Engineering College में एडमिशन लेते समय दलालों से हो जाओ सावधान : वरना करियर होगा ख़राब | इंजीनियरिंग के नाम पर दलाली क्यों | अपने फेवरेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे लें
दोस्तों आज के दौर में अब इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की कमी नज़र नहीं आती l जिस प्रकार से देश की जन संख्या बढ़ रही है वैसे ही इंजीनियरिंग कॉलेज में हर साल इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाले विधार्थियों की भी संख्या में वृद्धि हो रही है l दोस्तों ऐसी स्थिति में अब कॉलेज वाले अपनी सीट फुल कराने के लिए दुसरे तरीके भी अपनाते है जिसमे कई विधार्थी इस तरह के झांसे में फंस जाते हैं और बाद में पछताते हैं l
Engineering College में एडमिशन लेते समय दलालों से हो जाओ सावधान
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Engineering College में एडमिशन लेते समय दलालों से हो जाओ सावधान … और कैसे इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम पर लोग दलाली करते हैं और किस प्रकार ऐसे लोगों से बचकर हम स्वंय ही अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं l दोस्तों अगर आप आगामी वर्ष में किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l
इंजीनियरिंग के नाम पर दलाली क्यों
दोस्तों जैसे ही कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती है तो कुछ लोग जो किसी प्राइवेट कॉलेज से जुड़े होते हैं तो वह ऐसे बच्चों को तलाश करते हैं जिन्होंने 12वीं पास कर ली हैं l अब कई ऐसे विधार्थी होते हैं जो कि 12वीं के बाद पढना ही नहीं चाहते या जो पढना चाहते भी हैं तो मेडिकल/कॉमर्स में जाना चाहते हैं इसके बावजूद ये दलाल ऐसे लोगो को खुद ही बहला-फुसलाकर इंजीनियरिंग कॉलेज घुमाते हैं और उसके बाद मार्केटिंग के ज़रिये उन्हें प्रेशर देते हैं कि वह उस कॉलेज में एडमिशन ले ले l
यदि कोई agree नही भी होता तो ये लोग उसके घर चले जाते हैं और इस तरीके से बात करते हैं कि मानो ये अपने चाचा, मामा हों l बहरहाल इनके बात पर जो आ जाता है तो फिर वह लोग उन विधार्थियों से मार्कशीट ले लेते हैं, इस बिना पर कि आपकी एक सीट बुक करना है, तो ऐसे लोग कही पर भी आपको दिखें तो उनसे दूर हो जाए l वरना वह आपको मार्केटिंग के ज़रिये झांसे में फंसा सकते हैं l
- Income Certificate Download PDF
- लर्निंग लाइसेंस घर बैठे कैसे बनाएं
- गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
अपने फेवरेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे लें
दोस्तों जब भी आपको किसी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना हो तो आप स्वंय ही उस कॉलेज में विजिट करें और उनसे ऐसे बात करें कि आपको इतनी भी ज़रुरत नहीं, आपको कॉलेज कैंपस घूमना है, वहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड चेक करना है, साथ ही उसकी रैंकिंग क्या है ये सभी महत्वपूर्ण चीज़े आपको परखना होगा l यदि आप किसी कॉलेज को सेलेक्ट कर लेते हैं तो अब आप स्वंय ही काउंसलिंग के लिए आवेदन करें l जिसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |