JEC Jabalpur admission process 2023 में जांनिये कैसे मिलेगा एडमिशन!

JEC Jabalpur admission process | Jabalpur Engineering College admission process | Jec jabalpur admission process for btech | JEC Jabalpur MCA Admission 2022 | JEC mtech Admission 2022 | required percentile | admission regarding important things | Jabalpur Engineering College admission required documents | JEC Jabalpur College Level Counselling process | JEC Jabalpur physical reporting process

JEC Jabalpur admission process

अगर आप भी जानना चाहते हैं Jabalpur Engineering College admission process तो पोस्ट में JEC Jabalpur admission process बताई गई है। आप एक एक स्टेप को पूरा करेंगे तो आपको एडमिशन लेने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

Jabalpur Engineering College एक ऑटोनोमस काॅलेज है तो किसी भी यूनिवर्सिटी के सिस्टम से इस काॅलेज को कोई लेना-देना नहीं है। इस काॅलेज का अपना अलग ही एक सिस्टम या कहा जाए टर्म्स एण्ड कण्डीशन है तो हम यह भी बताएंगे कि आपको इस काॅलेज में बीटेक के लिए स्टडी मटेरियल कहां से और कैसे मिलेगा। तो दोस्तों आइए एक एक करके हर टाॅपिक को बारीकी से समझते हैं।

JEC Jabalpur admission process

दोस्तों Jabalpur Engineering College के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि यह एक सरकारी महाविद्यालय है एवं ऑटोनोमस काॅलेज है। इस काॅलेज में एडमिशन किस आधार पर मिलता है, बोर्ड एग्जाम रिजल्ट के आधार पर एडमिशन मिलेगा या नहीं, काॅलेज लेवल काउंसलिंग पर एडमिशन कैसे मिलेगा, इत्यादि सवालों के ज़वाब, इस पोस्ट में बताएंगे। साथ ही इस काॅलेज का थोड़ा सा इंट्रोडक्शन और इसके कुछ महत्व भी बताए जाएंगे। एडमिशन के टाइम लगने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज की सूची, फीस, और इस काॅलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा इत्यादि सारे टाॅपिक को आज बारीकी से बताया जाएगा।

JEC Jabalpur admission (JEE MAIN Qualify)

दोस्तों इस काॅलेज में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहला स्टेप यह है कि आपको JEE MAIN Qualify करना होगा। आपको JEE Advance देने की कोई जरूरत नहीं है, अगर आप Jabalpur Engineering College में एडमिशन लेना चाहते हैं और आपका JEE MAIN में 70 + परसेंटाइल है तो आपको आसानी से इस काॅलेज में एडमिशन मिल जाएगा। 

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको कितने परसेंटाइल में बीटेक की कौनसी ब्रांच मिलेगी तो नीचे हमने बताया है उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको आपके स्कोर के अकाॅरडिंग कौनसी ब्रांच मिल सकती है।

JEC Jabalpur admission process (Percentile Required)

यदि आप ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो

  • कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग – दोस्तों कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए JEE MAIN में आपको कम से कम 95 से 99 परसेंटाइल चाहिए।
  • आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एण्ड डेटा साइंस इंजीनियरिंग – दोस्तों एआइएडीएस इंजीनियरिंग के लिए JEE MAIN में आपको 90 से 95 परसेंटाइल चाहिए।
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी – आईटी के लिए न्यूनतम आपको JEE MAIN में 90 से 95 परसेंटाइल चाहिए।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – इस ब्रांच के लिए आपको JEE MAIN में 85 से 90 परसेंटाइल चाहिए
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – इस ब्रांच के लिए JEE MAIN में 80 से 85 परसेंटाइल होना चाहिए।
  • सिविल इंजीनियरिंग – इस ब्रांच के लिए JEE MAIN में 75 से 80 परसेंटाइल चाहिए।
  • मेकेनिकल इंजीनियरिंग – इस ब्राच के लिए JEE MAIN में कम से कम 65 से 70 परसेंटाइल चाहिए होगा।
  • मेकाट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग – इस ब्रांच के लिए JEE MAIN में 60 से 70 के बीच परसेंटाइल होना चाहिए।
  • इंडस्ट्रीयल एण्ड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग – इस ब्रांच के लिए JEE MAIN में ने न्यूनतम 55 से 60 परसेंटाइल होना चाहिए।

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि सामान्य और एससी/एसटी वर्ग के लिए कितना परसेंटाइल होना चाहिए तो उस के लिए हमारी दूसरी पोस्ट पर विजिट करें, क्यांकि इस पोस्ट में हर टाॅपिक कवर करना मुश्किल है।

Jabalpur Engineering College about 2 new branches

दोस्तों JEC में बीटेक की दो न्यू ब्रांच आई है 1. AIADS Engg. 2. MT Engg. दोस्तों यह ब्रांच पिछले साल आई है और इसमें भी एडमिशन लेने की प्रोसेस सेम ही ही है। जिस तरह से बाकी ब्रांच में एडमिशन लेने की प्रोसेस है। लेकिन बेहतर है कि अभी इस ब्रांच से आप बीटेक न करें। 

Jabalpur Engineering College admission process Overview

TopicJabalpur Engineering College admission process
CounsellingMPDTE Counselling
Admission startfrom Agust 2022 (may be)
Total BTech Branches9 (2 new branch)
Admission baseJEE MAIN Rank
Eligibility12th exam pass with 60% + JEE MAIN Quallified
Official websitewww.jecjabalpur.ac.in

JEC Jabalpur admission Counselling process

दोस्तों आपने JEE MAIN Qualify कर लिया तो अब आपको इस काॅलेज में एडमिशन के लिए MPDTE Counselling पर रजिस्टर करना होगा। इस पर तफसील से जानकारी के लिए आप हमारी MPDTE Counselling वाली पोस्ट पर विजिट कर सकते हैं।

काउसंलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको च्वाइस फिलिंग में इस काॅलेज को भरना है और वह ब्रांच सबसे ऊपर भरना है जिसे आप लेना चहते हैं मतलब कि अगर आप चाहते हैं कि आपको JEC में कम्प्यूटर साइंस मिले और अगर वह नहीं मिल सकता तो सिविल मिले तो इसके लिए आपको च्वाइस फिलिंग में सबसे ऊपर JEC कम्प्यूटर साइंस 2nd में JEC सिविल और इस तरह से आगे जितना चाहे उतनी काॅलेज और ब्रांच भर सकते हैं। लेकिन हां जो काॅलेज और ब्रांच आप चाहते हैं 1st Priority उसी को देना होगा।

JEC Jabalpur admission process (Allotment Letter)

दोस्तों Jabalpur Engineering College admission process के लिए च्वाइस फिलिंग करने के बाद यदि आपके पास JEC Jabalpur का अलाॅटमेंट लैटर आ जाता है जिसमें JEC लिखा होगा और उसमें वह ब्रांच लिखी होगी जिसमें आपको सीट मिली है तो अगर आप इस ब्रांच से सेटिस्फाइ हैं / सहमत हैं तो अब आपको JEC में physical reporting के लिए जाना होगा।

और साथ ही आपको Jabalpur Engineering College में फीस भी उसी समय जमा करनी होगी तो आप साथ में फीस भी ले जाएं JEC Jabalpur admission fees कितनी लगेगी यह जानने के लिए आप हमारी दूसरी पोस्ट पर विजिट करके वहां से जानकारी ले सकते हैं कि JEC Jabalpur admission fees या ट्यूशन फीस कितनी जमा करनी होगी। यदि आप ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो आपको शिक्षण शुल्क में भारी छूट भी दी जाएगी यदि आप उसके लिए पात्र हैं तो।

JEC Jabalpur admission Required Document

दोस्तों अलाॅटमेंट लेटर का प्रिंट आउट निकाल लें और अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को कम्पलीट कर लें। नीचे हमने सूची बनाई है आप हर एक दस्तावेज के तीन तीन सेट बनाकर रख लीजिए।

आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची

  • MPDTE Counselling पासवर्ड
  • पार्सपोर्ट साइज फोटो
  • स्टेपलेस/ पिन

मूल प्रति/ऑरिजिनल दस्तावेज

  1. 10वीं की मार्कशीट
  2. 12वीं की मार्कशीट
  3. माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  4. केरेक्टर सर्टिफिकेट
  5. टीसी
  6. गारजियन एफिडेविट
  7. मेडिकल फिटनिस सर्टिफिकेट

छायाप्रति /फोटोकाॅपी

  1. मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि मध्य प्रदेश का निवासी हो)
  2. कास्ट सर्टिफिकेट (केवल ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए)
  3. जेईई मैन एडमिट कार्ड 
  4. पेन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. बैंक पासबुक 
  7. गेप सर्टिफिकेट (यदि लागु हो तो)
  8. एंटी रेगिंग सर्टिफिकेट (मध्य प्रदेश से बाहर का निवासी हो तो)

यह हैं वह आवश्यक दस्तावेज जिसे एडमिशन के वक्त जमा करना होगा। आपको ऑरिजिनल वाले सभी दस्तावेजों और फोटोकाॅपी वाले दस्तावेजो के तीन तीन सेट बनाकर ले जाना है। दो सेट काॅलेज में जमा किए जाएंगे और एक सेट आपको दे दिया जाएगा। 

JEC Jabalpur admission process (Document not Completed)

दोस्तों इन दस्तावेजों में से यदि कोई दस्तावेज ऐसा है जो आपके पास उपलब्ध नहीं है तो कोई बात नहीं, इससे आपके Jabalpur Engineering College admission process पर कोई प्रभाव नहीं पडे़गा क्योंकि जब आप वहां से रिपोर्टिंग फाइल तैयार करेंगे तो साथ ही में एक फाॅर्म मिलेगा, उसी फाॅर्म में आपको एक पेज मिलेगा जिसमें आपको यह मेंशन करना है कि आपके पास कौनसा दस्तावेज नहीं है और आप उसे कब तक जमा कर पाएंगे। बेहतर है कि आप जानकारी में 20 दिन लिख दें, और 20 दिन के अंदर-अंदर डाॅक्यूमेंट काॅलेज के स्टूडेंट सेक्शन में जमा कर दें।

Jabalpur Engineering College (enrollment form)

फाइल के साथ – साथ आपको उसी में enrollment form फार्म भी होगा तो उस फाॅर्म में आप सोच समझकर ही जानकरी भरें अन्यथा गलत जानकारी या नाम भरने पर आपकी मार्कशीट में भी गलत नाम हो जाएगा। 

डाक्यूमेंट जमा न करने पर एडमिशन केंसिल?

दोस्तों बहुत से स्टूडेंट को JEC Jabalpur admission process के समय यह डर सताया रहता है कि यार मेरे पास तो फला डाक्यूमेंट नहीं है, क्या मेरा एडमिशन केंसिल हो जाएगा, यार मेरे पास तो बैंक पासबुक नहीं है तो क्या मेरा एडमिशन नहीं हो पाएगा। तो उन्हें हम बताना चाहेंगे कि ऊपर जो जो भी डाक्यूमेंट बताए गए हैं उनमें से कुछ महत्पवपूर्ण दस्तावेज जैसे 10वीं/12वीं मार्कशीट, माइग्रेशन, टीसी यह वह दस्तावेज हैं जिन्हें आपको ऑरिजिनल वहां दिखाने के लिए रखना होगा। 

अब यदि मान लीजिए कि किसी स्टूडेंट के पास माइग्रेशन नहीं है या उसे स्कूल से अभी तक नहीं मिल पाया है तो उसे एडमिशन के टाइम परेशानी हो सकती है, लेकिन आपका एड़मिशन निरस्त नहीं किया जाएगा। 

JEC Jabalpur admission physical reporting

दोस्तों दस्तावेज और शुल्क तथा अन्य सभी टास्क कम्पलीट करने के बाद आपको Jabalpur Engineering College में physical reporting के लिए पहुंचना होगा। physical reporting के लिए आपको 3 से 4 दिन का समय दिया जाता है यदि आप चौथे दिन भी physical reporting के लिए नहीं गए तो आपका एडमिशन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा। तो बेहतर है कि आप अलाॅटमेंट लैटर मिलने के अगले दिन ही physical reporting के लिए काॅलेज पहुंच जाएं ताकि किसी भी तरह की कोई दिक्कत होने पर आप अगले दिन उसे ठीक कर सकें।

Jabalpur Engineering College physical reporting process 

दोस्तों जब आप Jabalpur Engineering College physical reporting process के लिए पहुंच जाएंगे तो आपको सबसे पहले वहां एक हाॅल में जाकर रिपोर्टिंग फाइल तैयार करनी होगी और फाइल के साथ ही आपको कुछ और भी फाॅर्म दिए जाएंगे जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और उसी फाॅर्म के साथ आपको एनरोलमेंट फाॅर्म भी भरना होगा।पिछले साल छात्रों ने एनरोलमेंट फाॅर्म भरने में कई प्रकार की गलतियां की थीं नीचे हम बता रहे हैं कि आपको कौनसी वह गलतियां हैं जिन्हें आपको नहीं करना है।

  • सभी फाॅर्म में अपना नाम, जन्म तिथि 10वीं की मार्कशीट के अनुसार भरें
  • एनरोलमेंट फाॅर्म में sur name में अपना last name लिखें।
  • जैसे किसी स्टूडेंट का नाम – अरविंद कुमार मिश्रा है।
  • तो उसका first name – अरविंद
  • middle name – कुमार
  • sur name – मिश्रा होगा

और उसमें आपको हिंदी में भी अपना नाम लिखना होगा तो यदि किसी स्टूडेंट का नाम पंकज सिंह यादव है तो उसे अपना पूरा नाम हिंदी में लिखना होगा।

दोस्तों फाॅर्म अच्छी तरह से भरने के बाद उसे पुनः जांच लें और अपने दस्तावेजों के दो सेट फाइल में रखकर उसे पिनअप कर लें। अब आप काउंसलिंग हाॅल में जाकर 1st counter पर अपनी फाइल सबमिट करके बैठ जाइए। आपकी फाइल की जांच की जाएगी और हर काउंटर पर डाक्यूमेेंट वेरिफिकेशन होने के बाद आपका नाम लिया जाएगा आपको वहां जाकर अपना पासवर्ड बताना होगा और फिर आपको एक चालान दिया जाएगा जिसके माध्यम से आपको शुल्क जमा करना होगा। 

Jabalpur Engineering College fees submission process

दोस्तों fees submission के लिए आपको JEC के पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जाकर चालान के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद आप फिर से वेरिफिकेशन के लिए काउंसलिंग हाॅल में उस चालान को जमा करेंगे और कुछ देर बाद आपका नाम लिया जाएगा फिर आपको एडमिशन रिसिप्ट दे दी जाएगी।

Jabalpur Engineering College में अभिभावकों को भी साथ लाना होगा?

दोस्तों यदि आप एडमिशन के लिए अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के साथ आते हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि दस्तावेजों में अभिभावकों की सिग्नेचर जरूरी नहीं है। बस आप ऊपर बताये गए सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर जाएं ताकि आपको Jabalpur Engineering College admission process के समय किसी भी तरह की परेशानी न हो। 

12th बोर्ड रिजल्ट के आधार पर मिल सकता है एडमीशन ?

दोस्तों काफी लोगों का यह प्रश्न होता है कि क्या हमें 12th बोर्ड रिजल्ट के आधार पर भी Jabalpur Engineering College में एडमिशन मिल सकता है, क्या 12th बोर्ड में 95% लाकर मुझे JEC में एडमिशन मिल सकता है, क्या बिना JEE MAIN exam के भी Jabalpur Engineering College में एडमिशन मिल सकता है! तो दोस्तों इन सारे सवालों का जवाब केवल इतना है कि अगर आपने JEE MAIN exam दिया है और 12th क्लास में आपका स्कोर 60% से ज्यादा था तो आपको एडमिशन मिल जाएगा।

अगर आपने JEE MAIN exam नहीं दिया है और 12th बोर्ड एग्जाम में आपका 95% ही क्यों न हो, आपको JEC में एडमिशन नहीं मिल सकेगा। Jabalpur Engineering College में पहले 12th बोर्ड रिजल्ट के आधार पर एडमिशन मिल जाया करता था, लेकिन काॅम्पीटीशन के इस दौर में अब आपको JEC में एडमिशन लेने के लिए JEE MAIN exam देना होगा तभी आप JEC में एडमिशन ले पाएंगे। 

JEC Jabalpur College Level Counselling admission process

दोस्तों JEC में काउंसलिंग होने के बाद ब्रांचों में काफी सीट बची होती हैं, तो छात्रों के पास एक और मौका होता है कि वह डायरेक्ट काॅलेज जाकर College Level Counselling के तहत एडमिशन ले सकते हैं, इसमें आपको काउंसलिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। हां लेकिन इसके लिए भी आपको JEE MAIN में अच्छा स्कोर करना होगा। 

अगर JEE MAIN में आपका स्कोर अच्छ नहीं भी है तो भी College Level Counselling (काॅलेज लेवल काउंसलिंग) के द्वारा आपको Jabalpur Engineering College में एडमिशन मिलने के चांस होते हैं तो दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आपको कम स्कोर में भी JEC मिल जाएगी और अगर ब्रांच मन चाही न मिले तो 1 साल लगकर मेहनत करें 3rd सेमेस्टर में फिर से कांउसलिंग होगी जिसमें आप ब्रांच अपग्रेड कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण निर्देश

दोस्तों आपको एडमिशन प्रक्रिया के समय महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है ताकि बाद में किसी भी तरह की परेशानी न हो। 

  • MPDTE Counselling 2022 की वेबसाइट में आपको हर रोज  विजिट करके अपडेट लेते रहना है।
  • ऊपर बताए गए अपने सभी दस्तावेजों को सम्भालकर रखें।
  • कोई डाॅक्यूमेंट अगर छूट रहा है तो जल्द से जल्द उसे बनवा लें।
  • जो डॉक्यूमेंट आपको ऑरिजिनल जमा करना है उसकी मोबाइल में फोटो लेकर जरूर रख लें।
  • अपना खुद का मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी बना लें और कांउसलिंग और काॅलेज के टाइम उसी का इस्तेमाल करें।
  • दोस्तों Jabalpur Engineering College admission process पूर्ण हो जाने के बाद एडमिशन स्लिप की फोटो काॅपी कराके अपने पास रख लें।

JEC Jabalpur admission process के बाद

दोस्तों आपको प्राइवेट काॅलेज के प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र तो मिल जाते हैं क्योंकि प्राइवेट काॅलेज यूनिवर्सिटी से अफलिएट होते हैं तो आपको यूनिवर्सिटी के सिलेबस, टाइम टेबल और पुराने प्रश्न  पत्र इंटरनेट में आसानी से मिल जाते हैं, ऑटोनोमस होने के कारण इस काॅलेज के लिए आपको इंटरनेट में कहीं भी इसके स्टडी मटेरियल नहीं मिलेंगे। 

हमारी वेबसाइट TOUSEEFACADEMY.COM में आपको JEC स्टडी मटेरियल के साथ साथ JEC की सारी जानकारी दी जाएगी। तो अगर आप JECian हैं या JECian बनने वाले हैं तो हमारे साथ जुड़े रहें आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा। Shukriya!

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में Jabalpur Engineering College admission process अच्छी तरह से समझ ली है, अभी भी इसके रिगार्डिंग कोई कन्फ्यूजन हो या सुझाव तो नीचे हमें कमेंट जरूर करें। 

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment