भारतीय प्रौद्योगिकी सस्थान (आइआइटी) कानपुर की ओर से ‘ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग’ यानी गेट-2023 परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जा रहा है। गेट परीक्षा चार फरवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी को समाप्त होगी। यह परीक्षा हर दिन दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आइआइटी कानपुर की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश- पत्र जारी कर दिए गए हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने नामांकन संख्या और पासवर्ड के साथ लागइन करना होगा उम्मीदवार प्रवेश पत्र में अपना पूरा नाम पंजीकरण संख्या, गेट 2023 पेपर कोड, परीक्षा केंद्र कोड, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, गेट परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय, तस्वीर और हस्ताक्षर, गेट के आयोजन अध्यक्ष के हस्ताक्षर और हस्ताक्षर, गेट के आयोजन अध्यक्ष के हस्ताक्षर और परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश आदि को उचित तरीके से जांच लें। परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आनलाइन आयोजित की जाएगी।
गेट 2023 परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड! : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 29 पेपरों के लिए आयोजित होगा और परीक्षा में प्रश्न दो वर्गों सामान्य योग्यता और मुख्य विषय से होंगे जनरल एप्टीट्यूड के भाग में 15 फीसद अंकों का भार होगा जबकि शेष 85 फीसद भार कोर डिसिप्लिन’ पर आधारित प्रश्नों से होगा।
यूजीसी ने विदेशी विवि से जुड़े मसविदे पर टिप्पणियों के लिए समयसीमा बढ़ाई
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसर की स्थापना एवं परिचालन पर मसविदे विनियमन 2023 पर विभिन्न पक्षकारों की राय, विचार एवं सुझाव प्राप्त करने की समयसीमा को तीन फरवरी तक बढ़ा दिया है। आयोग की ओर परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय, तस्वीर से जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि यूजीसी ने भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसर की स्थापना एवं परिचालन पर मसविदे विनियमन 2023 का मसौदा पांच जनवरी 2023 को विभिन्न पक्षकारों की टिप्पणियों के लिए जारी किया था।
इसमें कहा गया है कि विभिन्न पक्षकारों से समयसीमा को बढ़ाने के बारे में आग्रह प्राप्त होने के बाद मसविदे विनियमन पर राय, विचार एवं सुझाव प्राप्त करने की समयसीमा को तीन फरवरी तक बढ़ाया जाता है। राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी एनटीए) ने आगामी 11 ‘नेशनल इनिशिएटिव फोर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग’ (एनआइटीटीटी) परीक्षा फरवरी 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एनआइटीटीटी 2023 परीक्षा 04, 05, 11 और 12 फरवरी को हर दिन दो पालियों में आयोजित करेगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर बाद 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे के लिए होगी परीक्षार्थी 1 अपने संबंधित स्थान से पीसी/लैपटाप पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
उच्च शिक्षण संस्थानों का हर विद्यार्थी पांच निरक्षरों को साक्षर बनाएगा
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने देश में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए सभी तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से डिग्री पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी के लिए प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच निरक्षरों को साक्षर बनाने के कार्य को शामिल करने को कहा है। ऐसे स्वयंसेवक छात्रों को ‘क्रेडिट’ प्रदान किया जा सकता है।
एआइसीटीई ने सभी तकनीकी संस्थानों के कुलपतियों एवं परिषद से संबद्ध संस्थानों के प्राचार्यों के लिए जारी परिपत्र में कहा है कि उच्च शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों की इन गतिविधियों के लिए कुछ ‘क्रेडिट’ तय कर सकते हैं। विद्यार्थियों को यह ‘क्रेडिट’ तब प्रदान किए जाएंगे जब उनके द्वारा पढ़ाए गए लोगों को साक्षरता प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय या राज्य सरकार द्वारा प्रमाणपत्र जारी करने का प्रावधान किया जा सकता है।