महंगाई के इस दौर में कई ऐसे विधार्थी होते हैं जो पढने में काफी होशियार होते हैं लेकिन पैसे न होने के कारण वह आगे की पढाई के बारे में नहीं सोच पाते l वही कुछ विधार्थी तो पैसे न होने के वजह से आगे पढ़ते ही नहीं है, जो की बहुत ही अफ़सोस की बात है l तो दूसरी तरह कुछ ऐसे भी विधार्थी हैं जो कि आगे पढना तो चाहते हैं लेकिन वह लोन लेने के लिए सोचते हैं और आज के समय में बैंक से लोन इतनी आसानी से मिल जाता है कि हर किसी को लगता है की लोन लेकर आगे की पढाई करना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि education loan लेने के बाद आप बड़ी Tension का शिकार हो सकते हैं l
Education Loan लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Education Loan लेने से पहले किन 5 बातों का रखें ध्यान ! यदि आप भी आगे की पढाई लोन लेकर करना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए वरना होगा बड़ा नुकसान l असल में दोस्तों बात दरअसल ये है कि महंगाई के इस दौर में जहाँ कोई 50 रुपया भी उधार नहीं देता तो ऐसे में लोन लेना कहाँ तक सही है ये आप खुद सोच सकते हैं l

क्यों नहीं लेना चाहिए बैंक से लोन
दोस्तों यदि आप education loan लेते हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आपको कोई न कोई चीज़ गिरवी रखनी होगी, क्योंकि बैंक आपको बिना गारंटी के लोन नहीं देगी l इसके लिए वह आपसे गारंटी लेगी, जब बैंक को आपके ऊपर भरोसा हो जाएगा कि हाँ आप लोन चूका सकते हैं तो ही वह आपके खाते में पैसे डालेगी अन्यथा आपको लोन नहीं दिया जाएगा l
- GATE exam kya hota hai aur iske fayde
- Mechatronics Engineering kya hai
- हिंदी मीडियम से बने आप भी Topper
Education Loan लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
दोस्तों आइए जानते हैं की education loan लेने से पहले हमें किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि हमें भविष्य में कोई पछतावा न हो l ये रही वह 5 बातें जिन्हें जानना प्रत्येक लोन ले रहे विधार्थी के लिए ज़रूरी है :
- आपके पिता हर साल Income Tax Return भरते हों
- आप पढाई में अच्छे हों
- आप किसी विशेष कोर्स के लिए पढना चाहते हों
- आप के घर वालों की आमदनी कम से कम 20 हजार प्रतिमाह हो
- गिरवी रखने के लिए आपके पास कोई विशेष चीज़ हो
इसके अलावा दोस्तों आपको ये ध्यान में रखना है की पढाई कर पायें या नहीं l नौकरी लगे या नहीं, बैंक वाले आपकी जेब से पैसे वसूल कर ही मानेंगे l इसमें हमारा यही सुझाव है की आप लोन के चक्कर में न पड़े बल्कि खुद ही एक ऐसे काम की तलाश में लगें की जिससे आप पढाई के साथ – साथ महीने का 5-8 हजार कमा सके l
Education लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए | Click Here |
Eduction Loan, Student device, Counselling & MP College, All state Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |