JEC Jabalpur Semester Year Back Rules : इस कॉलेज में नहीं बताएगा ये नियम! जान लो वरना 5 साल में होगा BTech

JEC Jabalpur Semester Year Back Rules : इस कॉलेज में नहीं बताएगा ये नियम! जान लो वरना 5 साल में होगा BTech | Back लगने से कैसे बचें | Semester Exam में Back का क्या मतलब है | JEC Jabalpur Semester Back कब लगती है | JEC Jabalpur Year Back कब लगती है

दोस्तों स्कूल में जब हम किसी कक्षा की फाइनल परीक्षा में फ़ैल हो जाते हैं तो हमें दोबारा मौका दिया जाता है कि हम उस विषय की परीक्षा दें और अपने साल को ख़राब करने से बचाए l आप जानते ही हैं कि स्कूल में वार्षिक परीक्षा में पास होना ज़रूरी है अन्यथा सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फ़ैल होने पर हमें दोबारा वह साल पढाई करनी होगी और हम अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले सकते l लेकिन दोस्तों कॉलेज में अगले कक्षा/वर्ष/सेशन में प्रवेश लेने और एग्जाम में फ़ैल होने के नियम स्कूल से काफी हटकर होते हैं l

JEC Jabalpur Semester Year Back Rules

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में semester back & year back के क्या नियम हैं l क्या हम किसी विषय में फ़ैल हो जाते हैं तो अगले साल में प्रवेश नहीं ले सकते l क्या हमें सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा, क्या कॉलेज में हर एक विषय में या सेमेस्टर में पास होना ज़रूरी है, इत्यादि मुद्दों पर हम विशेष चर्चा करेंगे, तो आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़ें l

JEC Jabalpur Back rules overview

TopicJEC Jabalpur Semester Year Back Rules
OrganizationJabalpur Engineering College, Jabalpur Madhya Pradesh
Session2024
Article typeCollege Exam
ExamSemester Exam
Attempt3
Number of Subjects5
Official websitejecjabalpur.ac.in

Semester Exam में Back का क्या मतलब है

दोस्तों आपने कॉलेज में अक्सर एक word बार-बार सुना होगा वह है Back; आखिर इसका मतलब क्या होता है और किन स्टूडेंट्स की back लगती है, आइये जानते हैं l दोस्तों जब कोई विधार्थी वर्तमान के सेमेस्टर की परीक्षा देता है और किसी एक या एक से ज्यादा विषय में फ़ैल हो जाता है तो कहा जाता है कि इसकी back लग गई है l मतलब कि उसके ऊपर पिछले पेपर का लोड है l

Example: साहिल 1st Semester में 3 विषय में फ़ैल है तो कहा जाएगा कि साहिल के तीन विषय में back लग गई है l

Back के Exam कब होते हैं

दोस्तों जब किसी स्टूडेंट की कुछ विषय में back लग जाती है तो उसे अगले सेमेस्टर में मौका दिया जाता है कि वह पिछले सेमेस्टर की भी परीक्षा दे, जिसमे उसकी back लगी थी l मतलब कि विधार्थी ने अगर 1st semester में 3 विषय में फ़ैल हो गया था तो अब वह 2nd semester की परीक्षा के साथ ही 1st semester के तीन विषयो की परीक्षा देगा l 2nd semester में कुल 5 विषयों के पेपर होते हैं, इस प्रकार उसे कुल 8 पेपर देना होगा l

JEC Jabalpur Semester Year Back Rules
JEC Jabalpur Semester Year Back Rules

JEC Jabalpur Semester Back कब लगती है

दोस्तों अगर आप जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढाई करते हैं या आगामी वर्ष में इस कॉलेज में एडमिशन लेने का मन बना रहे हैं तो दोस्तों आपको JEC Jabalpur Semester Back Rules ज़रूर जान लेना चाहिए, क्योंकि अगर आप इस नियम के बारे में नहीं जानते और कॉलेज के एग्जाम में फ़ैल होते हैं तो कब आपकी semester back लग जाएगी, आपको भी पता नहीं होगा l

दोस्तों चूँकि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, राजीव गाँधी प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है तो यहाँ पर परीक्षा सम्बंधित नियम भी इस यूनिवर्सिटी के ordinance के मुताबिक ही है l मतलब कि आप अगर 1st semester और 2nd semester में कुल 20 परीक्षा (10 Theory+10 Practical) में से अगर 6 Subject में फ़ैल होते हैं तो आपकी semester back लग जाएगी l

इसी प्रकार 3rd semester और 4th semester में कुल 20 परीक्षा (10 Theory+10 Practical) में से अगर 6 Subject में फ़ैल होते हैं तो आपकी semester back लग जाएगी l

3rd year में नहीं मिलेगा एडमिशन अगर….

दोस्तों आपका 3rd year (5th semester) में उस वक़्त तक एडमिशन नहीं होगा जब तक कि आपका 1st year clear न हो जाए l कहने का अर्थ है कि अगर आप 1st year (1st semester + 2nd semester) में किसी भी एक विषय में फ़ैल हैं और आपने 4th semester exam दे दिया है और उसमें पास भी हो गए हैं तो आप 5th semester में प्रवेश (Admission) नहीं ले सकते क्योंकि आपका अभी 1st year क्लियर नहीं हुआ है l

JEC Jabalpur Year Back Rules

दोस्तों सेमेस्टर back तो ठीक है लेकिन year back सुनकर लोगों की हालत ख़राब हो जाती है क्योंकि यही वह दुविधा है जहाँ विधार्थी को कुछ समझ नहीं आता और उसे इंजीनियरिंग मुश्किल नहीं नामुमकिन लगने लगती है l year back ही ऐसी चीज़ है जिस कारण कॉलेज का साल रिपीट होता है मतलब कि आपके बैच वाले अगर 4th year में है तो आप 3rd year में होगे और जब आप 4th year में जाओगे तब तक आपके साथी जॉब/बिज़नस/करियर में सफल हो चुके होंगे l

JEC Jabalpur Year Back कब लगती है

दोस्तों किसी भी विधार्थी की डायरेक्ट year back नहीं लगती बल्कि पहले उसकी semester back लगती है और यदि वह semester back के सीजन में भी पिछले पेपर क्लियर नहीं कर पाता फिर उसकी year back लग जाती है l

Example : यदि किसी विधार्थी ने 1st year क्लियर नहीं कर पाया और वह 3rd year में नहीं है तो उसकी सेमेस्टर back लग चुकी है l सेमेस्टर back के दौरान यदि कोई विधार्थी फिर से 1st year के पेपर देता है और अभी भी 1st year के Paper क्लियर नहीं कर पाएगा तो उसकी year back लग जाती है l

Back लगने से कैसे बचें

दोस्तों स्कूल में आप बिना फ़ैल हुए अगली कक्षा में पहुँच गए लेकिन कॉलेज में अच्छे-अच्छे विधार्थी की back लग जाती है l यदि आपके साथ ऐसा न हो तो आपको जान लेना चाहिए कि हम back लगने से खुद को कैसे बचा सकते हैं l आइये जानते हैं :

  1. Back लगने से बचना है तो सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है कि आप पिछले सेमेस्टर के पेपर को 1 या 2 ही attempt में पास कर लो, तीसरे attempt की नौबत ही ना आए
  2. यदि आप बार-बार पिछले सेमेस्टर का पेपर दे रहे हैं और क्लियर नहीं हो पा रहा है तो तीसरे attempt में जी-जान लगा दीजिए वरना इसके बाद सेमेस्टर back लगना पक्का है
  3. कोशिश करें कि 1st semester में सारे पेपर क्लियर रहे और 3rd सेमेस्टर तक एक भी विषय में back न लगे
  4. यदि आपको किसी विषय में समझ नहीं आ रहा है और पढाई बोरिंग लग रही है तो कम से कम आप ये करें कि
  5. कॉलेज हर रोज़ जाए
  6. प्रोफेसर से अच्छे ताल-मेल बनाए रखें
  7. Mid semester paper दोनों ज़रूर दें
  8. असाइनमेंट कम्पलीट ज़रूर करे
  9. प्रत्येक विषय में पास होना है तो कम से कम 10 क्वेश्चन की तैयारी अवश्य करें और टेंशन फ्री होकर ये 10 के 10 क्वेश्चन solve करें, पास होने की पूरी उम्मीद है

तो दोस्तों आज आपने जान लिया है कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सेमेस्टर back और year back कब लगती है और इसको लगाने से कैसे बचें l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आपकी back लग जाए इसकी नौबत नहीं आने देंगे l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment