ITI Kya hota hai : 10th के बाद डायरेक्ट भर्ती, 4 साल ख़राब करने से बचें | ITI Admission eligiblity & Job | ITI के बाद विदेश में नौकरी
ITi एक बेहतर करियर ऑप्शन बन चुका है क्योंकि इसके बाद आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों में जॉब करने का अवसर मिलता है आईआईटी ( Industrial Training institute) के बाद आपकी के मुताबिक अच्छी नौकरी और सैलरी मिलती है
ITI Kya hota hai
करियर: आईआईटी करने के बाद आपका कैरियर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार के कोर्स के साथ ITI पूरा किया है यदि आप अच्छे कोर्स और उच्च मार्ग वाले कोर्स चुनते हैं तो आपको कंपनी में अच्छी नौकरी मिलेगी आईटीआई के बाद आपका कैरियर कितना अच्छा होगा और यह आपके कौशल और आपकी मेहनत पर ज्यादा निर्भर करता है आईटीआई में आपको 100 से भी अधिक कोर्स मिलेंगे आप अपनी रुचि के मुताबिक कोर्स चुन सकते हैं बताने के प्लंबर टूल एंड हाई मेकर है कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट फीचर इलेक्ट्रीशियन मशीनिस्ट जैसे कोर्स बेस्ट माने जाते हैं l
ITI Admission eligiblity & Job
योगिता (Eligibility) : आईटीआई कोर्स में एडमिशन के लिए दसवीं पास होना जरूरी है 12वी पास भी आईआईटी कोर्स कर सकते हैं आईआईटी में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 14 वर्ष और अधिकतम 25 है l
ITI jobs Abroad : अक्सर दसवीं बारहवीं के बाद बड़ी संख्या में युवा आईटीआई करते हैं जिसे करने के बाद उनके पास कई नौकरियां के ऑप्शन होते हैं आईटीआई करने के बाद विदेश में भी नौकरी के काफी मौके होते हैं l
ITI के बाद विदेश में नौकरी
दोस्तों यदि आप आईटीआई कर लेते हैं तो उसके बाद आप विदेश में लाखों रूपये की जॉब पा सकते हैं l साथ ही एक से एक खाना पीना और रहने के लिए रूम भी आपको मिलेगा, बशर्ते आपने अपने इस कोर्स में अपना पूरा 100% दिया हो l दोस्तों आप आईटीआई करके दुबई, चाइना और सऊदी अरब जैसे मुल्क में जॉब कर सकते हैं l