12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहिए या नहीं? | इंजीनियरिंग क्या होता है | किन लोगों को करना चाहिए इंजीनियरिंग | लड़कियां कर सकती हैं engineering?
दोस्तों वह विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं पास कर दी है और अगर आगे की पढ़ाई करने के लिए कुछ सोच विचार कर रहे हैं, जिसमें एक तरफ उनका मन इंजीनियरिंग करने का है l इसी पर आज हम चर्चा करेंगे और बताएंगे कि 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहिए या नहीं? बहुत से विद्यार्थियों का मानना होता है कि आज के दौर में इंजीनियरिंग फील्ड में भेड़ बकरियों की तरह भीड़ हो चुकी है इसलिए इसका इसको आने वाले समय में कम हो सकता है l अतः इस फील्ड में जाना बेहतर नहीं है, लेकिन दोस्तों यह उनकी गलतफहमी होती है जबकि हकीकत कुछ और होती है l
12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहिए या नहीं?
12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहिए या नहीं? इस बात का पता लगाने के लिए हमें पहले यह समझना होगा की इंजीनियरिंग क्या होती है और किन लोगों को इंजीनियरिंग करना चाहिए, क्या ग्रेजुएशन के लिए ही इंजीनियरिंग करना चाहिए, या फिर आगे research field मैं जाने के लिए इंजीनियरिंग करना चाहिए, इन सभी प्रश्नों का उत्तर आज की पोस्ट में हम आपको देंगे l तो आइए सबसे पहले यह जान लें कि इंजीनियरिंग क्या होती है l
इंजीनियरिंग क्या होता है
किसी भी कार्य को श्रद्धा पूर्वक करना, किसी भी कार्य की गहराई में जाकर बेहतरीन से बेहतरीन चीज़ें खोजना, नए-नए एक्सपेरिमेंट करना, रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ना, इन सभी चीजों को करने के लिए हमें एक निश्चित क्षेत्र क्षेत्र की पढ़ाई करनी होती है, और उसी क्षेत्र की पढ़ाई करने को इंजीनियरिंग कहते हैं l जैसे – घर मकान के नक्शे तैयार करने, कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाले को सिविल इंजीनियर, यांत्रिक क्षेत्र में कार्यरत इंजीनियर को मैकेनिकल इंजीनियर, इसी प्रकार टेक्नोलॉजी, डाटा, सॉफ्टवेयर इस फील्ड के इंजीनियर को सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहा जाता है l
किन लोगों को करना चाहिए इंजीनियरिंग
दोस्तों जो लोग भी किसी चीज में खोज करने में, एक्सपेरिमेंट करने में, या फिर नई चीजों को स्थापित करने में दिलचस्पी रखते हैं और टेक्नोलॉजी के इस दौर में साइंस में जितनी भी खोजबीन करी है उन्हीं से संबंधित और भी नई चीजों को जारी करने में यदि कोई विद्यार्थी रुचि रखता है तो उसे engineering करना चाहिए l यदि कोई विधार्थी इन चीज़ों में रूचि नहीं रखता तो उसे engineering नहीं करना चाहिए, वरना वह बाद में पछताएगा l engineering फील्ड में काफी मेहनत-मशक्कत की ज़रुरत होती है l यदि आपक अन्दर है ये सब गुण तो आप भी बन सकते हैं एक काबिल Engineer!
लड़कियां कर सकती हैं engineering?
दोस्तों अगर आप इस ग़लतफ़हमी में हैं कि engineering केवल लड़कों के लिए होती है, लड़कियां नहीं कर सकती तो ये गलत है l आज भी हमारे देश में कई ऐसी होनहार लड़कियां हैं जिन्होंने ने engineering करके अपने और अपने देश का नाम रौशन किया है l तो जब बात आती है कुछ कर दिखाने की तो देश की बेटियां भी आगे आती हैं, तो दोस्तों यदि आप भी engineering field में ज़रा भी दिलचस्पी रखते हैं तो भविष्य में आप सोच भी नहीं सकते हैं कि engineering करके आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं l
engineering करने के फायदे जानने के लिए हमारी दूसरी पोस्ट पढ़ें l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |