के साथ एडमिशन ले पाएंगे l यदि आपको एडमिशन लेते समय कोई परेशानी आए तो कमेंट करें l
FAQs related to कॉलेज में एडमिशन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
मैं एडमिशन कैंसिल करा कर दूसरे कॉलेज में कैसे एडमिशन ले सकता हूं?
इसके लिए आपको उस कॉलेज में बात करनी होगी जहां से आपने कॉलेज में एडमिशन ले लिया है l यदि वह लोग ना माने तो आप अपने जिले के गवर्नमेंट कॉलेज में जाकर अपना एडमिशन कैंसिल करा सकते हैं और दूसरे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं l
कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि क्या है?
प्रत्येक राज्य में कॉलेज एडमिशन की अंतिम तिथि अलग-अलग है l मध्यप्रदेश में आप सीएलसी राउंड के तहत भी एडमिशन ले सकते हैं जिसके अंतिम तिथि 15 September 2023 है l
ऑनलाइन कॉलेज में एडमिशन कैसे ले?
दोस्तों इसके लिए आपको MP DTE Counselling की पूरी जानकारी लेनी होगी l यदि आप MP DTE Counselling के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन खुद ही एडमिशन ले पाएंगे l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Attention : यदि आप वर्ष 2023 में किसी college में एडमिशन लेना चाहते हैं और आपको इस मामले में guidance चाहिए तो आप हमारे Instruction Program में शामिल हो सकते हैं, जहाँ आप मात्र 26/- में हमसे College Admission के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं l इस हेतु Home page पर दिए गए QR Code में पेमेंट करें l