College scholarship kitni aati hai | कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है : आज जान लो!

College scholarship kitni aati hai | कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है | इंजीनियरिंग कॉलेज की स्कॉलरशिप कितनी आती है | मेडिकल कॉलेज की स्कॉलरशिप कितनी आती है

दोस्तों विधार्थी स्कूल तक तो बिना स्कॉलरशिप के भी पढ़ लेता है लेकिन कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में पढाई के लिए अधिक पैसे लगते है और ऐसे में उसका सपोर्ट स्कॉलरशिप ही करती है और फिर विधार्थियों के मन में ये सवाल आता है कि कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है तो इस्क्वा जवाब और इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे l

कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है और कैसे मिलती है और कॉलेज में स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करते हैं l दोस्तों स्कूल और कॉलेज लाइफ में बहुत बड़ा फर्क होता है जहाँ स्कूल में कमरे होते हैं तो वही कॉलेज का एक हॉल ही स्कूल के बराबर होता है l स्कॉलरशिप को लेकर भी प्रोसेस में काफी फर्क होता है तो अगर आपने इसी साल कॉलेज में एडमिशन लिया है और आप जानना चाहते हैं कि कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l

College scholarship kitni aati hai | कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है
College scholarship kitni aati hai

College scholarship kitni aati hai

दोस्तों कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है ये इस बात पर निर्भर करता है कि अपने किस कॉलेज में किस कोर्स के लिए एडमिशन लिया है क्योंकि प्रत्येक कॉलेज के फीस भी अलग होती है तो इससे भी छात्रवृत्ति राशि में फर्क पड़ता है l इसी प्रकार Engineering; Medical; Diploma; Commerce etc की भी फीस अलग-अलग होती है तो स्कॉलरशिप भी अलग-अलग अमाउंट की होती है l

इंजीनियरिंग कॉलेज की स्कॉलरशिप कितनी आती है

दोस्तों एक इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस कई जगह लाखों रूपये होती है तो कई जगह 50, 60 हज़ार होती है l जहाँ कॉलेज की फीस ज्यादा होती है तो वहां के स्टूडेंट की स्कॉलरशिप भी ज्यादा आती है l दोस्तों स्कॉलरशिप अमाउंट इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस केटेगरी के हैं (OBC/SC/ST/PwD) सामान्यता: एक इंजीनियरिंग विधार्थी की छात्रवृत्ति 28-30 हज़ार (लगभग ) प्रति वर्ष आती है l इसके अलावा यदि वह SC/ST केटेगरी का है तो स्कॉलरशिप अमाउंट भी बढ़ जाता है और इसके अलावा हॉस्टल के लिए भी छात्रवृत्ति मिलती है l

मेडिकल कॉलेज की स्कॉलरशिप कितनी आती है

दोस्तों अब बात करें कि मेडिकल कॉलेज की स्कॉलरशिप की तो दोस्तों मेडिकल कॉलेज की फीस इंजीनियरिंग कॉलेज की तुलना में बहुत अधिक होती है और इसकी भरपाई केवल scholarship से नहीं हो पाती है l सामान्यता एक मेडिकल कॉलेज के विधार्थी की स्कालरशिप 45 से 50 हज़ार रूपये होती है l इसके अलावा उन्हें और भी बहुत सी सुविधाए उपलब्ध कराई जाती है l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment