Is best of five applicable for MP board 2024

Best of five योजना क्‍या है । best of five योजना mp board 2024 में लागू है की नहीं । क्‍या 2025 में भी best of five योजना लागू रहेगी?

दोस्तों मध्य प्रदेश में एक से एक योजनाए आते रहती हैं लेकिन कभी आपने सोचा है कि कोई भी योजना ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती हैं इसलिए आप इन योजनाओ के भरोसे न जियें बल्कि खुद पर काम करें l विधार्थियों के लिए मध्य प्रदेश में एक योजना बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना लागु की गई थी लेकिन मुख्य मंत्री के बदलने के बाद अब कुछ योजनाओ में काफी फर्क हो गया है इसलिए आपको जानना ज़रूरी है के क्या बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना २०२५ में रहेगी या नहीं l

Is best of five applicable for MP board 2024

दोस्‍तों आप सभी के दीमाग में बात आ रही होगी की best of five योजना mp board 2024 में लागू है की नहीं  तो दोस्‍तों यही बात आज हम इस article में देखेंगे की क्‍या best of five योजना mp board 2024 में लागू है की नहीं तो दोस्‍तों में आपको बता दूँ की आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हे best of five योजना mp board 2024 में लागू रहेगी।

Best of five योजना क्‍या है

तो दोस्‍तों जिस भी छात्र को यह नहीं पता की best of five योजना क्‍या है और इससे उन्‍हें क्‍या लाभ मिलता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यह बात इस article में हम आपको बताने वाले हैं की की best of five योजना क्‍या है और इससे आपको क्‍या लाभ मिलता है तो दोस्‍तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की “Best of Five Yojna” (बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना) एक एसी योजना है जो भारतीय शिक्षा सिस्टम में छात्रों के लिए लागू की जाती है।

Is best of five applicable for MP board 2024
Is best of five applicable for MP board 2024

आपको बता दें की mp board class 10th  में छात्रों को 6 subjects का अध्‍यान करना होता है । बच्‍चों के उपर exam का ज्‍यादा load ना पड़े इसलिए “Best of Five Yojna”  को लागू किया गया है।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके 6 विषयों में से सबसे अच्छे पांच विषयों के आधार पर अंक प्रदान करना है। इस योजना के अनूसार बच्‍चे का result  5 subject में से तैयार किया जाता है और एक वो subject को हटा दिया जाता है जिसमें बच्‍चे के सबसे कम number आएँ हैं भले ही वो उसमें fail हो ।

Best of Five Yojana से बढ़ते हैं मार्क्स

इस योजना के अनुसार, छात्रों को अपने पांच सबसे अच्छे विषयों के आधार पर मार्क्स मिलते हैं और उसके बाद उनका अंक कुल मार्क्स में जोड़ दिया जाता है। इसका मतलब है कि छात्र केवल अपने best पांच विषयों के आधार पर अंक प्राप्त करते हैं और अन्य विषयों के अंकों को लेने की जरूरत नहीं होती। यह उन छात्रों के लिए विशेष रूप से बेहतर है जिनके पास किसी विशेष विषय में कमजोरी है लेकिन अन्य विषयों में उनका प्रदर्शन अच्छा है।

यह योजना छात्रों को अधिकतम संभावित अंक प्राप्त करने का मौका देती है और उन्हें उनके strength के आधार पर आगे की शिक्षा या करियर की योजना बनाने में मदद करती है। इसके अलावा, यह योजना छात्रों के लिए परीक्षा के दौरान थोड़ी राहत और मार्गदर्शन प्रदान करती है, जो कि उनके लिए प्रदर्शन के दबाव को कम कर सकता है।

क्‍या 2025 में भी best of five योजना लागू रहेगी?

तो दोस्‍तों बात करते हैं की क्‍या अगले साल मतलब 2025 में भी best of five योजना लागू रहेगी या नहीं तो दोस्‍तों आपको बता दूँ की best of five योजना 2025 में लागू नहीं रहेगी। अगले साल सभी बच्‍चों का result पूरे 6 subjects को मिला के बनाया जाएगा और सभी students को पूरे 6 subjects में पास होना होगा।

तो दोस्‍तों इस article में आपने best of five योजना  के बारे में जाना की best of five योजना क्‍या है, best of five योजना mp board 2024 में लागू है की नहीं, अगले साल (2025) में भी best of five योजना लागू रहेगी या नहीं । उम्‍मीद करता हूँ की यह article आप को पसंद आया होगा और ऐसी information प्राप्‍त करने के लिए  हमारे channel से जूड़े रहें, धन्‍यवाद।  

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment