JEC Jabalpur Fees Structure : for btech 2022

JEC Jabalpur Fees Structure | JEC Jabalpur Fees Structure for BTech | JEC Jabalpur Fees Structure b tech | Jabalpur Engineering College Fees Structure 2022

दोस्तों JEC Jabalpur जो कि प्रदेश का सबसे पुराना और फेमस काॅलेज है एवं सरकारी महाविद्यालय है। मध्य प्रदेश के टाॅप काॅलेजों में से एक काॅलेज JEC Jabalpur भी है जो जबलपुर में है। इस काॅलेज की खासियत यह है कि यह एक Autonomous काॅलेज है और यहां आप B.TECH और M.TECH जैसे बड़े Course only 27 हजार रूप्ये प्रतिवर्ष देकर कर सकते हैं। और अगर आप OBC अथवा SC, ST वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो आपको शिक्षण शुल्क में भारी छूट भी दी जाएगी। 

JEC Jabalpur Fees Structure

मध्य प्रदेश के टॉप कॉलेज में से एक जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर है l जिसकी खासियत तो बहुत सी है और इन्हीं खासियत में से सबसे अहम बात यह है कि इस कॉलेज में Engineering करने की फीस अन्य कॉलेज के मुकाबले में बहुत कम है l अगर आप वर्ष 2022 में इस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि JEC Jabalpur Admission Process तो पहले आप अच्छी तरह से JEC Jabalpur Fees Structure समझ ले l

JEC Jabalpur Fees Structure for BTech

JEC Jabalpur में विद्यार्थी BTech के साथ MTech & MSc. भी कर सकता है l जिसके लिए हमने दूसरे आर्टिकल में JEC Jabalpur Fees Structure बताया है l इस आर्टिकल में हम आपको JEC Jabalpur Fees Structure for BTech बताएंगे l JEC Jabalpur में BTech कि सभी ब्रांच के लिए Tuition fees एक समान है l Tuition fees आपको एडमिशन के समय जमा करना होता है l

JEC Jabalpur Fees Structure
JEC Jabalpur Fees Structure

JEC Jabalpur Fees Structure overview 

JEC Jabalpur Fees Structure for B.Tech 2022 Mid Term Test Feeकोई शुल्क नहीं 
JEC Jabalpur Fees Structure for B.Tech 2022 Semester Fee11,150 Rs. Per Semester
JEC Jabalpur Fees Structure for B.Tech 2022 Annual Fee22,300 Rs. Per Year

JEC Jabalpur Fees for Tuition fee waiver

JEC Jabalpur Fees Structure for OBC Category

दोस्तों जो छात्र OBC वर्ग के अंतर्गत आते हैं वह यहां B.TECH मात्र 3 हजार रूप्ये प्रतिवर्ष देकर कर सकते हैं। 

JEC Jabalpur Fees Structure for SC/ST Category 

बात करें SC/ST की तो जो छात्र-छात्राएं SC/ST वर्ग के अंतर्गत आते हैं वह यहां B.TECH मात्र 3 हजार रूप्ये प्रतिवर्ष शुल्क देकर कर सकते हैं।

दोस्तों ऐसे छात्र जिनके अभिभावक या पिता किसी सरकारी नौकरी में लगे हैं तो उन्हें यहां किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

JEC Jabalpur Fees Structure

यह छूट हर छात्र-छात्राओं को नहीं दी जाएगी बल्कि इसके भी कुछ उसूल हैं जो आप नीचे देख सकते हैं।

JEC Jabalpur Fees में छूट हेतु शर्तें लागू

  1. Annual Income Range for OBC Category 
    • दोस्तों जो छात्र-छात्राएं OBC वर्ग में आते हैं एवं उनके अभिभावक या पिता की वार्षिक आय 3 लाख तक है तो उन्हें ही यू छूट मिल पाएगी।
  2. Annual Income Range for SC/ST Category
    • दोस्तों जो छात्र-छात्राएं SC/ST वर्ग में आते हैं एवं उनके अभिभावक या पिता की वार्षिक आय 6 लाख तक है तो केवल उन्हें ही यू छूट मिलेगी।

JEC Jabalpur Fees में कोई छूट नहीं

  1. Annual Income Range of OBC Category
    • दोस्तों यदि आपके अभिभावक या पिता की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक है ओर आप OBC वर्ग के अन्तर्गत आते हैं तो आपको शिक्षण शुल्क में कोई छूट नहीं मिलेगी, आपको पूरा शिुक्षण शुल्क देना होगा।
  2. Annual Income Range of SC/ST Category
    • दोस्तों यदि आपके अभिभावक या पिता की वार्षिक आये 6 लाख से अधिक है और आप SC/ST वर्ग के अन्तर्गत आते हैं तो आपको कोई भी शिक्षण शुल्क में छूट नहीं मिलेगी, आपको पूरा शिक्षण शुल्क देना होगा।
JEC Jabalpur Fees Structure
JEC Jabalpur Fees Structure

Attention for OBC/SC/ST Category

दोस्तों एक बात का खास ख्याल रखें कि जो आपको आपके वर्ग के अनुसार शिक्षण शुल्क में छूट दी जा रही है यह एक प्रकार से देखा जाए तो कोई छूट नहीं है। हम आपको बताना चाह रहे कि यदि आप शिक्षण शुल्क का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसा आप कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यदि आपने बाद में स्काॅलरशिप फाॅर्म नहीं भरा तो आपको कोई छूट नहीं मिलने वाली। आपको बाद में पूरी फीस जमा करना होगा। 

मतलब कि जो लोग OBC/SC/ST वर्ग के अंतर्गत आते हैं उन्हें MP Scholarship का फाॅर्म ध्यान से अंतिम तिथि के पहले – पहले भरना है अगर Scholarship Approved हो गई तो यह आपके खाते में न जाकर सीधा कॉलेज (JEC Jabalpur) के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी, आपको स्काॅलरशिप नहीं मिलेगी। 

तो दोस्तों इस ग़लतफहमी में मत रहना कि आप OBC/SC/ST वर्ग के अंतर्गत आते हो तो आपको शिक्षण शुल्क में छूट भी मिलेगी और स्काॅरशिप का फाॅर्म भरने पर वह आपके खाते में आ जाएगी।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया JEC Jabalpur Fees Structure | JEC Jabalpur Fees Structure for BTech | JEC Jabalpur Fees Structure b tech यदि आपको दूसरी कॉलेज का Fees structure चाहिए, या आप को JEC College से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करें l

FAQs – JEC Jabalpur Fees Structure

JEC की सालाना फीस कितनी है

JEC की सालाना फीस 22300 रुपए है l इसके अलावा Exam fees और अन्य फीस भी लगती है l

JEC Jabalpur admission fees कितनी लगती है

दोस्तों JEC Jabalpur में Admission निशुल्क होता है l बशर्ते एडमिशन के समय ही आपको JEC 1st semester fees जमा करनी होती है l

क्या सामान्य वर्ग के लोगों को भी शिक्षण शुल्क में छूट दी जाती है

जी नहीं! शैक्षणिक शुल्क में छूट केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है जो OBC/SC/ST कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं एवं जिनके अंदर नियम एवं शर्तें लागू होती है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment