Engineering scholarship kitni aati hai : प्रतिवर्ष मिलते हैं इन्हें इतने रूपये 30,40k | देश में स्टूडेंट के लिए scholarship एक बड़ा सहारा
दोस्तों हमारे देश में आर्थिक रूप से कमज़ोर एवं निम्न वर्ग के परिवार वालों को पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रत्येक वर्ष दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीटेक कर रहे विधार्थी की हर साल कितनी scholarship उसके खाते में भेजी जाती है? अगर नहीं तो इस पोस्ट को पढने के बाद पता चल जाएगा l
Engineering scholarship kitni aati hai
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Engineering scholarship kitni aati hai और किस केटेगरी के विधार्थी को कितने पैसे scholarship के रूप में मिलते हैं इसके अलावा और कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है l तो दोस्तों अगर आप भी मध्य प्रदेश के किसी इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे हैं चाहे वह कॉलेज प्राइवेट हो या सरकारी, तो आज आप जान पाएंगे कि उन्हें बाकी कोर्स वालों के मुकाबले कितनी scholarship राशि दी जाती है l
देश में स्टूडेंट के लिए scholarship एक बड़ा सहारा
यदि आप हमेशा से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने का सपना देखते हैं लेकिन लगता कि पैसों की कमी आपके इस सपने को पूरा नहीं होने देगी, तो परेशान न हों। भारत एक ऐसी जगह है जहाँ अवसरों की कमी नहीं है, खासकर अधिक मेधावी लोग हमेशा पर्याप्त अवसर प्राप्त करते हैं। BE, BTech और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में Higher education प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध हैं l
Engineering Student को मिलती है इतनी scholarship
दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पढाई कर रहे प्रत्येक विधार्थी जो scholarship के पात्र होते हैं उन्हें छात्रवृत्ति मिलती है, लेकिन scholarship amount इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस केटेगरी से हैं, क्योंकि OBC को अलग amount, SC/ST केटेगरी को अलग amount scholarship के रूप में दिए जाते हैं, आइये जानते है कि एक इंजीनियरिंग विधार्थी को प्रतिवर्ष कितने रूपये scholarship के रूप में दिए जाते हैं l
S. No. | Category | Amount |
1 | OBC | 29k |
2 | SC | above 39k |
3 | ST | above 40k |
Scholarship Bank Account में कब तक भेजा जाता है
दोस्तों जब आप scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं तो लगभग एक साल बाद आपके खाते में छात्रवृत्ति का पैसा भेज दिया जाता है l हां लेकिन इसमें और भी समय लग सकता है और यदि आपका आवेदन फॉर्म संस्था से वेरीफाई नहीं होगा तो आपकी scholarship भी नहीं आएगी, तो इस बात का खास ध्यान रखें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |