कॉलेज एडमिशन से पहले तैयार रखें ये सब : DTE MP Online Allotment Letter | physical verification | document verification | कॉलेज में एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2022 | Documents required for college admission | फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए कॉलेज | Submit college admission fees | college admission slip
MP DTE counselling 2022 के किसी भी राउंड में अप्लाई करने के बाद अगर आपको कोई सा कॉलेज अलॉट होता है तो आपके पास दो ऑप्शन होते हैं या तो आप उस कॉलेज में पहुंचकर वहां प्रवेश ले ले, या आप कॉलेज ना जाए बल्कि दूसरे राउंड के लिए अप्लाई कर दें।
आज हम आपको यह बताएंगे कि अगर आपको आपका मनपसंद कॉलेज अलॉट होता है और आप उसमें प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा। बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें पता नहीं होता कि जब इन्हे कॉलेज अलॉट होता है तो हमें क्या करना चाहिए, इसी कारण हम आपको विस्तार से बताएंगे की मनपसंद कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको क्या करना होगा। तो दोस्तों आइए जानते हैं कि कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए क्या करें।
कॉलेज एडमिशन से पहले तैयार रखें ये सब
Allotment latter मिलने के बाद आपको यह निर्धारित करना है कि जो कॉलेज आपको अलॉट हुआ है आप उस में प्रवेश लेना चाहते हैं या नहीं। अगर आप का पूरा मन है कि आप उस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहेंगे तभी आप आगे की प्रक्रिया पढ़ें और अगर आप चाहते हैं कि जो College allot हुआ है इसमें आप प्रवेश नहीं लेना चाहते, तो आपको 2nd round के लिए अप्लाई करना है ताकि आपको उस कॉलेज में प्रवेश मिले जहां आप चाहते हैं।
DTE MP Online Allotment Letter
कॉलेज का allotment letter मिलने के बाद अब हमें संबंधित कॉलेज में Physical verification और document verification के लिए जाना होता है जिसके बाद हमारा प्रवेश होता है। बिना फिजिकल रिपोर्टिंग के हम संबंधित कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकते, बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो संबंधित कॉलेज से बहुत दूर से आए हुए होते हैं तो हम चाहते हैं कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना आए और वह पूरी तैयारी के साथ संबंधित कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए जाएं ताकि उन्हें बार-बार घर के चक्कर या किसी दस्तावेज को बनवाने के चक्कर न काटने पड़े l
- MP DTE counselling Internal Branch Change
- मन पसंद ब्रांच या कॉलेज न मिले तब क्या करना चाहिए
- Documents required for 2nd round DTE MP counselling
- MP DTE counselling Fees 2023
- MP DTE counselling 2023 rounds
कॉलेज एडमिशन से पहले तैयार रखें ये सब overview
Topic | कॉलेज एडमिशन से पहले तैयार रखें ये सब |
Organization | Madhya Pradesh Directorate of Technical Education |
Article type | College admission |
Process | Offline |
last date | depends on round |
Round | 1st round |
Counselling | MP DTE counselling |
Official website | dte.mponline.gov.in |
तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए कॉलेज में किस प्रकार जाना चाहिए, और क्या-क्या लेकर जाना चाहिए। इसके लिए हमें कैसी तैयारी करना चाहिए , तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें और नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
कॉलेज एडमिशन से पहले तैयार रखें ये सब
दोस्तों कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको निम्न चरणों को पूरा करना होगा तभी आपका admission successfully होगा। यदि आप बताई गई बातों को मानते हैं तो इससे आपको बार-बार परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप पूरी तैयारी एक बार में करके पहली बार और पहली नजर में ही कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।
- College campus and all details
- Allotment latter
- All required documents
- Railway ticket
- Debit card/Online payment gateway for fees & admission
- Visit college
- take admission slip
दोस्तों इन चरणों पर ध्यान दीजिए l जैसे ही allotment letter जारी किया जाता है, तब आपको तुरंत ही सारे आवश्यक दस्तावेज रेलवे टिकट, वाहन सारी जरूरत की चीजें को तैयार करके रख देना है l
कॉलेज में एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2022
दोस्तों अलाॅटमेंट लेटर का प्रिंट आउट निकाल लें और अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को कम्पलीट कर लें। नीचे हमने सूची बनाई है आप हर एक दस्तावेज के तीन तीन सेट बनाकर रख लीजिए।
आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची
- MPDTE Counselling पासवर्ड
- पार्सपोर्ट साइज फोटो
- स्टेपलेस/ पिन
मूल प्रति/ऑरिजिनल दस्तावेज
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- केरेक्टर सर्टिफिकेट
- टीसी
- गारजियन एफिडेविट
- मेडिकल फिटनिस सर्टिफिकेट
छायाप्रति /फोटोकाॅपी
- मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि मध्य प्रदेश का निवासी हो)
- कास्ट सर्टिफिकेट (केवल ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए)
- जेईई मैन एडमिट कार्ड
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- गेप सर्टिफिकेट (यदि लागु हो तो)
- एंटी रेगिंग सर्टिफिकेट (मध्य प्रदेश से बाहर का निवासी हो तो)
यह हैं वह आवश्यक दस्तावेज जिसे एडमिशन के वक्त जमा करना होगा। आपको ऑरिजिनल वाले सभी दस्तावेजों और फोटोकाॅपी वाले दस्तावेजो के तीन तीन सेट बनाकर ले जाना है। दो सेट काॅलेज में जमा किए जाएंगे और एक सेट आपको दे दिया जाएगा।
Submit college admission fees
आमतौर पर कॉलेज की वैसे तो कोई भी एडमिशन फीस नहीं होती l लेकिन आप पूरी तैयारी के साथ जाएं और जो कॉलेज भी आपको Allot हुआ है, उस कॉलेज का एक बार Fees structure जरूर चेक करें l आपको बता देना चाहते हैं कि एडमिशन के समय ही आपसे 1st semester की फीस वसूल ली जाएगी l
Not exit before take admission slip
दोस्तों आपको कॉलेज से उस टाइम तक बाहर नहीं निकलना है जब तक कि आप admission slip प्राप्त नहीं कर देते l इस समय मध्य प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में भीड़भाड़ रहेगी, क्योंकि प्रवेश का माहौल चल रहा है कॉलेज के क्षेत्र के भी लोग प्रवेश लेने के लिए आए हुए हैं और out-of-state से भी लोग प्रवेश लेने के लिए कॉलेज पहुंचे हुए हैं l अतः आप बिना Admission slip लिए, बाहर ना निकले l
Conclusion
इस आर्टिकल में दोस्तों हमने आपको College admission & College physical verification process & process after allotment letter received बता दी है l यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि allotment letter मिलने के बाद क्या करना है तो हमें कमेंट करें l यदि कॉलेज में प्रवेश के समय कोई परेशानी आए तो आप हमसे कांटेक्ट करें l इस मामले में आपकी बेहतर सहायता की कोशिश की जाएगी l
FAQs – DTE MP Online Allotment Letter
क्या हमें प्रवेश लेते समय ओरिजिनल दस्तावेज भी जमा करना होगा
जी नहीं! आपको केवल बताए गए दस्तावेज की फोटो कॉपी करानी है और वही दस्तावेज जमा किए जाएंगे l Document verification हेतु ओरिजिनल दस्तावेज से फोटोकॉपी वाले दस्तावेज का मिलान किया जा सकता है l
मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज में प्रवेश शुल्क कितना लगता है
वैसे तो किसी भी कॉलेज में प्रवेश शुल्क नहीं लगता l लेकिन याद रहे कॉलेज में प्रवेश के समय आपसे प्रथम सेमेस्टर की फीस जरूर ली जाएगी l
यदि हमारे पास कोई दस्तावेज उपलब्ध ना हो तो क्या हमारा एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा
जी नहीं! दोस्तों किसी भी दशा में आपका एडमिशन कैंसिल नहीं किया जाएगा l आपका एडमिशन किया जाएगा यदि कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो आपको कुछ समय की मोहलत दी जाएगी, आप अगली बार आकर कॉलेज में वे दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |