कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन | College se TC issue kaise karaye

कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन | कॉलेज से टीसी कैसे प्राप्त करें | College se TC issue kaise karaye

दोस्तों अगर आपने भी ले लिया था कॉलेज में एडमिशन और नही लग रहा कॉलेज में मन ! या फिर हो गए हो पढ़ाई से परेशान और ढूंढ रहे हो काम धाम, तो ये पोस्ट पढ़ लो, क्योंकि इस पोस्ट में आपको कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया जाएगा l तो अगर आप भी अब इंजीनियरिंग करते करते थक गए हैं तो आपको ये पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए l आइये जानते है कि कॉलेज से परमानेंट वास्ता कैसे तोड़े l

कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन

पहले तो आपको ठंडे दिमाग से सोचना है की क्या वाकई में अब आप आगे नहीं पढ़ना चाहते, इसके लिए आप अपनी field के किसी export से मशवरा ले सकते हैं l क्योंकि अगर आप BA/BSC कर रहे हैं और आप एक Engineer से सलाह ले रहे हैं तो आपको सही डायरेक्शन नहीं मिलेगी l इसके लिए आप BA/BSC वाले से मशवरा ले l

कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन
कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन

अगर आपने finally decide कर लिया है कि आप कॉलेज नही पढ़ना चाहते, और अब आपका अंतिम फैसला यही है तो दोस्तों इसके लिए आपको college से TC निकलवा लेना चाहिए, क्योंकि यदि बाद में आगे चलकर आप पढ़ाई करने का इरादा करते हैं तो आपका साल खराब होने से बच जाएगा l

कॉलेज से टीसी कैसे प्राप्त करें

आइए जानतेे हैं कि कॉलेज से टीसी निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे l दोस्तो सबसे पहले तो आपको ये निर्धारित करना है की आपने कितने साल अपनी कॉलेज में पढ़ाई की है, क्योंकि अगर आपने कॉलेज के एग्जाम दिए हैं और उसमे पास हुए हैं तो ही मतलब है, वरना आपने मात्र 2-3 महीने ही कॉलेज गए और एक भी एग्जाम पास नही किये तो फिर टीसी लेने का क्या मतलब है l

301, राजीव नगर

सागर, मध्य प्रदेश

श्री प्राचार्य महोदय

हितकारिणी इंजीनियरिंग कॉलेज

सागर , मध्य प्रदेश

विषय : कॉलेज से टीसी जारी करने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेश साहू आपके कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में वर्ष 2021 में प्रवेश लिया था और मैंने प्रतिदिन college में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की l महोदय मैंने आपके कॉलेज में 2 साल तक पढ़ाई की l और सभी एग्जाम भी क्लियर किये, लेकिन ये बताते हुए बड़ा अफसोस हो रहा है कि मेरे पिता जी का स्थानांतरण सागर से जबलपुर हो गया है और मेरा अब आपके कॉलेज में पढ़ाई करना असंभव है l पिता जी के ट्रांसफर से मुझे भी अब जबलपुर में रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी l

अतः: आपसे अनुरोध है कि महोदय मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने का कष्ट करें, ताकि में बाकी की पढ़ाई जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रहकर कर सकूँ l महोदय मैने आपके college का सभी शुल्क का भुगतान कर दिया है l और लाइब्रेरी से जारी पुस्तकों को भी वापस लौटा दिया है l

धन्यवाद

प्रार्थी

राजेश साहू

ब्रांच : सिविल इंजीनियरिंग

प्रवेश वर्ष : 2021

नामांकन क्रमांक : 05456CE545456

दिनांक : 12/02/2023

तो दोस्तों इस तरह से आप कॉलेज से टीसी निकालने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आवेदन पत्र लिखने के इस फॉरमेट को आप समझ चुके होंगे l अब इसके बाद की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है l

कॉलेज से टीसी निकालने के लिए एप्लीकेशन कहाँ जमा करें

दोस्तों जब आप एप्लीकेशन लिख लेते हैं तो उसके बाद आपको अपने कॉलेज के स्टूडेंट सेक्शन जाना है और वहां से आपको आवेदन पत्र देकर टीसी निकलवाना है l यदि आपको फिर भी न समझ आए या आपकी कोई मदद न करे तो आप डायरेक्ट HOD अथवा कॉलेज के प्रिंसिपल सर से टीसी जारी करा सकते हैं l

College se TC issue kaise karaye

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कॉलेज से टीसी निकालने की एप्लीकेशन | कॉलेज से टीसी कैसे प्राप्त करें | College se TC issue kaise karaye इसका तरीका बताया l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी College se TC issue करा सकते हैं l यदि कोई परेशानी आये तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते हैं l

FAQs related to College se TC issue kaise karaye

college की degree कैसे मिलती है?

दोस्तों जब आप अपनी पढाई पूरी कर लेते हैं (अंतिम वर्ष तक) तो आपको कॉलेज से degree दे दी जाती है l

कॉलेज बीच में कैसे छोड़े?

दोस्तों कॉलेज बीच में छोड़ने के लिए आपको कॉलेज से TC निकलवाना होगा और माइग्रेशन भी issue कराना होगा l इसके लिए बताए गए तरीके से आवेदन पत्र लिखकर जमा कर दें आपको TC & Migration दोनों मिल जाएगा l

कॉलेज की अंकसूची में संशोधन कैसे करें?

दोस्तों इसके लिए पहले आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा, बाकि की प्रक्रिया जानने के लिए दूसरा आर्टिकल पढ़ें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Comment