JEC Jabalpur admission process 2023 | How to admission in JEC Jabalpur | Documents for JEC counselling | What’s the requirement to take admission in JEC
Jabalpur Engineering College भारत का दूसरा सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज है, जो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में है l इस कॉलेज में आप B.Tech, M.Tech, MCA, M.Sc, etc Course मुनासिब फीस में कर सकते हैं l B.Tech की जितनी भी ब्रांच होती है, उन सभी ब्रांच से आप यहाँ engineering कर सकते है l इस कॉलेज में कैसे पढाई होती है, कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं, कॉलेज की फीस कितनी है, इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए या नहीं, एडमिशन प्रोसेस क्या है, इन सभी पर आज हम विशेष चर्चा करेंगे l
प्रत्येक कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया अलग – अलग होती है l लेकिन जब बात आती है जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की, तो इस कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी कुछ हटकर होती है, जो कि आगे आपको बताया जाएगा l इससे पहले यदि आपको MP DTE counselling के बारे में नहीं पता तो उसके बारे में पता कर लीजिए, ताकि JEC Jabalpur admission process 2023 अच्छी तरह समझ आ जाए l
JEC Jabalpur admission process 2023
आज के इस आर्टिकल में हम आपको JEC Jabalpur admission process 2023 बताएंगे l जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन किसी प्राइवेट कॉलेज के तुलना में इस कॉलेज में एडमिशन लेना थोड़ा कठिन है l 12वीं पास करने के बाद जो लोग इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, उनके लिए जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एक उचित कॉलेज है l आगे हम आपको बताएंगे कि इस कॉलेज की विशेषताएं क्या क्या है l तो आइए जानते हैं JEC Jabalpur admission process 2023
JEC Jabalpur admission process 2023 Overview
Topic | JEC Jabalpur admission process 2023 |
Organization | Jabalpur Engineering College, Jabalpur Madhya Pradesh |
College type | Govt. Autonomous |
Article type | Admission Process |
Session | 2023-24 |
Process | Online |
Requirements | Please read article first |
Official website | jecjabalpur.ac.in |
Admission Process से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – शैक्षणिक योग्यता, पात्रता, आयु सीमा, प्रवेश परीक्षा, Counselling process, आवश्यक दस्तावेज, Physical verification process, इत्यादि आपको विस्तार से दी जाएगी l यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते हैं तो, आपको बार-बार Google/यूट्यूब में JEC Jabalpur admission process 2023 search करने की जरूरत नहीं पड़ेगी l आइए जानते हैं जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने की संपूर्ण प्रक्रिया l
JEC Jabalpur admission eligibility
बात करें पात्रता की तो दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको कक्षा 12वीं में पास होना जरूरी है l आपकी उम्र Teenager होनी चाहिए l और आपको एक विशेष परीक्षा JEE Main भी देना होगा l इसके अलावा विस्तार से शैक्षणिक योग्यता नीचे बताई जा रही है l
JEC admission education qualification
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न होनी चाहिए –
- आपको कक्षा बारहवीं PCM ग्रुप से 65% या इससे अधिक अंको से पास होना होगा
- आपको JEE Main qualify करना होगा
- Cs, IT, EC, AIADS ब्रांचो के लिए आपको काफी अच्छे JEE Main percentile की जरूरत होगी
JEE Main में पास होने की ज़रुरत नहीं
JEE Main का नाम सुनकर आपको लगा होगा कि JEE Main Qualify नहीं किया तो, JEC में एडमिशन नहीं मिलेगा, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l क्योंकि दोस्तों JEC में एडमिशन लेने के लिए JEE Main qualify करना जरूरी नहीं है, हां लेकिन यदि आपकी JEE Main All India Rank कम आती है तो, आपको आपके मन की ब्रांच नहीं मिल पाएगी l
Percentile Required in JEE Main for Admission
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Main में अच्छे percentile/rank प्राप्त करने होंगे l नीचे हमने बताया है कि, किस ब्रांच के लिए expected percentile कितना होना चाहिए l यह सूची विशेष रूप से OBC candidate के लिए है l General के लिए आप सभी ब्रांच के लिए दिए गए percentile में +8 add कर सकते हैं l वही SC/ST के लिए आप सभी ब्रांच के लिए दिए गए percentile में -20 minus कर सकते हैं l
Branch | Percentile |
---|---|
AIADS | 95-98 |
CS | 92-96 |
IT | 88-92 |
EC | 90-95 |
EE | 82-89 |
MT | 76-86 |
CE | 78-83 |
ME | 68-75 |
IP | 62-66 |
पहले करें MP DTE counselling registration
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की पहली सीढ़ी है – MP DTE counselling ! इसी काउंसलिंग के माध्यम से आपको JEC में एडमिशन मिलता है l तो पहला काम आपको यही करना है कि जैसे ही MP DTE counselling registration शुरू होता है, तो आपको अब active हो जाना है, क्योंकि बिना काउंसलिंग की आप JEC में एडमिशन नहीं ले सकते l
MP DTE counselling से जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कैसे लें, किस प्रकार चॉइस फिलिंग करना है, इन सभी की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें l
JEC Jabalpur about B.Tech branches
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में B.Tech की कुल 9 ब्रांच हो चुकी है l वर्ष 2021 में इस कॉलेज में बीटेक की दो नई ब्रांच भी शामिल की गई है l जिसके बारे में विवरण नीचे दर्ज है l
S.NO. | B.TECH BRANCH NAME | SHORT FORM |
1 | Civil Engineering | CE |
2 | Electrical Engineering | EE |
3 | Electronics & Communication Engineering | EC |
4 | Computer Science & Engineering | CS |
5 | Industrial & Production Engineering | IP |
6 | Information Technology | IT |
7 | Mechanical Engineering | ME |
S.NO. | BTECH BRANCH NAME (NEW BRANCH) | SHORT FORM |
1 | Artificially Intelligence & Data Science Engineering | AIADS |
2 | Mechatronics Engineering | MT |
MP DTE counselling for JEC Jabalpur admission
जब आप MP DTE counselling में रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो आपको फिर choice filling करना होता है l जिसमे आप Jabalpur engineering college की कई ब्रांचों को लिस्ट कर सकते हैं, भले ही आपकी rank उतनी न हो, l इन सभी के बारे में विस्तार से दुसरे आर्टिकल में बता दिया गया है l कृपया उसे पढ़ें l
- How to check status in MP DTE Counselling
- Percentile required for JEC Admission
- JEC Jabalpur previous year question paper
- JEC Jabalpur placement record 2016 to 2022
- JEC Jabalpur 2nd semester syllabus 2022-23
एडमिशन लेने के लिए कैसे जायें JEC
दोस्तों MP DTE counselling choice filling करने के बाद allotment letter जारी किया जाता है, यदि उसमें जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज आपको मिलता है, तब आपको एडमिशन लेने के लिए JEC जाना पड़ता है l JEC जाने से पहले, आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे – आवश्यक दस्तावेज, फाइल, Allotment letter, Payment method के लिए ATM card/Cash, क्या की चीजों का विशेष ध्यान रखना होगा आपको l
Required Document for admission process
JEC में एडमिशन लेने के लिए आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई सारे दस्तावेजों को तैयार करके रख लेना है l नीचे हमने सेक्शन वाइज बताया है कि किन दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ेगी l
आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची
- MPDTE Counselling पासवर्ड
- पार्सपोर्ट साइज फोटो
- स्टेपलेस/ पिन
मूल प्रति/ऑरिजिनल दस्तावेज
- 1oth marksheet
- 12th marksheet
- Migration certificate
- Character certificate
- Transfer certificate (TC)
- Gaudian affidavit
- Medical fitness certificate
छायाप्रति /फोटोकाॅपी
- मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि मध्य प्रदेश का निवासी हो)
- Income Certificate
- Caste Certificate (केवल ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए)
- JEE Main Admit card
- Pan card
- Aadhaar card
- Bank Passbook
- गेप सर्टिफिकेट (यदि लागु हो तो)
- एंटी रेगिंग सर्टिफिकेट (मध्य प्रदेश से बाहर का निवासी हो तो)
यह हैं वह आवश्यक दस्तावेज जिसे एडमिशन के वक्त जमा करना होगा। आपको फोटोकाॅपी वाले दस्तावेजो के तीन -तीन सेट बनाकर ले जाना है। दो सेट काॅलेज में जमा किए जाएंगे और एक सेट आपको दे दिया जाएगा।
दस्तावेज़ न होने पर क्या होगा
दोस्तों इनमें से यदि एक भी दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आपको घबराना नहीं है, बल्कि आपको चुपचाप कॉलेज जाना है l वहां से जब फाइल दी जाती है तो आपको एक फॉर्म भी दिया जाता है उस फोन में आपको उन चीजों के बारे में लिखना पड़ता है, जो दस्तावेज आपके पास उस समय नहीं होगा और आप कितने दिनों में उस दस्तावेज को जमा कर देंगे l दस्तावेज ना होने पर आपके एडमिशन प्रोसेस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा l
How to fill enrollment form
जब आप एडमिशन लेने के लिए फॉर्म भरते हैं तभी आपको Enrollment form भी भरना पड़ता है l जिस प्रकार जब हम कक्षा आठवीं में पढ़ाई करते हैं तो कक्षा 9वी अथवा दसवीं के लिए नामांकन फॉर्म भरना पड़ता है, उसी प्रकार यूनिवर्सिटी के लिए हमें एडमिशन के समय ही एनरोलमेंट फॉर्म भरना पड़ता है l ध्यान रहे कि आपको इस फोन में काट पीट, स्पेलिंग मिस्टेक इन सभी बड़ी गलतियों को नहीं करना है l
fees submission process for 1st year
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेते समय जब आप दस्तावेज जमा करते हैं तो उसके फौरन बाद आपको college 1st year fees submit करना पड़ेगा l जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में ही आपको भारतीय स्टेट बैंक मिल जाएगा l आपको एक चालान दिया जाएगा चालान आपको बैंक में जमा करना है और उसकी slip दोबारा से असेंबली हॉल में जमा करना है l
Process after get admission
दोस्तों जब आप जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं तो पहला काम आपको यही करना है कि एडमिशन रिसिप्ट संभाल कर रखना है और हो सके तो उसकी तीन से चार कॉपियां करा लेना है l क्योंकि एडमिशन रिसिप्ट आप बार-बार नहीं निकाल सकते, यह कॉलेज की तरफ से ही दी जाती है, जोकि स्कॉलरशिप के समय भी लगती है l
हमसे जरूर मिले
जैसे ही आप जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं तो आप इस पोस्ट में आकर कमेंट जरूर कर दे और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे l आपको जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की नई-नई अपडेट हमारी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगी l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि JEC Jabalpur admission process 2023 | How to admission in JEC Jabalpur | Documents for JEC counselling | What’s the requirement to take admission in JEC उम्मीद करते हैं कि सरकार को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से JEC में एडमिशन ले पाएंगे l नितिन को पढ़ने के लिए बाद आपके मन में कोई डाउट हो तो कमेंट करें l
FAQs – JEC Jabalpur admission process 2023
JEC Admission registration कब से होगा?
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता है, बल्कि इसके लिए आपको MP DTE Counselling Registration करना होगा और चॉइस फिलिंग में JEC Jabalpur & Branch भरना होगा l
Physical verification क्या होता है?
दोस्तों जब आपको कॉलेज लोड हो जाता है तो उसके बाद आपको फिजिकली कॉलेज में विजिट करके सारे दस्तावेज जमा करना होता है l उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका एडमिशन कर दिया जाता है l
2023 में JEC Jabalpur Admission fees कितनी है?
दोस्तों जैसे जबलपुर की फीस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है l यदि आप General Category से हैं तो आपको तकरीबन 14 से ₹15000 ले जाना है l यदि आप आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो आपका मात्र ₹3500 में काम बन जाएगा l
मध्य प्रदेश एवं अन्य कॉलेज जैसे प्राइवेट कॉलेज, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की अपडेट पाने और इनमे एडमिशन सम्बंधित डाउट पूछने के लिए हमारे ग्रुप से जुडें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |