Diploma ke baad upsc exam de sakte hain | UPSC exam देने के लिए पात्रता | डिप्लोमा वाले कैसे दे सकते हैं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
दोस्तों बहुत से अभ्यर्थियों का सवाल होता है कि क्या हम Diploma ke baad upsc exam de sakte hain .. क्या हम आईटीआई के बाद भी upsc exam de sakte hain .. तो इन सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में दिया जाएगा l जैसा कि हम सभी जानते हैं कि UPSC सबसे कठिन कॉन्पिटिटिव एग्जाम में से एक है, यहां तक कि इसके मुकाबले का कोई भी एग्जाम अभी तक नहीं आया l हर साल लाखों विद्यार्थी इस एग्जाम को देते हैं, लेकिन उनमें से फिल्टर करने के बाद कुछ भी विद्यार्थी अपने मुकाम तक पहुंचते हैं l
ऐसे में उन विद्यार्थियों का भी सपना होता है जिन्होंने ग्रेजुएशन ना करके डिप्लोमा या फिर आईटीआई किया हो l कहीं ना कहीं उन्हें भी यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम देने की इच्छा होती है, लेकिन सही समय पर सही जानकारी ना मिलने के कारण वह Diploma ke baad upsc exam देने से वंचित रह जाते हैं l इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएंगे Diploma ke baad upsc exam de sakte hain
Diploma ke baad upsc exam de sakte hain
दोस्तों हमारे देश में सबसे कठिन परीक्षा में से एक परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा होती है, जिसे UPSC कंडक्ट करता है l UPSC नाम सुनकर ही कुछ लोगों की हालत खराब हो जाती है, तो वहीं कुछ लोग रश्क करते हैं l हर कोई चाहता है कि उसे एक अच्छी पोस्ट पर सरकारी नौकरी मिले, लेकिन इसकी कुछ पात्रता होती हैं और कुछ समय सीमा भी होती है, जिसका सही समय पर पता होना जरूरी है l
UPSC exam देने के लिए पात्रता
दोस्तों वैसे तो सिविल सेवा परीक्षा देने के लिए या उसमें शामिल होने के लिए कोई विशेष पात्रता की आवश्यकता नहीं है, हां लेकिन इतना जरूर है कि विद्यार्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री या इससे ऊपर की डिग्री होना जरूरी है l कहने का अर्थ है कि कक्षा 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी का किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन होना जरूरी है l अब चाहे विद्यार्थी B.Sc करें या B.Tech इससे कोई मतलब नहीं l हां लेकिन वह लोगों को कन्फ्यूजन होती है जिन्होंने कक्षा बारहवीं के बाद आईटीआई या फिर डिप्लोमा किया हो l
डिप्लोमा वाले कैसे दे सकते हैं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
दोस्तों यदि आप कक्षा बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन नहीं कर रहे हैं और आप डायरेक्ट आईटीआई या डिप्लोमा कर रहे हैं या आप उनके पास डिप्लोमा का सर्टिफिकेट है और आप सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो बता दें कि आप डिप्लोमा के सर्टिफिकेट से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा नहीं दे सकते, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो या आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हो l
- Mechatronics Engineering kya hai
- सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए कितना खर्च आता है
- 10वीं के बाद Science लें या फिर Commerce
यदि आप इसके बावजूद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देना चाहते हैं तो आप को ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होगा l इसके लिए बेहतर तरीका यही है कि आप जिस फील्ड में डिप्लोमा या आईटीआई किए हैं उसी फील्ड की कॉलेज में सेकंड ईयर डायरेक्ट एडमिशन ले ले l जी हां दोस्तों Lateral Entry के माध्यम से आप संबंधित कॉलेज में डायरेक्ट सेकंड ईयर से प्रवेश ले सकते हैं, इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद आप Uपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Diploma ke baad upsc exam de sakte hain उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी हद तक सही जानकारी मिल चुकी होगी l इसके अलावा संबंधित पोस्टर के माध्यम से कोई प्रश्न पूछना चाहे तो कमेंट जरुर करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |