IIT Bombey , Kanpoor, Kharagpur, Delhi me admision kaise le : यहाँ मिलते हैं करोड़ो के पैकेज
दोस्तों आज के दौर में कहा जाता है कि इंजीनियरिंग फील्ड में जॉब नहीं है l हज़ारों की तादाद में इंजीनियर बेरोजगार है, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आपको तभी मालूम होगा जब आपको IIT के बारे में मालूम हो, क्योंकि असल इंजीनियरिंग यहीं होती है और इसमें एडमिशन ले पाना हर किसी के बस में नहीं होता है l
IIT Bombey , Kanpoor, Kharagpur, Delhi me admision kaise le
तो दोस्तों जिस भी छात्र को यह नहीं पता की IIT Bombey , IIT Kanpoor, IIT Kharagpur और IIT Delhi में admision kaise le और आप इसके बारे में जान्नें के लिए बेकरार हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यह बात इस article में हम आपको बताने वाले हैं कि IIT Bombey , IIT Kanpoor, IIT Kharagpur और IIT Delhi में admision कैसे लें और सबसे पहले दोस्तों आपको यह बता दें कि IIT Bombey , IIT Kanpoor, IIT Kharagpur और IIT Delhi इन सब में admission process एक जैसी होती है ।
दोस्तों IIT में admission लेने से पहले आप सभी को यह पता तो होना चाहिए की यह IIT क्या होता है और इससे आपको क्या benefit मिलते हैं। तो देस्तों आपको बता दें की IIT का पूरा नाम Indian Institutes of Technology होता है। IITs भारत में प्राथमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण संस्थान हैं। IITs में विज्ञान और तकनीक(Science and Technology) के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है।
IITs में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को तकनीक, गणित, विज्ञान, Research और अन्य क्षेत्रों में उच्च शिक्षा दी जाती है। IITs के कुछ प्रमुख कैम्पस हैं IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी, और IIT हैदराबाद। IITs भारत के प्रमुख तकनीक और विज्ञान संस्थानों में से एक हैं और विश्व भर में भी प्रसिद्ध हैं।
IIT me Admission lene ka process
तो दोस्तों अब बात करते हैं की आप लोग IIT Bombey , IIT Kanpoor, IIT Kharagpur, IIT Delhi में admision कैसे ले सकते हैं। दोस्तों IIT Bombey , IIT Kanpoor, IIT Kharagpur और IIT Delhi के प्रमुख engineering colleges mein admission लेने की कुछ steps होती हें और वो कुछ steps यह हैं :
- JEE (Joint Entrance Examination) Mains: सबसे पहला चरण होता है JEE Mains का, जो देशभर में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में पढ़े लिखे 12वीं पास विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
- JEE Advanced: JEE Mains को सफलता पूर्वक पार करने के बाद, विद्यार्थी को JEE Advanced देना होता है। JEE Advanced में प्रथम 2,50,000 रैंक होल्डर्स को ही भाग लेने की अनुमति मिलती है।
- Counselling:: JEE Advanced को सफलता पूर्वक पार करने के बाद, Central Seat Allocation Board (CSAB) या JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) के द्वारा काउंसलिंग का आयोजन होता है। इसमें विद्यार्थी को अपनी पसंदीदा IIT और ब्रांच के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।
- Seat Allocation: counseling प्रक्रिया के अंत में, seat का Allotment किया जाता है। विद्यार्थी को उनकी रैंक और चुने गए विकल्प के आधार पर सीट मिलती है। इसके बाद, विद्यार्थी को admission प्राप्त करने के लिए IIT में रिपोर्ट करना होता है।
- Medical Examination and Admission: Seat Allocation के बाद, विद्यार्थी को medical exam देना होता है। यदि वे मेडिकल exam में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें IIT में प्रवेश प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह article पसंद आया होगा और ऐसी information प्राप्त करने के लिए हमारे channel से जूड़े रहें, धन्यवाद।
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |