10वीं के बाद ज्वाइन करें ये Internship Program : सरकार दे रही सर्टिफिकेट

दोस्तों स्कूल पास करने के बाद कई विधार्थी कॉलेज जाते हैं तो कई विधार्थी ITI करते हैं और कुछ तो ऐसे भी हैं जो दोनों नहीं करते, बल्कि स्वयं का बिज़नस या जॉब करते हैं l इस बीच सम्बंधित प्रकार के युवाओं को चाहिए कि वह Internship Program ज्वाइन करे और इसका लाभ उठाएं l Internship Program एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसमे विधार्थियों को Internship कराई जाती है जो आगे चलकर जॉब करने में काफी मददगार साबित होती है l कई Internship Program फ्री होते है तो कुछ पेड l

10वीं के बाद ज्वाइन करें ये Internship Program

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 10वीं के बाद Internship Program में ज्वाइन कैसे करे और कौनसी इंटर्नशिप करनी चाहिए l दोस्तों अगर आप भी 10वीं पास कर चुके हैं और आप इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है, जिसमे हम आपको मध्य प्रदेश में शुरू होने जा रहे 10वीं के बाद Internship Program की जानकारी प्रदान करेंगे l

Internship Program क्या है और इसकी अवधि

दोस्तों ये इंटर्नशिप प्रोग्राम का नाम Internet of Things (IOT) है जो कि IGTR-ITI Hi-Tech Traning Center के द्वारा आयोजित की जाएगी l इसकी अवधि मात्र 48 घंटे की है जिसमे आपको इन्टरनेट से सम्बंधित इंटर्नशिप कराई जाएगी l आपको बता दें के ये एक पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम है यानी कि इसमें आपको इंटर्नशिप की फीस देना होगा l आइये जानते है कि ये Internship Program कब से शुरू होगा l

10वीं के बाद ज्वाइन करें ये Internship Program
Internship Program

Internship Program आवेदन की तिथि और शुल्क

दोस्तों इस Internship Program में आप इसी महीने यानी कि दिसम्बर को ज्वाइन हो सकते हैं और ये प्रोगाम जनवरी 2024 तक चलेगा l इसमें आवेदन हेतु आपको एक गूगल फॉर्म भरना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है l आपको बता दें कि ये Internship Program को आप मात्र 1000/- में ज्वाइन कर सकते हैं l यदि आप इंटरेस्टेड हैं और आप ज्वाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Contact details पर जाए l

इंटर्नशिप प्रोग्राम में आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

दोस्तों इंटर्नशिप प्रोग्राम में आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे गूगल फॉर्म की सहायता से l बता दें कि फॉर्म भरते समय आपको निम्न चीज़ों का विशेष ध्यान रखना है :

  1. आप कक्षा 10वीं मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास किये हों
  2. फॉर्म में आपको कक्षा 10वीं की अंकसूची के अनुसार जानकारी भरना है
  3. कोई भी चीज़ की स्पेलिंग गलत न होने पाए
  4. भरी गई जानकारी के अनुसार ही सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा

MSME Technology Centre Indore Contact

दोस्तो इंटर्नशिप प्रोग्राम से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें l इसकी एक ब्रांच जबलपुर में है जिसका आपको कांटेक्ट नंबर दिया गया है l

अन्य सहायता हेतु संपर्क करें
8319441660, 8319216953
MSME Technology Centre, Indore (Jabalpur Branch)

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Google Form LinkClick Here

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

Internship Program (Paid)
प्रोग्राम नेम: Internet of Things (IOT)
अवधि : 48 Hrs
प्रारंभ दिनांक : दिसंबर 23 – जनवरी 24
पात्रता: 10वी पास
फीस: 1000 रू (सभी केटेगरी हेतु)
प्रशिक्षण उपरांत MSME Technology Centre, Indore (MP) Government of India, Ministry of MSME द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा
प्रवेस सूचना
आप सभी को सूचित किया जाता है कि जिन छात्र-छत्राओं को इंटरनेट ऑफ थिंगस शॉर्ट टर्म प्रोग्राम में प्रशिक्षण लेना है वे सभी गूगल फॉर्म भरें
प्रवेश हेतु गूगल फॉर्म भरें
• गूगल फॉर्म में कक्षा 10 वीं की अंकसूची के आधार पर जानकारी भरें
• कृप्या गूगल फॉर्म भरते समय स्पेलिंग ध्याकन से चेक करके भरें
• गूगल फॉर्म में भरी गई जानकारी के आधार पर ही आपका सर्टिफिकेट बनाया जायेगा
• नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
https://forms.gle/YjhMX4hAkZhP5QeN6
अन्य सहायता हेतु संपर्क करें
8319441660, 8319216953
MSME Technology Centre, Indore (Jabalpur Branch)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment