Jec Jabalpur Branch List | Two new Branch Launch in Jabalpur

Jec Jabalpur Branch List | Two new Branch Launch in Jabalpur | Artificially Intelligence & Data Science | Mechatronics | B.Tech Branch list of Jabalpur Engineering College

आज की पोस्ट में आपको हम Jec Jabalpur Branch List में ब्रांच की जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों जबलपुर के विद्यार्थियों (जो JEC इंजीनियरिंग करना चाहते हैं) के लिए खुशखबरी आई है l जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में नए सत्र के लिए दो नई ब्रांच लांच की गई है, जो कि इंजीनियरिंग की बहुत ही पॉपुलर ब्रांच है l तो अगर आप भी BTech करना चाहते हैं, तो जल्दी से जान लीजिए इन दोनों ब्रांच के बारे में l

Jec Jabalpur Branch List

आमतौर पर सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज में BTech की सामान्यत: 7 ब्रांच हुआ करती है l जैसे – Computer Science, Electronics & Communication Engineering, Mechanical Engineering, Civil Engineering, Electrical Engineering, Industrial & Production Engineering, Information Technology etc… JEC में भी वर्ष 2020 तक तो कुल 7 branch थी, लेकिन अब Two new Branch Launch in Jabalpur Engineering College 2022 आई है, जिसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी; तो दोस्तों आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें l

Two new Branch Launch in Jabalpur

दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में दो नई ब्रांच हाल ही में लांच की गई है l जबलपुर में एक प्राइवेट कॉलेज श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी एक ब्रांच AIDS लांच की गई है l जिस ब्रांच की हम बात कर रहे हैं, आने वाले समय में इस ब्रांच से Engineering करने वाले विद्यार्थियों की डिमांड काफी तगड़ी रहेगी l लांच की गई ब्रांच निम्न है –

  1. Artificially Intelligence & Data Science Engineering
  2. Mechatronics Engineering 

यह Branches कैसी है, स्कोप कितना है, इस साल 2022 में इस branch से B.Tech करना चाहिए या नहीं, यह जानने के लिए हमारी पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Jec Jabalpur Branch List

दोस्तों नीचे हमने Jec Jabalpur Branch List तैयार की है और जो इस वर्ष new branch आई है उसे भी mention किया गया है।

S.NO.B.TECH BRANCH NAMESHORT FORM
1Civil EngineeringCE
2Electrical EngineeringEE
3Electronics & Communication EngineeringEC
4Computer Science & EngineeringCS
5Industrial & Production EngineeringIP
6Information TechnologyIT
7Mechanical EngineeringME
Jec Jabalpur Branch List
Jec Jabalpur Branch List
Jec Jabalpur Branch List

New Branch List which is release in 2021

S.NO.BTECH BRANCH NAME (NEW BRANCH)SHORT FORM
1Artificially Intelligence & Data Science EngineeringAIADS
2Mechatronics EngineeringMT
Jec Jabalpur Branch List

About AIDS and Mechatronics

दोस्तों AIADS & Mechatronics यह ऐसी branch हैं जिसकी इंडिया में अभी डिमांड कम है लेकिन आने वाले वक्त में इन दोनों branch के engineers की डिमांड Computer Science के engineers से भी अधिक होगी। इंडिया में इस branch को कुछ ही काॅलेज में लांच किया गया है उसी में से जबलपुर का एक सरकारी काॅलेज (Jabalpur Engineering College) भी है जिसमें यह दो branch को वर्ष 2021 में लाया गया है। 

Artificially Intelligence & Data Science Engineering

यह दो चीजों से मिलकर बना है; Artificially Intelligence और Data Science हम दोनो को अलग अलग करके समझाते हैं।

Artificially Intelligence – दोस्तों यह Computer Science का एक sub-division है तथा इसकी बुनियाद Computer Networking system पर आधारित है। Example : दोस्तों आप जब सोशल मीडिया में कोई Topic बार बार search करते हैं तो आप देखते हैं कि कुछ टाइम बाद Automatic वह Topic और उससे related चीज़ें recommend होने लगती है। ऐसा हो पाने का कारण Artificially Intelligence का ही है।

Data Science – दोस्तों आज जो कुछ भी Network Marketing में चल रहा है यह सब Data Science की बदोलत ही है। Data Science आमतौर पर देखा जाए तो यह छुपकर काम करता है मतलब कि यह साइंस जो भी करता है उसे देखना समझना बहुत Difficult है, क्योंकि इसका पूरा काम Networking का होता है।

Mechatronics Engineering

दोस्तों बात करें हम Mechatronics Engineering की तो यह इंजीनियरिंग की एक ऐसी branch है जिसमें मेकेनिकल इंजीनियरिंग, रोबोटिकी इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग, इन सब का बारीकी से अध्ययन किया जाता है। नाम से ही समझ आता है कि इसमें मशीन और रोबोट इन दोनों चीजों का  Combination है।

Should we studying B.Tech from AIADS in Jec Jabalpur?

Answer : No दोस्तों जैसा कि आप समझ ही गए होंगे कि यह branch हाल ही में लाॅंच की गई है अब यदि कोई student B.Tech इस branch से करना चाहे तो मेरी सलाह यही है कि वह इस वर्ष 2022 में तो बिल्कुल न सोचे इस branch से B.Tech करने के लिए। इसकी वजह आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Should we studying B.Tech from Mechatronics in Jec Jabalpur?

Answer : No दोस्तों Mechatronics का हाल भी यही है जो AIADS का है। यह भी Jabalpur Engineering College में वर्ष 2021 में लाॅंच की गई है। इसमें भी मेरा suggestion यही है कि अगर आप 2021 में B.Tech करना चाहते हैं तो इस branch से न करें।

Why I suggest that people should not take AIADS & Mechatronics in 2022

दोस्तों अगर आप JEC में इस branch से वर्ष 2021 में Admission लेने की सोच रहे तो ऐसा न करें क्योंकि अभी  इन branch का न तो कोई syllabus जारी किया गया है और न ही इन branch के लिए कोई Book refer की गई है। यह branch नइ है तो अभी Jec Jabalpur में इसका Department भी तैयार नहीं किया गया है और न ही इस काॅलेज में Faculty है जो इस branch के subjects को पढ़ा सके और students को relate करा सके।

अब अगर कोई student इस branch में admission ले लेता है तो उसे बाकी B.Tech branch की तरह 1st year में common subjects पढ़ाया जाएगा लेकिन अगले वर्ष उन students के पास न तो syllabus होगा और न ही कोई Book refer की जाएगी। ऐसे में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो दोस्तों बेहतर है कि यदि आप JEC में B.Tech करना चाहते हैं तो इस की टाॅप ब्राचं जैसे Computer Science, Electronics & Communication Engg., Information Technology जैसी branch से B.Tech करें आपको Placement के साथ साथ अच्छा Package भी मिल जाएगा।

Conclusions

दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि आपको AIADS and Mechatronics क्यों नहीं लेना चाहिए, दोस्तों कुछ वर्षाें बाद यदि काॅलेज में Faculty के साथ साथ इसका अलग से Department बना दिया जाएगा और syllabus, Books etc.जारी कर दिया जाएगा तब उस समय के छात्र यह branch से B.Tech कर सकते हैं।दोस्तों आप हमारी वेबसाइट पर touseefacademy.com रेगुलर विजिट करते रहिए आपको प्रतिदिन काॅलेज में कोई भी सूचना मिलती है तो हम उसे वेबसाइट के माध्यम से आप तक जरूर पहुंचाएंगे।

तो दोस्तों आज की पोस्ट में आपने जाना Jec Jabalpur Branch List | Two new Branch Launch in Jabalpur Engineering College 2022 | Artificially Intelligence & Data Science | Mechatronics | B.Tech Branch list of Jabalpur Engineering College

FAQs – Jec Jabalpur Branch List

AIADS का का फुल फॉर्म क्या है

इसका फुल फॉर्म Artificial Intelligence and Data Science है l

जबलपुर में कितने कॉलेज में Artificial Intelligence and Data Science launch की गई है

जबलपुर में 2 मशहूर कॉलेज में Artificial Intelligence and Data Science लांच की गई है l पहला कॉलेज जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर है, जो कि गवर्नमेंट ऑटोनॉमस कॉलेज है l दूसरा कॉलेज श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जबलपुर है, जो कि एक प्राइवेट कॉलेज है l

CS Branch अच्छी है या Mechatronics engineering ?

दोस्तों अभी के समय में Mechatronics की डिमांड कम है l हाँ लेकिन आने वाले समय में Mechatronics Engineering की डिमांड बढ़ जाएगी l तो ऐसे स्टूडेंट्स जो CS लेकर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, उन्हें इन नई ब्रांच के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment