documents required for mp dte counselling | mp dte counselling documents | physical verification documents | college admission required documents | documents for college admission | college allotment documents
आज के इस आर्टिकल में documents required for mp dte counselling से संबंधित जानकारी दी जाएगी l तो अगर आप भी mp dte counselling 2022 के लिए आवेदन कर चुके हैं या आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको documents required for mp dte counselling पता होना चाहिए, ताकि जब आप mp dte counselling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करें तो आपको कोई भी परेशानी ना हो l
documents required for mp dte counselling
किसी भी प्रकार के आवेदन के लिए हमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इसी प्रकार जब हम कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं या किसी काउंसलिंग आवेदन करना चाहते हैं, तब भी हमें documents required होते हैं, जिनके बिना हम रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते l तो दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के किसी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहला काम आपको mp dte counselling में स्वयं को रजिस्ट्रेशन करना होगा के लिए documents required for mp dte counselling पता होना चाहिए l
documents required for counselling
दोस्तों counselling में registration के समय हमारे पास दस्तावेज होना चाहिए, तभी हम सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l आप लोगों के मन में कई सारे सवाल होंगे कि क्या mp dte counselling में रजिस्ट्रेशन के लिए जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए, क्या हमारे पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए, क्या हमारे पास कक्षा 12वीं की टीसी होनी चाहिए, तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में दिए जाएंगे l ताकि आप बिना किसी परेशानी के documents required for mp dte counselling collect कर सके l
documents required for mp dte counselling overview
Topic | documents required for mp dte counselling |
Organization | Directorate of Technical Education Madhya Pradesh |
Article type | Counselling |
Counselling Name | MP DTE counselling |
Registration date | coming soon |
Required documents | mentioned in below |
Documents upload | Yes |
Eligibility | please read 2nd article for more information |
documents verification में होगी परेशानी
दोस्तों यदि आप काउंसलिंग में आवेदन के समय required documents नहीं लाते हैं या आपके पास उपलब्ध नहीं होते हैं, तो इससे आपको बहुत परेशानी हो सकती है l डाक्यूमेंट्स पूरे ना होने पर आपको निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है l
- mp dte counselling में रजिस्ट्रेशन ना होना
- documents verify ना हो पाना
- निर्धारित तिथि के बाद दोबारा से रजिस्ट्रेशन करना
- registration reject हो जाना

तो दोस्तों आर्टिकल में डाक्यूमेंट्स बताने का एक उद्देश्य यह भी है कि आपका आवेदन रिजेक्ट ना किया जाए और आप एक बार में ही सफलतापूर्वक एमपीडीटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाए l नीचे हमने बता दिया है कि एमपीडीटीई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी l
documents required for mp dte counselling
दोस्तों काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको अच्छी तरह से बताए गए दस्तावेजों को कंप्लीट कर लेना है l आपको बता दें कि इस वर्ष काउंसलिंग की समय सारणी की रेंज काफी कम होने वाली है, तो बेहतर है कि आप अभी से documents required for mp dte counselling तैयार करके रख लो l नीचे हमने बताया है कि रजिस्ट्रेशन के समय आपको किन के दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- जेईई मेन स्कोर कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक (Only for TFW scheme)
दोस्तों यह रहेगा दस्तावेज, जो कि आपको काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के समय लगेंगे l यदि इनमें से कोई ऐसा दस्तावेज जो आपको समझ ना आया हो, तो आप कमेंट करके हमसे उस दस्तावेज के बारे में जानकारी ले सकते हैं l हम आपको यह भी बता देंगे कि जो दस्तावेज आपके पास नहीं है वह आप किस प्रकार से बनवा सकते हैं l
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको documents required for mp dte counselling बता दिया है l साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि यदि आपके पास आवश्यक दस्तावेज या जरूरत के समय लगने वाले दस्तावेज नहीं होंगे, तो इससे आपको क्या नुकसान हो सकता है l documents required for mp dte counselling से संबंधित कोई सुझाव या कन्फ्यूजन हो तो हमें कमेंट जरूर करें l
FAQs – documents required for mp dte counselling
mp dte counselling 2022 में किन दस्तावेज की आवश्यकता होती है
दोस्तों आर्टिकल में हमने कुल 10 चीजों के बारे में बताया है, यदि यह 10 चीजें आपके पास होती है तो आपको आवेदन के समय कोई परेशानी नहीं होगी l इनमें सबसे जरूरी चीज जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा मूल निवासी प्रमाण पत्र है l
कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए किन दस्तावेज की आवश्यकता होती है
दोस्तों जब आपके पास कॉलेज का allotment letter आता है, तो आपके पास बताए गए दस्तावेज के साथ साथ और भी बहुत से दस्तावेज होने चाहिए, जिसके बारे में हमने दूसरे आर्टिकल में बता दिया है l कृपया उसे पढ़ें l
क्या बिना मूल निवासी प्रमाण पत्र के हम काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
दोस्तों यदि आपके पास मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र नहीं है, तो मुमकिन है कि आपको रजिस्ट्रेशन के समय परेशानी हो सकती है l क्योंकि यह प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड भी करना होता है, फिर इसकी जांच की जाती है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |