हितकारिणी कॉलेज जबलपुर : प्लेसमेंट ऑफर्स जानकर हो जाओगे हैरान

हितकारिणी कॉलेज जबलपुर

दोस्तों यदि आप एक बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश में है, जहां फीस भी कम हो और प्लेसमेंट ऑफर भी ज्यादा आते हो, तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि एक ऐसा कॉलेज मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में है, जिसका नाम Hitkarini College of Engineering & Technology है l तो यदि आप मध्य प्रदेश से हैं या मध्य प्रदेश के बाहर से हैं और आप जबलपुर शहर में रहकर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो इस कॉलेज के बारे में जरूर जाने l

हितकारिणी कॉलेज जबलपुर

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हितकारिणी कॉलेज जबलपुर की सभी जानकारी l जैसे – कॉलेज कैसा है, रेलवे स्टेशन से कितनी दूरी पर है, कौन कौन सी ब्रांच यहां उपलब्ध है, किन लोगों को यह कॉलेज ज्वाइन करना चाहिए, कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया क्या है, वार्षिक शुल्क कितना है, बस की सुविधा है या नहीं, प्लेसमेंट ऑफर कैसे हैं, इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में दिया जाएगा l

हितकारिणी कॉलेज जबलपुर रूपरेखा

TopicHitkarini Engineering College Jabalpur
OrganizationHCET Jabalpur
College TypeEngineering
Session2023
Admission processOnline
Placements Offer60%
BranchesCSE/ECE/ME/CE/EE/IT
Annual feesOnly 7k
Official websitehcet.hitkarini.com

हितकारिणी कॉलेज जबलपुर कहां है

दोस्तों हितकारिणी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (HCET) जबलपुर जिले के डुमना रोड में स्थित है l बता दें कि जबलपुर रेलवे स्टेशन से इस कॉलेज की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है l डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से इस कॉलेज की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है l यहां पर आपको आने जाने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध है l

हितकारिणी कॉलेज जबलपुर
हितकारिणी कॉलेज जबलपुर

किस ब्रांच से कर सकते हैं इंजीनियरिंग

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों हितकारिणी कॉलेज एक इंजीनियरिंग कॉलेज है, जहां पर बीटेक की सभी पॉपुलर ब्रांच उपलब्ध है l जैसे कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग; इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इत्यादि मैसेजेस भी ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैं कर सकते हैं l

इन ब्रांच में है ज्यादा स्कोप

दोस्तों टेक्नॉलॉजी के इस दौर में आज हम देख पा रहे हैं कि काफी चीजों को अब AI के माध्यम से संपूर्ण किया जा रहा है l ऐसे में काफी विद्यार्थियों का मानना है कि CS ब्रांच ज्यादा पॉपुलर है , लेकिन बता दें कि बेटे की प्रत्येक ब्रांच का अपने आप में एक महत्व है l बात करें इस कॉलेज के अंतर्गत बेस्ट ब्रांच की, तो दोस्तों हितकारिणी कॉलेज में यदि आप CSE/ECE/IT करते हैं तो आपको जॉब मिलने के काफी ज्यादा चांस होते हैं, हर साल यहां पर कंपनी आती है और एक अच्छे पैकेज ऑफर प्रदान करते हैं l

किन्हे लेना चाहिए एडमिशन

दोस्तों जो विद्यार्थी इंजीनियरिंग करना चाहते हैं लेकिन कक्षा बारहवीं के बाद JEE Main Exam नहीं दे पाए या फिर 40 से कम Percentile थे, तो जाहिर सी बात है कि अब उन्हें प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग करना होगा l यदि वह कंप्यूटर साइंस अथवा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी जैसी ब्रांच से बीटेक करना चाहते हैं तो इन विद्यार्थियों के लिए हितकारिणी कॉलेज बहुत ही अच्छा ऑप्शन है l साथ ही यहां की फीस मात्र ₹7000 प्रति वर्ष है, लेकिन यह उन विद्यार्थियों के लिए है जो आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं l सामान्य वर्ग के लोगों को प्रतिवर्ष ₹35000 शुल्क का भुगतान करना होगा l

हितकारिणी कॉलेज में एडमिशन कैसे ले

दोस्तों यदि आपने पूरा मन बना लिया है इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए, तो एक बार आप फिजिकल कॉलेज में विजिट करें और वहां कॉलेज के आसपास घूमे, साथ ही वहां के प्रोफेसर से आप कॉलेज में एडमिशन के लिए भी बात कर सकते हैं, ऐसा करने पर आपकी फीस भी कम कर दी जाती है l इसके अलावा बता दे की इस कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको MP DTE Counselling 2023 के लिए आवेदन करना होगा l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *